Cibil Score Check by pan card : क्या आप भी अपना सिबिल स्कोर चेक करना चाहते है और समझ नहीं अ रहा की कैसे और कहाँ चेक करे तो ऐसे मे Paytm App आपके लिए एक अच्छा माध्यम हो सकता है | क्योंकि ये एप रिचार्ज, बिल पेमेंट, इन्श्योरेन्स, पेटीएम लोन देने के साथ – साथ सिबिल स्कोर चेक करने का फीचर भी देता है जो की फ्री होता है तो अगर आपको भी अपना सिबिल स्कोर चेक करना है तो आप आसानी से 1 मिनट मे कर सकते है कैसे करना है और पूरी जानकारी आज हम जानेंगे |
जब बात लोन की आती है तो सबसे पहले आपका सिबिल स्कोर जिसे हम क्रेडिट स्कोर भी कहते है देखा जाता है क्योंकि इससे आपका पुराना पिछला जितना रिकार्ड है उस हिसाब से आपको 300 से |
900 के बीच मे रेटिंग दी जाती है जितना जादा आपका सिबिल स्कोर अच्छा होगा यानि जादा होगा उतना ही अच्छा माना जाता है | लेकिन इसे चेक करने के लिए कई वेबसाईट आपसे पैसे चार्ज करते है | ऐसे मे जो मेथड आज हम जानेंगे वो फ्री होने के साथ – साथ सेक्योर भी है |
सिबिल स्कोर क्या होता है ?
सिबिल स्कोर जिसे हम क्रेडिट स्कोर भी कहते है यह एक प्रकार का पिछला कुछ समय का लोन/EMI का ट्रांजेक्शन रिकार्ड होता है | जिससे पता चलता है की जो व्यक्ति अभी लोन के लिए आवेदन कर रहा है उसने EMI / लोन सही समय पर चुकाया है के नहीं इत्यादि | साथ ही मे अच्छा सिबिल स्कोर होने से एक भरोसा बनता है और जादा संभावना होता है की लोन कम ब्याज पर मिल जाए |
CIBIL Score कैसे चेक करे | How To Check Cibil Score by Pan Card 2025
ऐसे तो कई सारे तरीके है सिबिल स्कोर को चेक करने के लेकिन वो सारे पैड तरीके है जिसमे आपको पैसे देना पड़ता है | लेकिन अभी हम बात करने वाले है ऐसे एक फ्री तरीके की जिससे आप अपना सिबिल स्कोर 1 मिनट मे चेक कर पाएंगे वो भी free मे :
1. सबसे पहले आपको अपना Paytm App खोलना है

2. इसके बाद थोड़ा नीचे आना है और Free Credit Score पर क्लिक करना है

3. या आप चाहे तो सर्च बार मे Credit Score लिखने पर भी अ जायगा |
4. इसके बाद आपसे अपका नाम पूछा जायगा अपना नाम लिख देना है |

5. और Proceed पर क्लिक कर देना है
6. अब आपसे आपका पेन कार्ड नंबर, जन्म तारीख, Gmail id पूछा जायगा सही सही भर देना है और Proceed पर क्लिक कर देना है
7. अब थोड़ा प्रोसेस होगा और आपका सिबिल स्कोर का डैश्बोर्ड आएगा, यहाँ पर आपका सिबिल स्कोर कितना है और कितना पॉइंट कम हुआ है या बढ़ा है सब लिखा होता है |
सिबिल स्कोर सवाल और जवाब (FAQs)
खुद का सिबिल स्कोर कैसे चेक करें?
खुद का सिबिल स्कोर आप फ्री मे पेटीएम एप के माध्यम से चेक कर सकते है इसके लिए आपको आपका पेन कार्ड की जरूरत पड़ेगी और free credit score पर क्लिक करके चेक कर सकते है |
नॉर्मल सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए?
वैसे तो जितना जादा सिबिल स्कोर आपका रहेगा उतना ही अच्छा है लेकिन नॉर्मल की बात करे 750 को नॉर्मल और इससे अधिक जितना भी होता है अच्छा माना जाता है |
अगर मेरा सिबिल स्कोर 600 है तो क्या मुझे लोन मिल सकता है?
600 सिबिल की बात करे तो सभी बैंक तो नहीं लेकिन हा कुछ NBFC है जहां से आपको लोन मिल सकता है | लेकिन जादा संभावना है की जादा ब्याज पर मिलेगा |
खराब सिविल को कैसे ठीक करें?
खराब सिबिल स्कोर को ठीक करने का सबसे आसान तरीका है EMI मे समान खरीदना और उसे सही समय पर चुका देना , ऐसे मे भी आपका सिबिल स्कोर बढ़त है |
फ्री में क्रेडिट स्कोर कैसे प्राप्त करें?
फ्री मे क्रेडिट स्कोर चेक आप पेटीएम के माध्यम से कर सकते है इसके लिए paytm के होम मे ही आपको Free Credit Score का ऑप्शन दिख जायगा उस पर क्लिक करके चेक कर सकते है |