Bank Account Close Application in Hindi : क्या आपके पास भी एक से ज़्यादा बैंक अकाउंट है? या फिर आप अपने बैंक की सेवाओं से खुश नहीं हैं? या शायद आप किसी और बैंक में नया खाता खोलना चाहते हैं? इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं, जैसे – खाता इस्तेमाल में न आना, बिना वजह चार्ज कटना, या फिर बहुत सारे अकाउंट होने की वजह से उन्हें मैनेज न कर पाना। ऐसे में अगर आप अपना बैंक अकाउंट बंद करना चाहते हैं ताकि भविष्य में कोई परेशानी न हो, तो आपको बैंक के मैनेजर को एप्लीकेशन देकर बताना और निवेदन करना होगा। इससे वे आपका खाता बंद कर देंगे।
आज के दौर में हर किसी के पास अपना बैंक अकाउंट होना ज़रूरी हो गया है। बैंकिंग हमारी ज़िंदगी को आसान और सुरक्षित बनाती है। सीधी भाषा में कहें तो बैंक एक गुल्लक की तरह है, जहां आप अपने पैसे जमा करके सुरक्षित रख सकते हैं। इस डिजिटल युग में ज़्यादातर लेन-देन ऑनलाइन हो रहे हैं। अब नकद पैसे (cash) का उपयोग कम हो गया है और लोग UPI, BHIM, PhonePe, Google Pay, Paytm जैसे डिजिटल माध्यमों का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में भी कई बार हमे कई कारणों से बैंक खाता बंद भी करवाना पड़ जाता |
अब इस पोस्ट में हम जानेंगे कि बैंक खाता बंद करने के लिए सही तरीके से हिंदी में एप्लीकेशन कैसे लिखें। इसके फॉर्मैट के बारे में भी बात करेंगे और साथ ही जानेंगे कि एप्लीकेशन लिखते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। इसके अलावा, खाता बंद करने के कारणों और अन्य ज़रूरी जानकारियों पर भी नज़र डालेंगे।
इसे भी पढे >> SBI बैंक से लोन कैसे लें
बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्मैट (हिन्दी में)
जब बात बैंक खाते को बंद करने की हो तो एप्लीकेशन लिखते समय आपको सभी चीजों का ध्यान रखना पड़ता है क्योंकि एक सही और प्रभावी आवेदन पत्र से न केवल आपका समय बचता है बल्कि आपका काम भी जल्दी होने की संभावना बढ़ जाती है | अभी हम एक ऐसे बैंक अकाउंट बंद करने का एप्लीकेशन लिखना सीखेंगे ( एप्लीकेशन फॉर्मैट) जिसके माध्यम से आप किसी भी प्रकार का खाता हो या किसी भी बैंक में हो जैसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नैशनल बैंक, यूनियन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक या कोई भी बैंक में आपका खाता क्यों न हो जरूरत पड़ने पड़ने पर आप इस एप्लीकेशन फॉर्मैट के माध्यम से बैंक मैनेजर को बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन लिखकर बंद करवा पाएंगे | कैसे लिखना है क्या फॉर्मैट है चलिए जानते है :
सेवा में,
शाखा प्रबंधक जी,
_______ [बैंक का नाम],
_______ [शाखा का पता]
विषय: बैंक खाता बंद करने हेतु आवेदन पत्र |
मान्यवर,
नम्र निवेदन है कि मैं _______ [आपका नाम लिखे] आपके बैंक का खाताधारक हूं। मेरा खाता संख्या _______ [आपका खाता नंबर] है, जो कि आपकी ________ [शाखा का नाम] शाखा में स्थित है। मैं _________ [ खाता बंद करने का कारण लिखे जैसे : कुछ व्यक्तिगत कारणों से ] अपना यह खाता बंद करवाना चाहता/चाहती हूं। कृपया मेरा खाता बंद करने की प्रक्रिया शुरू करें। मैं बैंक में जमा शेष राशि को नगद या खाता संख्या – ________ [ दूसरा कोई खाता नंबर लिखें जिसमे पैसा ट्रांसफर करना चाहते है ], IFSC कोड – ________ [उस खाते का ब्रांच IFSC कोड लिखें] में ट्रांसफर करने की कृपा करें।
अतः आपसे निवेदन है कि मेरा खाता जल्द से जल्द बंद करने की कृपा करें। आपके सहयोग के लिए मैं सदा आभारी रहूँगा/रहूँगी |
धन्यवाद !
