sbi cashback credit card review : बहुत से बैंक अपने-अपने बैंक्स के नए क्रेडिट कार्ड लौंच करते रहते हैं | ठीक इसी प्रकार SBI बैंक ने भी हाल ही में मार्किट में अपना एक नया क्रेडिट कार्ड – “कैशबैक” नाम से लौंच किया है | कैशबैक नाम से लौंच किए गए इस SBI कार्ड की ख़ासियत कैशबैक ही है | यानि की इस कार्ड पर आपको आकर्षक कैशबैक देखनो को मिलेंगे | SBI बैंक के और भी अन्य कई सारे क्रेडिट कार्ड हैं | जो की अलग-अलग लोगों की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए पूरा करने के लिए बनाए गए हैं |
Cashback SBI Credit card क्या है ?
जैसे की SBI Card Elite, SBI Card Prime, Simply Click SBI Card, IRCTC SBI Card Premier, SBI Card Elite Business, इत्यादि | यह कुछ SBI के क्रेडिट कार्ड लोगों द्वारा बहुत पसंद किए गए हैं | ठीक इसी प्रकार SBI ने यह “कैशबैक SBI कार्ड” भी बहुत ही शानदार फीचर के साथ लौंच किया है | तो आज इस आर्टिकल में हम “Cashback” SBI Card के बारे में जानेंगे | और देखेंगे की किन विशेषताओं के साथ यह कार्ड आता है |
SBI Cashback Credit Card के features
अब हम देखते हैं की SBI कैशबैक कार्ड अपने कस्टमर्स को क्या-क्या फीचर देता है | यहाँ नीचे दिए गए फीचर-
कार्ड कैशबैक –
- 5% कैशबैक आपको ऑनलाइन किए गए सभी खर्चों पर दिया जाएगा बिना किसी ऑनलाइन मर्चेंट के रूकावट आए | (यहाँ पर मर्चेंट का मतलब है की कोई ऑनलाइन प्लेटफार्म, हो सकता है जहाँ से आप शोपिंग करते हो |)
- 1% कैशबैक आपको ऑफलाइन किए गए सभी खर्चों पर, और यूटिलिटी बिल पेमेंट पर दिया जाएगा |
- रेंट पेमेंट, बैलेंस ट्रान्सफर, किसी प्रकार की EMI क़िस्त, वॉलेट में पैसे ऐड करने पर , इन सब प्रकार पर आपको कैशबैक नहीं दिया जाएगा |
- आपकी अगली स्टेटमेंट साइकिल जनरेट होने के 2 दिनों की अंदर-अंदर, कैशबैक, आपके SBI कार्ड अकाउंट में खुद-ब-खुद (अपने-आप) ऐड हो जाएँगे |
फ्यूल सरचार्ज ऑफ (Fuel Surcharge off) –
- भारत के किसी भी पेट्रोल पंप पर आपको 1% तक लगने वाले फ्यूल सरचार्ज को ऑफ दिया गया है | यानि की आपको 1% फ्यूल सरचार्ज नहीं देना होगा |
- लेकिन उसके लिए एक शर्त (condition) है – और कंडीशन यह है की – बिना GST और किसी भी प्रकार का अन्य चार्ज (शुल्क) के आपका ट्रांसजैक्शन 500 से 3000 रुपए के बीच होना चाहिए |
- और एक क्रेडिट कार्ड अकाउंट पर अधिकतम 100 रुपए प्रति स्टेटमेंट साइकिल (Statement Cycle) पर दिए जाने की लिमिट तय की गई है |
कोंटेक्ट-लेस (contactless) SBI कार्ड –
- कोंटेक्ट-लेस फीचर के साथ आपका कार्ड और भी सुरक्षित बन जाता है | क्योंकि किसी भी तरह की ट्रांसजैक्शन करने के दौरान, कोंटेक्टलेस होने की वजह से आपका कार्ड आपके पास ही रहेगा |
- आपको ना ही तो कार्ड को कहीं स्वाइप करना है | और ना ही आपना कार्ड किसी मर्चेंट या कोई शॉप-कीपर (दुकानदार) को किसी प्रकार की ट्रांसजैक्शन करने के लिए देना है |
- बस आपके कार्ड को मशीन पर एक बार टैप करने से ही आपकी पेमेंट या ट्रांसजैक्शन पूरी हो जाएगी |
