ATM Form kaise bhare : क्या आपका भी ATM Card expire हो गया है ? टूट गया है , खो गया है या नया एटीएम कार्ड के लिए अप्लाइ करना चाहते है ? तो आपको ATM Form भरके अप्लाइ करना होता है कारण कोई भी क्यू न हो अगर आपको एक नया ATM कार्ड चाहिए तो आप एटीएम फॉर्म भर कर नए atm card (Debit Card) के लिए apply कर सकते है ओर कुछ ही दिनों मे एटीएम कार्ड बन कर आ जाएगा | कैसे आपको atm form को भरना है ओर कैसे अप्लाइ करना है और फॉर्म भरते समय किन किन बातों का ध्यान रखना है आज हम जानेंगे |
ATM का फॉर्म कैसे भरे ?
आज हम जानेंगे की किसी भी बैंक का एटीएम कार्ड के लिए अप्लाइ करने के लिए ATM Form कैसे भरे जैसे : SBI ATM form, Bank of India Atm Form, Union bank Atm Form, Punjab National Bank atm form, Bank of Baroda Atm form, Karnataka bank ATM form, Canara Bank atm form जानेंगे कैसे भरना है कैसे apply करना है एटीएम कार्ड के फॉर्म को आप कहाँ से डाउनलोड करना है ओर फॉर्म को भरते समय किन किन बातों का ध्यान रखना हैं |
ATM Form भरने की जरूरत कब पड़ती है ?
आज से कुछ महीने पहले मेरा atm card expire हो गया था और जैसे ही expire हुआ बन के नया आ गया लेकिन मेरा दूसरा Debit card जब expire हुआ था तो मुझे ATM Form भरने की जरूरत पड़ी थी | नीचे कुछ कारण बताया गया है जिसमे आपको एटीएम फॉर्म भर के ATM Card के लिए अप्लाइ करना पड़ता है :
- नया एटीएम कार्ड ( Debit Card ) मंगवाना हो तो आप atm का form भरके Apply कर सकते है
- अगर किसी करण से आपके atm card मे दरार आ गया है या टूट गया हो तो आप उस व्यक्त भी ATM Card Form भरके नया एटीएम कार्ड मंगा सकते हैं
- कई बार ऐसा भी होता है जब आपका एटीएम कार्ड का पिन दूसरे किसी को पता चल जाता है ऐसे मे आप अपने एटीएम कार्ड का पिन को बदल सकते है लेकिन अगर आपका एटीएम कार्ड चोरी हो जाए तो क्या करेंगे ? उसे सबसे पहले बंद ( ATM card Block) करेंगे और उसके बाद नए atm card apply कर सकते हैं ओर कुछ ही दिन मे बन के आपके पास आ जाएगा |
ATM Form को भरते वक्त आवश्यक जानकारी :
- नाम ( फॉर्म पूरा नाम लिखे जो आपके Passbook ओर बैंक अकाउंट मे है )
- जन्म तिथि
- Aadhar Card / Pan Card / बिजली का बिल / रासन कार्ड / Driving License / Voter Id Card ( इनमे से कोई भी 2 दस्तावेज पहचान पत्र और address proof के लिए और बैंक पर भी निर्भर करता है वो इनमे से क्या मांगते है proof मे ओर क्या नहीं )
- अकाउंट नंबर
- पासपोर्ट साइज़ फोटो ( ध्यान रखे की फोटो जड़ पुरानी न हो 1-2 महीने पुराना भी चलेगा या सबसे अच्छा रहेगा नया खिचवाया हुआ
- और बाकी इनफार्मेशन को ध्यानपूर्वक भरे जैसे जैसे बताया गया है |
ATM फॉर्म कैसे भरा जाता है किसी भी बैंक का
नीचे SBI, Union, BOB, BOI, PNB का एटीएम फॉर्म कैसे भरना है बताया गया है तो जी भी बैंक मे खाता है ओर एटीएम कार्ड के लिए अप्लाइ करना चाहते है पूरा process बताया गया है उसे फॉलो करे और आपका एटीएम कार्ड बन कर आ जाएगा |
SBI ATM Form kaise bhare 2023
क्या आप का भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मे अकाउंट है और ATM Card के लिए अप्लाइ करना चाहते है तो नीचे स्टेप्स बताया गया है इसे फॉलो करे और फॉर्म को भरते समय किन किन बातों का ध्यान रखना है वो भी ध्यान रखे :
1. यहाँ पर आपको सही का नीसान लगाना है ( ✔) तीनों मे से एक ऑप्शन पर जैसे
- अगर आपको नया Atm / Debit Card मंगवाना बनाना है तो “New” पर टिक लगाए |
- अगर आपका ATM Card Expire हो गया है ओर नया मांगना है तो “Renew” पर टिक करे
- और अगर आपको अपने एटीएम कार्ड को रिप्लेस करना है तो “Replace” पर टिक करे |
2. इसमे आपको अपना नाम लिखना है ध्यान रखे की वही नाम लिखे जो आपके बैंक अकाउंट और passbook मे है , और अगर आपके नाम के साथ kumar, या कोई भी टाइटल साथ मे लिखते है तो नाम के बाद एक डब्बे को खाली छोड़ के फिर लिखे जैसे :
R | A | J | S | H | A | R | M | A |