आपका विश्वासी,
_______ [आपका नाम लिखे]
_______ [आपका मोबाइल नंबर]
_______ [ईमेल आईडी (यदि आवश्यक हो)
_______ [आपका हस्ताक्षर]
__/__/__ [दिनांक]
बैंक अकाउंट बंद करने का एप्लीकेशन लिखते समय कुछ बातों का ध्यान रखें
ऊपर बताए गए एप्लीकेशन को लिखते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है जैसे :
- बैंक का नाम : यहाँ आपको वही बैंक का नाम लिखना है जिसमे आपका खाता है जैसे : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया |
- साखा का पता : इसमे आपको वो पता लिखना है जहां आपका बैंक ब्रांच है जिसमे आपका खाता है जैसे पटना, बिहार |
- आपका नाम : इसमे आपको अपना पूरा नाम लिखना है जो भी आपके बैंक में है |
- खाता संख्या : यहाँ आपको अपना अकाउंट नंबर लिखना है अगर याद न हो तो आप इसे अपने पासबुक में देख सकते है |
- खाता बंद करने का कारण : यहाँ आपको वो कारण लिखना है जिसके वजह से आप अपना बैंक अकाउंट बंद करना चाहते है जैसे व्यक्तिगत कारण या अब खाता का उपयोग मे न आना |
- दूसरा खाता नंबर और IFSC कोड : इसमे आपको वो खाता नंबर और IFSC Code लिखना है जिसमे आप खाते में बचे हुए पैसे को ट्रांसफर करवाना चाहते है |
- दिनांक : तारीख में आपको वही दिन की तरीख लिखनी है जस दिन आप एप्लीकेशन को बैंक मे जमा करने जा रहे है यानि खाता बंद करवाने जा रहे है जैसे : 15/01/2025
बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लिकेशन कैसे लिखें
अब हम एक उदाहरण के माध्यम से समझेंगे की आपको किस प्रकार से जरूरत पड़ने पर अपने बैंक अकाउंट को बंद करवाने के लिए एप्लीकेशन लिखना है :
सेवा में,
शाखा प्रबंधक जी,
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,
पटना, बिहार
विषय: बैंक खाता बंद करने हेतु आवेदन पत्र |
मान्यवर,
सादर निवेदन है कि मेरा नाम राज कुमार सिन्हा है और मेरा खाता संख्या 25558XXXXXXXXXX आपकी पटना शाखा में है। कुछ व्यक्तिगत कारणों से मैं यह खाता बंद करवाना चाहता हूं।
अतः : आपसे निवेदन है की कृपया मेरी शेष राशि को मेरे दूसरे खाता संख्या 60256XXXXXXXX (IFSC कोड: SBINXXXX) में स्थानांतरित कर खाता बंद करने की प्रक्रिया पूरी करें। आपकी सहयोग के लिए मैं सदा आभारी रहूंगा।
धन्यवाद !
आपका विश्वासी,
राज कुमार सिन्हा
मोबाइल नंबर: 870525XXXX
खाता संख्या : 25558XXXXXXXXXX
हस्ताक्षर: राज कुमार सिन्हा
दिनांक : 15/01/2025
खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन PDF कहाँ से मिलेगा ?
- इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल पर जाना है
- और सर्च करना है ApplicationFormat.in
- अब वेबसाईट को क्लिक करके ओपन कर लेना है
- इसके बाद जिस भी प्रकार का एप्लीकेशन आपको चाहिए यहाँ आपको सभी प्रकार के एप्लीकेशन मिल जाते है
- और PDF पर क्लिक करके आप पीडीएफ़ फॉर्मैट में भी देख सकते है |
खाता बंद करने के पीछे क्या – क्या कारण हो सकते है?
बैंक अकाउंट बंद करने के पीछे कुछ कारण हो सकते है जो की इस प्रकार से है:-
खाता बंद करने के कारण | जानकारी |
खाते का इस्तेमाल न करना | बिना उपयोग वाले खाते पर बैंक कभी-कभी चार्ज लगाते हैं। अगर खाते का लंबे समय से उपयोग नहीं हो रहा है यानि खाते का इस्तेमाल मे न आना खाता बंद करने का कारण हो सकता है| |
बहुत सारे खाते होना | अगर किसी के पास कई बैंक खाते हैं और उन्हें संभालना मुश्किल हो रहा है, तो बिना काम के और जिनका उपयोग नहीं हो रहा, उन खातों को बंद किया जा सकता है। |
अधिक चार्ज (High Charges) | कुछ बैंक न्यूनतम बैलेंस रखने का नियम रखते हैं। अगर यह पूरा नहीं किया गया, तो बैंक Minimum Balance चार्ज काटती है। ऐसे मामलों में लोग खाता बंद करना सही समझते हैं। |
अन्य राज्य में खाता होना | कई बार आप दूसरे शहर, राज्य, या देश में जा रहे होते है या शिफ्ट हो होते है, तो नए स्थान पर खाता खोलने के लिए पुराने खाते को बंद कर सकते है। |
बैंक की सेवा से खुश न होना | अगर बैंक की सेवाएं से आप खुस नहीं हैं, जैसे धीमी प्रक्रिया, खराब व्यवहार, या तकनीकी समस्याएं, तो लोग दूसरे बैंक में खाता खोलकर पुराने खाते को बंद करवा देते हैं। |
बैंक बंद होना | अगर कोई बैंक बंद हो रहा हो या किसी अन्य बैंक में मर्ज हो रहा हो, तो ग्राहक अपना खाता बंद करवाना पसंद करते हैं। |
खाता बंद करने का सवाल और जवाब (FAQs)
खाता बंद करने में कितना समय लगता है?
खाता बंद करने की प्रक्रिया बैंक के नियमों पर निर्भर करती है। अगर सभी दस्तावेज़ आदि सही होने पर 1-7 दिन/कार्यदिवस लग सकते हैं और ये आपके बैंक पर भी निर्भर करता है की वो कितना जल्दी करते हैं |
क्या खाता बंद करने के बाद बैंक में जमा पैसे वापस मिलेंगे?
हाँ, खाता बंद करने के बाद आपके खाते में बचे शेष राशि/पैसा आपको चेक, नकद ले सकते हैं या दूसरे खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं |
अगर मेरा खाता ज्वाइंट अकाउंट है तो इसे बंद करने के लिए क्या करना होगा?
अगर आपका ज्वाइंट खाता है और किसी कारण से आप खाते को बंद करना चहते है तो ऐसे में आपको सभी खाताधारकों की सहमति और हस्ताक्षर की आवश्यकता पड़ेगी |
क्या खाता बंद करने के बाद फिर से खोला जा सकता है?
हाँ, खाता बंद होने के बाद भविष्य मे जरूरत पड़ने पर आप फिर से नया खाता खोला जा सकता।