flipkart axis bank credit card एक प्रकार का को-ब्रांडेड (co-branded) क्रेडिट कार्ड है | Axis बैंक ने Flipkart के साथ मिलकर या यूँ कहें Flipkart ने Axis बैंक के साथ मिलकर “Flipkart Axis bank credit card” को 2019 में लौंच (launch) किया था | जो आज भी मार्किट में बहुत से टॉप / बेहतरीन क्रेडिट की गिनती में गिना जाता है |
जो लोग आज के समय में Flipkart इ-कॉमर्स (E-Commerce) कंपनी यानि की Flipkart एप्लीकेशन या वेबसाइट से ज़्यादातर और अक्सर शोपिंग करते हैं, तो उन लोगों के लिए Flipkart Axis बैंक क्रेडिट कार्ड बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है | क्योंकि अगर आप Flipkart Axis बैंक क्रेडिट का इस्तेमाल करते हुए Flipkart के ऐप या वेबसाइट से शोपिंग करते हैं तो आपको क्रेडिट कार्ड पर काफी अच्छा कैशबैक देखनो को मिलते हैं |
आज हम इस पोस्ट में यही जानेंगे की Flipkart Axis बैंक क्रेडिट कार्ड के क्या फीचर (features) और फायदें (benefits) हैं | तो चलिए क्रेडिट के बारे अच्छे से जान लेते हैं |
Flipkart Axis Bank Credit Card के Cashback और Benifit
Flipkart Axis बैंक क्रेडिट कार्ड का मुख्य फीचर और फायदे के तौर पर ख़ास बात यही है की आपको इस क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर असीमित / बेहद कैशबैक मिलता है | फिर चाहे वह आपकी कोई भी पसंद की श्रेणी (category) ही क्यों न हो, जैसे की मोनोरंजन, ट्रेवल, लाइफस्टाइल (lifestyle), शोपिंग आदि | इन सब केटेगरी (category) पर आपको बहुत अच्छा कैशबैक मिल जाता है | यहाँ नीचे बताए गए कुछ मुख्य फीचर और फायदें –
- Flipkart और Myntra पर 5% कैशबैक – अगर आप Flipkart Axis बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हुए Flipkart और Myntra से शोपिंग करते हैं तो आपको 5% का कैशबैक दिया जाता है |
- पसंदीदा मर्चेंट (Preferred merchants) पर 4% कैशबैक – पसंदीदा मर्चेंट यानि की Flipkart Axis बैंक क्रेडिट के कुछ पहले से ही मर्चेंट पार्टनर्स (partners) मौजूद हैं | जैसे की Cleartrip, PVR, curefit, swiggy, TATA Play, Uber, अगर आप Flipkart Axis बैंक क्रेडिट का उपयोग करते हुए इन मर्चेंट पार्टनर्स का इस्तेमाल करते हैं तो, आपको 4% का कैशबैक दिया जाता है |
- अन्य ट्रांजैक्शन पर 1.5% कैशबैक – Flipkart Axis बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हुए अगर आप ऑफलाइन या ऑनलाइन किसी प्रकार के अन्य खर्चे करते हैं तो उस पर आपको 1.5% का कैशबैक दिया जाता है |
- एअरपोर्ट लाउन्ज एक्सेस (Airport Lounge Access) – Flipkart Axis बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ आपको 4 कोमपलीमेनटरी (complimentary) एअरपोर्ट लाउन्ज विजिट करने की सुविधा का लाभ भी मिलता है |
Welcome Benefit – Flipkart या Axis बैंक अपने नए कस्टमर्स को जो इस क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं, उनके लिए एक वेलकम बेनिफिट देता है | इस वेलकम बेनिफिट में आपको 1100/- रुपए अमाउंट का फायदा दिया जाता है | लेकिन अगर आप सोच रहें हैं की यह 1100/- रुपए आपके अकाउंट में सीधा ट्रान्सफर किए जाते हैं तो आप बिलकुल गलत सोच रहें | क्योंकि, दरअसल, Flipkart / Axis बैंक ने इन 1100/- रुपए वेलकम बेनिफिट को 3 – हिस्सों में बाँटा है |
जो की कुछ इस प्रकार हैं – पहला, 500/- रुपए का आपको एक Flipkart वाउचर (voucher) दिया जाता है | जो की आपको तब दिया जाएगा जब आप Flipkart Axis बैंक क्रेडिट कार्ड का पहली बार इस्तेमाल करते हुए कोई ट्रांजैक्शन करोगे |
दूसरा 500/- रुपए का आपको Myntra पर कैशबैक दिया जाता है | जो की आपको तब दिया जाएगा जब आप पहली बार Flipkart Axis bank credit card का इस्तेमाल करते हुए Myntra से कोई शोपिंग करेंगे |
और तीसरा, आपको इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हुए Swiggy पर पहला आर्डर करने पर 100/- रुपए का डिस्काउंट (discount) दिया जाएगा | तो कुछ इस तरह, 500+500+100 मिलाकर 1100/- रुपए का वेलकम बेनिफिट दिया जाता है |
Flipkart Axis Bank Credit Card – Fee and Charges
Flipkart Axis बैंक क्रेडिट के साथ जहाँ आपको कैशबैक देखने को मिलते हैं | तो वहीं आपको इस कार्ड के लिए कुछ फीस और कुछ अन्य शुल्क (charges) भी पैय (Pay) करने पड़ते हैं | क्रेडिट कार्ड पर लगने वाले कुछ मुख्य तौर पर फीस और चर्जिस, यहाँ नीचे दिए गए हैं –
