क्या आपका भी ATM card चोरी हो गया है ? ( atm card chori hone par kya kare ) क्या आपका एटीएम कार्ड गिर गया है, क्या आपका ATM Card किसी कारण से टूट गया है या किसी ने चुरा लिया है और आपको समझ नहीं अ रहा की क्या करे तो आप सही जगह पर आये है आज हम जानेंगे की अगर ATM card चोरी हो जाये ( atm card chori ho jaye to kya kare ), टूट जाये, गिर जाये, या खो जाये रतो क्या करे | ये ध्यान रखे नीचे जो बताया गया है वही तरीका इन सब सिचुएशन में करना है तो चलिए जानते है |
ATM card चोरी हो जाए तो क्या करें ?
अगर आपका ATM कार्ड चोरी हो गया है तो उसके लिए आपको तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए | क्योंकि ATM कार्ड आपके बैंकिंग अकाउंट से जुड़ा हुआ एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ होता है | कई बार हमारा पर्स (wallet) चोरी हो जाता है | जिसमें हमारे पैसों के साथ-साथ बहुत से ज़रूरी दस्तावेज़ भी रखे होते हैं जैसे की कुछ हमारे पहचान पात्र, कुछ ज़रूरी बैंकिंग कार्ड जैसे क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड (ATM कार्ड) इत्यादि |
तो इस प्रकार से भी हमारा ATM कार्ड चोरी कहलाया जाएगा | क्योंकि गलत हाथों में आपके कार्ड का पहुँच जाना, गलत तरीके या गलत इस्तेमाल के लिए किया जा सकता है | तो ऐसे में आपकी एक छोटी सी लापरवाही के कारण आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है | क्योंकि आजकल ऑनलाइन कैशबैक और अन्य लालच या किसी तरह के बहकावे में आने के कारण भी, और बढ़ते धोखा-धड़ी के मामलों को लेकर भी आपको थोड़ा सावधान और सतर्क रहना होगा |
एटीएम-कम-डेबिट कार्ड जैसा कोई ज़रूरी कार्ड चोरी हो जाना कोई छोटी या आम बात तो नहीं है ! उसके लिए आपको कोई न कोई ज़रूरी कदम तो ज़रूर उठाना चाहिए | आज हम इसी टॉपिक के बारे में बात करेंगे की अगर आपका ATM कार्ड चोरी हो जाए तो उस परिस्थिति में आपको कौन-कौन सी ज़रूरी बातों का ध्यान रखना है | और साथ ही में तुरंत आपको क्या करना चाहिए | तो चलिए एक नज़र डालते हैं नीचे बताई गई कुछ बातों पर |
ATM कार्ड चोरी हो जाने पर नीचे बताए गए बिन्दुओं का ख़ास ध्यान रखें –
- सबसे पहला काम जो आपको तुरंत करना चाहिए वह है की आपको अपना ATM कार्ड ब्लॉक या बंद करना होगा या करवाना होगा |
- ब्लॉक करने से आपको यह फ़ायदा होगा की आपके ATM कार्ड का कोई गलत इस्तेमाल नहीं कर पाएगा |
- ATM कार्ड ब्लॉक करने के लिए आप अपने बैंक की ब्रांच विजिट कर सकते हैं |
- या आप ऑनलाइन तरीके जैसे की sms और मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से भी ब्लॉक कर सकते हैं |
- या आप बैंक के कस्टमर केयर सपोर्ट पर कॉल करके भी अपने ATM कार्ड को ब्लॉक करवा सकते हैं |
एक बार आपको यह यकीन हो जाए की आपका ATM कार्ड ब्लॉक हो चूका है | तो अब आप अगले स्टेप की ओर बढ़ सकते हैं, जैसे –
ATM कार्ड ब्लॉक होने के बाद, निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें –
- अब आप एक नए ATM कार्ड के लिए आवेदन (apply) कर सकते हैं |
- नए ATM कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आपको एक एप्लीकेशन और साथ में एक “नए ATM कार्ड के लिए फॉर्म” भरकर बैंक में जमा करना होगा |
- एप्लीकेशन लिखते दौरान आप अपने पुराने ATM कार्ड के बारे में ज़रूर बताएँ और साथ ही में नाम, मोबाइल नंबर, और अपना बैंक अकाउंट नंबर भी लिखें |
- बैंक में नए ATM के लिए आवेदन फॉर्म और एक एप्लीकेशन जमा करने के बाद, आपको बैंक की तरफ़ से नया ATM कार्ड दे दिया जाएगा |
नोट : नए ATM कार्ड अप्लाई करने के लिए आपको अपने बैंक की ब्रांच में विजिट करना ही होगा | और बैंक जाते वक़्त साथ में आप अपने कुछ ज़रूरी दस्तावेज़ जैसे की आधार कार्ड, पैन कार्ड, और 3 से 5 पाँच पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ भी रख लें |
तो उमीद करता हूँ की, ऊपर बताए गए कुछ तरीकों से आप यह जान चुकें होंगे की आपके ATM कार्ड चोरी हो जाने पर आपको अब क्या करना होगा !