LoanTap Loan apply : आए दिन मार्केट में नए नए Loan app आते है लेकिन क्या वो सच में लोन देते है कैसे पता करे की कौनसा आप trusted है RBI Registered है कौनसा सा app नहीं ?
कौनसा loan app fake है और कौनसा loan app real ये जानना बहुत जरुरी है अगर आप लोन लेना चाहते है तो क्युकी लोन कोई छोटी चीज नहीं है उसे चुकाना भी पड़ता है वो भी interest rate के साथ तो जब भी किसी लोन app से लोन लेते है तो पूरी तरह से उसके बारे में आपको पता होना चाहिए
LoanTap loan app से लोन कैसे मिलेगा ?
आज हम आपको एक ऐसे लोन एप के बारे में बताने वाले है जो RBI approved है जिसका नाम है LoanTap – personal loan app जिसके बारे में पूरी जानकारी जानेंगे की कितना लोन देता है ? और कितने interest rate पर आपको लोन देता है ? क्या क्या डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है कितना Processing fee लेता है और सभी जानकारी |
LoanTap app क्या है ? ( What is loanTap in hindi )
यह एक तरह का app है जो आपको 10 लाख तक पर्सनल लोन देने की सुविधा देता है बहुत ही आसान तरीके से कोई व्यक्ति LoanTap app के माध्यम से लोन ले सकता है LoanTap आपको फ़ास्ट, फ्लेक्सिबल और फ्रेंडली तरीके से लोन देता है | यानि की फ़ास्ट तरीके से आपके बैंक अकाउंट में लोन अमाउंट जमा कर दिया जाता है, फ्लेक्सिबल तरीके से आपको Loan Repayment का option मिल जाता है, और फ्रेंडली तरीके से आपको लोन EMI का भी ऑप्शन दिया जाता है जो की आपकी जेब पर इतना जोर नहीं डालता है |
ये भी पढ़े >> Cashe loan app से लोन कैसे लोन ले ?
LoanTap की विशेषताएँ और फायदें क्या हैं ?
लोन | 25 हजार से लेकर 10 लाख तक |
ब्याज दर (Interest rate ) | 18% से 30% साल में |
प्रोसेसिंग फीस | 2% + टैक्स ( Applicable tax ) |
लोन चुकाने की अवधि | 3 महीने से 60 महीने तक |
लोन लेने के लिए आयु | 21 से 60 साल के बिच उम्र होनी चाहिए |
ऑनलाइन प्रोसेस | घर बैठे और digital माध्यम से लोन मिलता है |
instant लोन | 24 घंटे के अन्दर आपको लोन मिला जाता है |
LoanTap Personal Loan लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज?
आप loantap app से लोन लेना चाहते है तो आपको कुछ दस्तावेजो की जरुरत पड़ेगी क्युकी आप भी जानते है कोई भी लोन आप क्यों न ले रहे हो हर जगह आपसे प्रूफ जरुर माँगा जाता है तभी तो आपको वो लोन देंगे इसलिए जो भी document आप दे सही दे ताकि आपको लोन लेने में कोई दिक्कत न हो वो डॉक्यूमेंट है :
1. पहचान प्रमाण पत्र | पैन कार्ड |
2. एड्रेस प्रमाण ( Address proof ) | आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पहचान पत्र, राशन कार्ड, गैस बिल, इलेक्ट्रिसिटी बिल, बैंक स्टेटमेंट, रेंटल अग्रीमेंट |
3. signature प्रूफ | पासपोर्ट और पैन कार्ड |
4. आय प्रमाण | 3 महीने की salary slip + बैंक स्टेटमेंट |
LoanTap कितने Interest rate पर लोन देता है ?
LoanTap loan app आपको 18% से 30% प्रति वर्ष ब्याजपर 10 लाख तक लोना देता है
यानि की लोन अमाउंट के साथ आपको ब्याज भी चुकाना होता है
लेकिन आपको लोन के लिए कितना इंटरेस्ट रेट चुकाना होगा या कितने इंटरेस्ट रेट पर आपको लोन मिलेगा यह बहुत से चीजों पर निर्भर करता है, जैसे की आप कितने लोन के लिए अप्लाई कर रहें हैं, आपका सिबिल स्कोर कितना है, आपके दस्तावेज़ वेरिफिकेशन, लोन चुकाने का अवधि, आपकी इनकम कितनी है, इत्यादि इन सभी को देखते हुए आपको लोन मिलता है और आपका लोन एप्लीकेशन approved है |
loantap आप से लोन के लिए आवेदन करते वक़्त इंटरेस्ट रेट के साथ-साथ 2% Processing Fee और साथ में कुछ अन्य टैक्स चार्ज भी वसूलता है जिसे आपको एक बार भुगतान करना होता है |
Zero Foreclosure charges – LoanTap आप से पहले 6 महीने की लोन रीपेमेंट के बाद कोई भी Foreclosure charges नहीं वसूलता है | यानि की लिए हुए लोन की 6 महीनों की repayment के बाद आपसे कोई भी चार्ज नहीं लिया जाता है |
Interest rate : ( 18% से 30% ) प्रति वर्ष
Tenure : 3 महीने से लेकर 60 मिहने तक
Processing fee : 2% + दुसरे चार्ज (tax)
LoanTap के द्वारा दिए जाने वाले लोन –
LoanTap कई सारे लोन की सुविधा भी देता है जो की हर व्यक्ति की ज़रूरत को ध्यान में रखते हुए पूरा करने की कोशिश करता है | LoanTap लोन app के माध्यम से आप कई तरह की ज़रूरतों के मुताबिक लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं जैसे :
- पर्सनल लोन
- हाउस ओनर लोन
- वेडिंग लोन
- Two – wheeler लोन
- मेडिकल लोन
- प्रीमियम बाइक लोन
- हॉलिडे लोन
- EMI फ्री लोन
- Rental deposit लोन
- क्रेडिट कार्ड टेकओवर लोन
- MSME लोन
- वोर्किंग कैपिटल लोन
- इलेक्ट्रिक two-wheeler लोन
LoanTap लोन के लिए क्या Eligibility Criteria है ?
LoanTap app से लोन के लिए अप्लाई करते वक़्त आपको कुछ बेसिक Eligibility Criteria को पूरा करना होता है यहाँ नीचे बताए गए कुछ बेसिक से eligibility criteria है
1. नागरिकता | आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए |
2. आयु | 21 वर्ष या उससे ज़्यादा होनी चाहिए |
3. सैलरी | कम से कम 30 हज़ार रुपए होनी चाहिए |
LoanTap loan app से लोन के लिए कैसे Apply करें ?
- सबसे पहले playstore से cashe instant personal loan app को install करे
- अपनी कुछ बेसिक डिटेल्स देते हुए लोन के एप्लीकेशन फॉर्म को भरें |
- अब आप अपने कुछ दस्तावेज़ जैसे की पैन कार्ड, आधार कार्ड, इनकम प्रूफ, सैलरी बैंक स्टेटमेंट आदि दस्तावेज़ अपलोड करें |
- ज़रूरत के सभी दस्तावेज़ अपलोड करने के बाद, आपको LoanTap के द्वारा आपके सभी Details और Document के Verify होने का इंतज़ार करना होगा |
- सभी दस्तावेजों का सही से verification होने के बाद आपके बैंक अकाउंट में 24 से 36 घंटों के अन्दर लोन की राशि क्रेडिट कर दी जाएगी |