money view loan interest rate : कई सारे सवाल आपके दिमाग मे भी आए होंगे जब आपने Money View personal loan लेने की सोची होगी | पिछले पोस्ट मे पहले हमने जाना Money View Loan Interest के बारे मे फिर हमने जाना Money view loan kaise le ओर आज हम जानेंगे उन सभी सवाल के जवाब जो आपने पूछा है |
Money view Personal loan सवाल और जवाब
1. Money view personal loan के लिए अप्लाई करने के क्या तरीके हैं ?
Money view से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करने के आपके पास दो तरीके मौजूद हैं | पहले तरीके में आप “Moneyview App” से पर्सनल लोन के अप्लाई कर सकते हैं | और दुसरे तरीके में आप ऑनलाइन Moneyview की ऑफिसियल वेबसाइट से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं |
2. Money view कितना लोन अमाउंट देता है ?
Moneyview अपने कस्टमर्स को कम से कम 5 हज़ार रुपए से लेकर ज़्यादा से ज़्यादा 5 लाख रुपए तक का लोन अमाउंट ऑफर करता है | लेकिन किसी कस्टमर को कितना लोन अमाउंट मिलेगा यह उस व्यक्ति के एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया (Eligibility Criteria) यानि वह व्यक्ति लोन के लिए कितना योग्य है, इस बात पर निर्भर करता है | हाँ, आपको 5,000 से 5,00,000 के बीच में लोन राशि दी जाएगी |
इसे भी पढे >> Money View कितने ब्याज ( Interest Rate) पर लोन देता है 2023 ?
3. Money View Loan Application, Eligibility और Criteria ?
Money view से लोन लेने के लिए आपको कुछ बेसिक (basic) सी ज़रूरतों को पूरा करना होगा | यानि की आपकी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया कुछ नीचे बताई गई बिन्दुओं पर आधारित है जैसे की –
- लोन के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति की उम्र 21 वर्ष से लेकर 57 वर्ष के बीच में होनी चाहिए |
- आप सैलरी पाने वाले व्यक्ति (Salaried person) या खुदका कोई व्यापर करने वाले व्यक्ति (Self Employed person) होने चाहिएँ |
- अगर आप एक सैलरी पाने वाले व्यक्ति हैं तो आपकी सैलरी कम से कम 13,500 रुपए होनी चाहिए |
- अगर आप खुद से कमाने वाले व्यक्ति हैं तो आपकी इनकम (income) कम से कम 15,000 रुपए होनी चाहिए |
- बताई गई यह सैलरी आपके रहने की जगह पर भी निर्भर करती है | जैसे की यदि आप किसी मेट्रो शहर जैसे की मुंबई, दिल्ली NCR में रहते हैं तो यह सैलरी की एलिजिबिलिटी (eligibility) बदल जाती है |
- जो व्यक्ति पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर रहा है तो उस व्यक्ति की इनकम सीधा उसके बैंक अकाउंट में क्रेडिट (जमा) होनी चाहिए |
- लोन के लिए अप्लाई करने वाले व्यक्ति का सिबिल स्कोर कम से कम 600 का होना चाहिए |
4. लोन चुकाने का कितना समय मिलता है ? (Loan repayment tenure)
Moneyview से आपके द्वारा ली गई लोन राशि को चुकाने के लिए एक बहुत ही अच्छी समय सीमा की सुविधा आपको दी जाती है | आप अपनी एलिजिबिलिटी के मुताबिक लोन चुकाने के लिए 3 महीनों से लेकर 60 महीनों के बीच की अवधि का समय चुन सकते हैं |
5. मुझे मेरी सैलरी कैश (cash) में मिलती है क्या मुझे Money View loan मिलेगा ?
फ़िलहाल नहीं, यदि आपको, आपकी सैलरी कैश में दी जाती है तो Moneyview आपको लोन नहीं देता है | अगर आपको, आपकी सैलरी या इनकम सीधा आपके बैंक अकाउंट में भेजी / क्रेडिट की जाती है तो आप लोन, के आवेदन के लिए योग्य हैं |
6. क्या मुझे लोन अप्लाई करने के लिए किसी प्रकार की सिक्यूरिटी (security) या कोलैटरल (collateral) या कोई गारंटर (guarantors) देने की ज़रूरत पड़ती है ?
Moneyview से लोन अप्लाई करने का पूरा प्रोसेस ऑनलाइन और बहुत ही आसान है | और Moneyview से लोन अप्लाई करने के दौरान आपको किसी भी प्रकार की सिक्यूरिटी या कोलैटरल या गारंटर देने की ज़रूरत नहीं होती है |
7. कितने समय में Money view loan मिल जाता है ?
Moneyview यह पूरी कोशिश करता है की लोन स्वीकार (approved) होने के बाद कस्टमर को 24 घंटों के अन्दर लोन राशि सीधा उनके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जाए | या हम कह सकते हैं की पूरी कोशिश के साथ लोन अमाउंट कस्टमर के बैंक अकाउंट में 24 घंटो में क्रेडिट कर दिया जाता है |
8. मैं लोन राशि को एक ही बारी में चुकाना चाहता हूँ / चाहती हूँ, तो क्या यह मुमकिन है ?
हाँ, अगर आपने लोन अमाउंट के मुताबिक लोन की कम से कम EMI को पहले ही भुगतान (pay) कर दिया है तो आप लोन को बंद कर सकते हैं | यानि की लोन के बचे हुए बाकि अमाउंट को आप एक ही बारी में चुका सकते हैं | उसके लिए आपको Moneyview के कस्टमर केयर सपोर्ट से संपर्क करना होगा और वह आपको लोन बंद कराने में आपकी मदद करेंगे |
9. क्या होगा अगर मैं लोन की EMI को समय पर नहीं चुकापाऊं ?
हर महीने की 5 तारीख को आपके लोन अमाउंट की EMI खुद आपके अकाउंट से कट (debit) जाती हैं | यदि आपके अकाउंट में इतने पैसे नहीं हैं की लोन EMI का भुगतान हो सके, तो इसके लिए Moneyview आपको 3 दिनों का अतिरिक्त समय और देता है, ताकि आप बिना लेट चार्ज (late charge) के लोन की EMI को app (ऐप) के माध्यम से चुका सकें |
अगर आप 3 दिनों के अतिरिक्त समय के बाद भी EMI को नहीं चुकाते हैं या चुकाने में असमर्थ हैं तो “चेक बाउंस चार्ज” और “लेट पेमेंट चार्ज” को अलग से भुगतान करना होगा | इसके लिए 500 रुपए का चेक बाउंस चार्ज और 10 रुपए प्रति दिन के हिसाब से लेट पेमेंट चार्ज का भुगतान करना होगा | और यह लेट पेमेंट चार्ज तब तक जुड़ता रहेगा जब तक आप उस महीने की EMI की पेमेंट को पूरा नहीं भर देते |