- तो इस प्रकार से आप, अपने कार्ड में कोंटेक्ट-लेस फीचर होने के कारण एक सुरक्षित, तेज़ और आसान ट्रांसजैक्शन को सफल कर सकते हो |
कहीं भी इस्तेमाल करें –
- आप अपने Cashback SBI कार्ड को दुनिया में मौजूद करोड़ों दुकानों / शॉप्स (outlets) पर इस्तेमाल कर सकते हैं |
- यहाँ तक की भारत में भी मौजूद लाखों दुकानों पर आप अपने कैशबैक क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर सकते हैं |
- जहाँ कहीं पर भी VISA स्वीकार किया जाता हो, वहाँ पर आप SBI कैशबैक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं |
Add-On फीचर –
आप आपने परिवार के लिए जिनमें आपकी पत्नी या पति, आपके माता-पिता, आपके बच्चे आदि शामिल हो सकते हैं | उनके लिए अपने SBI कैशबैक कार्ड में आप ऐड-ऑन कार्ड्स (add-on) फीचर के साथ कार्ड को और दमदार बना सकते हैं |
फीस और चार्जिस (fee and charges)
ऊपर हमने कार्ड के कुछ अलग-अलग फीचर के बारे में जाना, अब हम बात करते हैं की आपको Cashback SBI Card के लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क या कोई चार्ज देना होता है या नहीं ?
देखिए यह तो आम बात है की आपको क्रेडिट कार्ड जैसे कार्ड्स पर शुल्क देना होता है | फिर चाहे वह क्रेडिट किसी भी बैंक का क्यों न हो | इन तरह के कार्ड्स पर आपको कई अन्य और भी चार्जिस देने पड़ सकते हैं | तो चलिए जानते हैं की कस्टमर्स को कैशबैक SBI कार्ड पर क्या शुल्क और चार्जिस देने होंगे –
- कोई जोइनिंग फीस नहीं – जब कोई व्यक्ति इस कार्ड के लिए अप्लाई करेगा तो उसको किसी भी प्रकार की कोई जोइनिंग फीस नहीं देनी है |
- रिन्यूअल फीस (Renewal fee) – यहाँ पर SBI आपसे कोई जोइनिंग फीस नहीं ले रहा है | लेकिन यह कार्ड आपको मिलने के बाद, आपको इसे हर साल रिन्यूअल करना होगा | जिसके लिए शुल्क (charge) के तौर पर आपसे साल के 999 रुपए लिए जाएँगे | इसको आप एक प्रकार से एनुअल चार्ज (annual charge) भी कह सकते हैं |
- यानि की कार्ड मिलने के बाद पहले साल में आपको कोई भी शुल्क नहीं देना | लेकिन अगले ही साल (दूसरे साल) में आपको कार्ड का 999 रुपए चार्ज के तौर पर भुगतान करना होगा |
- ऐड-ऑन चार्ज (add-on charge) – आपको किसी प्रकार का ऐड ऑन चार्ज नहीं देना है | यानि की कस्टमर्स से कोई भी ऐड ऑन चार्ज नहीं लिया जाएगा |
- रिन्यूअल फीस माफ़ – अगर आप एक साल में 2 लाख रुपए या उससे ज़्यादा रुपए का खर्च करते हैं तो, आपसे रिन्यूअल चार्ज नहीं लिया जाएगा | यानि की यह चार्ज माफ़ हो जाएगा | लेकिन उसके लिए आपकी एक वर्ष में 2 लाख या उससे ज़्यादा के खर्चे होने चाहिए | तभी आप इस फीचर का लाभ उठा पाएँगे |
नोट : यहाँ ऊपर बताए गए, यह कुछ बेसिक से टर्म्स एंड कंडीशन है | और कुछ बेसिक से ही फीस, चार्जिस हैं | यदि आप Cashback SBI Card के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो, कार्ड के बारे में दिए गए सभी टर्म्स एंड कंडीशन को SBI की ऑफिसियल वेबसाइट से अच्छे से पढ़े | और सोच समझकर अपना फैसला लें |