- क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करते वक़्त आपको 500/- रुपए की जोइनिंग फीस (joining fee) देनी होती है |
- दुसरे साल के लिए आपको 500/- रुपए की, एक प्रकार से एनुअल (annual) चार्ज के तौर पर फीस देनी होती है | यानि की पहले साल जोइनिंग फीस देने के बाद आपको हर अगले साल 500/- रुपए की फीस, वार्षिक (annual) चार्ज के रूप में देनी होगी |
- आपके कार्ड पर लगने वाले वार्षिक चार्ज से आप छुटकारा पा सकते हैं | अगर आप एक साल में 2 लाख रुपए से ज़्यादा की ट्रांजैक्शन करते हैं, तो फिर आपको वार्षिक चार्ज (annual charge) नहीं देना पड़ेगा |
- कैश निकालने की फीस (cash withdrawal fees) – अगर आप अपने Flipkart Axis बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हुए उससे कैश (cash) निकालते हैं | यानि की कैश विदड्रा (cash withdraw) करते हैं तो आपको निकाले गए अमाउंट का 2.5% फीस के तौर पर भुगतान करना होगा | और आप कम से कम 500/- रुपए कैश, कार्ड से निकाल सकते हैं | उससे कम आप नहीं निकाल सकते |
- ओवर लिमिट पेनल्टी (over limit penalty) – ओवर लिमिट अमाउंट का 2.5% फीस के तौर पर आपको चार्ज देना होगा |
- लेट फीस पेमेंट (late fees payment) – अगर आप किसी वजह से अपनी कार्ड की पेमेंट सही समय पर नहीं कर पाए तो उसके लिए भी आपको लेट फीस पेमेंट नाम से चार्ज देना होगा | यहाँ नीचे बताए गए चार्ज के मुताबिक आपको लेट पेमेंट चार्ज का भुगतान करना होगा –
- अगर आपकी 500 रुपए से भी कम की बची हुई पेमेंट (Payment Due) है तो उसके लिए आपको कोई शुल्क (charge) नहीं देना |
- अगर आपकी बची हुई टोटल पेमेंट 501 रुपए से लेकर 5,000 रुपए के बीच में है तो आपको 500 रुपए का पेनल्टी चार्ज देना होगा |
- अगर आपकी बची हुई टोटल पेमेंट 5,001 रुपए से लेकर 10,000 रुपए के बीच में है तो आपको 750 रुपए की पेनल्टी चार्ज देना होगा |
- अगर आपकी बची हुई टोटल पेमेंट 10,000 रुपए से ज़्यादा है तो आपको 1200 रुपए की पेनल्टी चार्ज देना होगा |
Flipkart Axis बैंक क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने के लिए क्या Eligibility है ?
Flipkart Axis Bank Credit card को अप्लाई करने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया (Eligibility Criteria) यहाँ नीचे दिए गए हैं –
- जो व्यक्ति Flipkart Axis Bank Credit Card के लिए अप्लाई कर रहा है, तो उस व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष से लेकर 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए |
- आप एक सैलरी पाने वाले व्यक्ति (salaried person) होने चाहिए या खुद कमाने (self employed person) वाले व्यक्ति |
- अगर आप एक सैलरी पाने वाले व्यक्ति हैं तो आपकी सैलरी कम से कम 15,000/- होनी चाहिए |
- अगर आप खुद कमाने वाले व्यक्ति हैं तो आपकी इनकम कम से कम 30,000/- होनी चाहिए |
Flipkart Axis बैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों (Documents Required)
Flipkart Axis bank credit card अप्लाई करने के लिए यहाँ नीचे दिए गए दस्तावेजों की ज़रूरत पड़ती है-
- पैन कार्ड (Pan Card) या फॉर्म 60 (Form 60)
- अगर आप एक salaried person हैं तो, आपके पास latest Payslip यानि की सबसे हाल ही की सैलरी स्लिप या Form 16, इनकम प्रूफ (Income Proof) के तौर पर होना चाहिए |
- अगर आप खुद कमाने वाले व्यक्ति हैं (self employed) तो, आपके पास पिछले 3 से 6 महीनों की IT Return की कॉपी, इनकम प्रूफ (income proof) के तौर पर होनी चाहिए |
- कलर फोटोग्राफ (Colour Photograph)
घर के पते के प्रूफ (address proof)- के लिए आपके पास नीचे बताए गए दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज़ होना चाहिए |
- पासपोर्ट (Passport)
- लैंडलाइन टेलीफोन बिल (Landline Telephone Bill)
- बिजली बिल (Electricity Bill)
- राशन कार्ड (Ration Card)
पहचान के लिए प्रूफ (Identity Proof) – के लिए आपके पास नीचे बताए गए दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज़ होना चाहिए |
- आधार कार्ड (Aadhaar Card)
- पैन कार्ड (Pan Card)
- पासपोर्ट (Passport)
- ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)