3. इन कॉलम मे आपको अपना नाम लिखना जो आप एटीएम कार्ड के ऊपर लिखना चाहते है मे राय दूंगा वही पूरा नाम लिखे जो आपके passbook ओर बैंक अकाउंट मे लिखा है
4. यह आपको अपना पता लिखना है ध्यान रखे की इसी address/ पते पर आपका एटीएम कार्ड आएगा तो सही लिखे और जो आप address proof डाक्यमेन्ट मे जो लिखा है वही लिखे |
Town/City : मे आप जिस शहर / गाँव मे रहते है वो लिखना है
State : मे आप जिस राज्य मे रहते है वो लिखना है
Mobile : यह आपको अपना फोन नंबर लिखना है
Pin : यहाँ आपको वहाँ का पिन कोड लिखना है जैसे अगर आप दिल्ली मे रहते है तो दिल्ली मे जहा रहते होंगे वहाँ का पिन कोड होगा जैसे गोविंद पूरी : 110019
Gmail : इसमे अगर आपने जीमेल अकाउंट बना रखा है तो आप यह अपना gmail लिख सकते हैं |
5. यहाँ आपको अपना अकाउंट कौनसा है वो बताना है जैसे saving अकाउंट है तो Saving पर ( ✔ ) टिक कर देना है |
6. इसमे आपको पुरुष ( male) या महिला ( woman) जो भी है उस पर ( ✔ ) टिक कर देना है |
7. इसमे आपको अपना जन्म तिथि लिखना है ध्यान रखे वही लिखे जो आपके आधार कार्ड, पेन कार्ड मे है |
8. यहाँ आपको अपना अकाउंट नंबर लिखना है जिस भी अकाउंट के लिए आप एटीएम कार्ड मँगवा रहे है |
9. इसमे आपको जिस प्रकार का एटीएम कार्ड चाहिए सेलेक्ट करे जैसे MasterCard चाहिए तो Mastercard पर ( ✔ ) टिक कर देना है |
10. यहाँ आपको अपना हस्ताक्षर / Signature करना है वही करे जो आपने अकाउंट बनाते व्यक्त किया था और जो आपके बैंक मे है |
11. इसमे आपको वो place लिखना है जहा से आप अपने ATM Form को भर रहे है जैसे : New Delhi
12. इन बॉक्स मे आपको वो तारीख लिखनी है जिस तारीख को आप इस ATM Form को अपने बैंक ब्रांच मे जमा करने जा रहे है मतलब जिस दिन आप फॉर्म को जमा कर रहे है |
इसके साथ आपको अपना Pan Card, Aadhar Card की फोटोकापी करके फॉर्म के साथ जमा करना है |
Canara Bank ATM Form kaise bhare 2023
Canara बैंक का ATM कार्ड फॉर्म को भरने की जरूरत आपको तब पड़ती है जब आपका ATM Card Expire होता है औटर बन कर नहीं आता , या टूट जाए , या खो जाए , कारण कोई भी क्यू न हो अगर आपको नया एटीएम कार्ड मंगवाना है तो आप अनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से बनवा और मँगवा सकते हैं | ऑफलाइन आप atm form को fill up करके अप्लाइ कर सकते है जो नीचे विडिओ मे बताया गया है |
Union Bank ATM Form कैसे भरे 2023
अगर आपका भी यूनियन बैंक मे अकाउंट है और ATM फॉर्म भरके नया एटीएम कार्ड के लिए अप्लाइ करना चाहते है तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करे और फॉर्म को पूरा भरके जो भी आपने document चुना है जैसे पेन कार्ड, आधार कार्ड इत्यादि फॉर्म के साथ ही सबमिट करे |
Bank of Baroda ATM Form कैसे भरे 2023
क्या आपका भी BOB ( बैंक ऑफ बरोदा ) बैंक मे अकाउंट है और नए एटीएम कार्ड के लिए apply करना चाहते है कारण कोई भी हो आपका ATM Card टूट गया हो, या खो गया हो, या चोरी हो गया हो तो आपको जैसे नीचे बताया गया है वैसे ही फॉर्म भरके अपने बैंक के ब्रांच मे जाकर सबमिट कर दे ओर कुछ दिन बाद आपका ATM Card बन के आ जाएगा |
Bank of India ATM Form kaise bhare 2023
ATM Form kaise bhare बैंक ऑफ इंडिया का ये सवाल आपको भी आया होगा क्युकी छोटी सी भी गलती और आपका एटीएम फॉर्म Reject हो जाएगा इसलिए जब भी बैंक का फॉर्म भरे तो सबका ध्यान रखे नीचे बताया गया है की atm card form को भरना कैसे है ओर किन किन बातों का ध्यान रखना है एटीएम कार्ड के फॉर्म को भरते समय और कैसे आपको फॉर्म को जमा करना है अपने बैंक के ब्रांच मे |
Karnataka बैंक का ATM Form कैसे भरे 2023
क्या आपका भी कर्नाटक बैंक मे अकाउंट है और ATM card ka form कैसे भरे जानना चाहते है तो जो स्टेप्स नीचे बताया गया है उसे फॉलो करे ओर किन बातों का ध्यान रखना है उसका भी ध्यान रखे
उमीद करता हु आपको समझ आ गया होगा की की Atm form kaise bharte है और किन किन बातों का ध्यान रखना है एटीएम का फॉर्म भरते समय | और कुछ समझ न आया हो तो आप नीचे comment box मे पुछ सकते हैं |