PM Mahila Loan 30,000 Yojana 2024 Online Apply : क्या आप भी एक महिला है और लोन की जरूरत है तो महिला लोन स्कीम 2024 के माध्यम से आप लोन ले सकते हैं | महिला लोन योजना 2024 के माध्यम से आपको कम ब्याज पर 50,000 रुपए से लेकर 1 करोड़ रुपए तक का लोन मिल सकता है | आपको कितना लोन मिलेगा ये निर्भर करता है आप किस लिए लोन ले रहे हैं और कितना लोन आपको जरूरत है |
आए दिन सरकार कई सारे लोन योजनाएं निकालती है जिनमे से कई सारे महिलों के लिए होता है तो अगर आप भी खुद का कुछ सुरू करना चाहते है यानि किसी भी प्रकार का बिजनेस के लिए लोन चाहते है तो आप सरकार के द्वारा दिए जाने वाले इन लोन योजनाओं का लाभ ले सकते है | यहाँ से आपको आपके जरूरत के हिसाब से लोन मिल जाता है वो भी कम ब्याज और सब्सिडी पर |
तो आज हम जानेंगे PM महिला लोन स्कीम 2024 के माध्यम से आप लोन कैसे ले सकते हैं ? कितना लोन ले सकते हैं और कितने ब्याज पर लोन मिलता है पूरी जानकारी |
महिला लोन स्कीम 2024 -25 | लोन राशि | लोन ब्याज |
---|---|---|
1. महिला स्वर्णिमा योजना 2024 | 2 लाख तक | 5% प्रति वर्ष |
2. मुद्रा लोन योजना | 10 लाख तक | 10 -12% प्रति वर्ष |
3. महिला उद्योगनी लोन योजना | 3 लाख तक | 8-12% प्रति वर्ष |
4. स्वयं सहायता समूह लोन | 20 लाख तक | 7% प्रति वर्ष ( बैंक पर भी निर्भर करता है ) |
5. PM विश्वकर्मा से लोन | 3 लाख तक | 5% प्रति वर्ष |
5 सरकारी महिला लोन स्कीम 2024 | Mahila Loan Scheme 2024 in HIndi
आए दिन कई सारे महिला लोन योजनाएं सरकार द्वारा लागू किया जाता है जिनमे से 5 ऐसे लोन योजना के बारे मे जानने वाले है जिसके माध्यम से आप जरूरत के हियासब से और कम ब्याज पर लोन ले सकते हैं जो इस प्रकार है :
1. महिला स्वर्णिमा योजना 2024
महिला स्वर्णिमा लोन योजना की बात करे तो इस योजना के माध्यम से आपको 200000 रुपए तक का लोन मिल सकता है वो भी 5% प्रतिवर्ष ब्याज दर पर | इस योजना का लाभ लेने के लिए आप एक महिला होने चाहिए, आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक और 55 वर्ष से कम होना चाहिए और आपकी परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रुपए से काम होना चाहिए |
वही लोन चुकाने की समय सीमा की बात करे तो आपको 8 साल तक का समय मिल जाता है जो की काफी समय है लोन को चुकाने के लिए |
साथ ही मे इस लोन योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास कुछ डाक्यमेन्ट भी होने चाहिए तभी आपको ये लोन मिलेगा जैस :
- पासपोर्ट साइज़ फोटो ( इस बात का ध्यान रखे पुरानी नहीं होनी चाहिए )
- आधार कार्ड ( आइडेंटिटी प्रूफ के लिए )
- राशन कार्ड
- डोमिसाइल सर्टिफिकेट ( आपके स्थायी निवास का प्रमाण के लिए )
- कास्ट सर्टिफिकेट ( इसकी आपको जरूरत तब पड़ेगी जब आप आप अनसूचित जाती, अनसूचित जनजाति या आप पिछड़े वर्ग मे आते है )
2. महिला मुद्रा लोन योजना
मुद्रा लोन योजना की बात करे तो इस योजना के माध्यम से आपको 10 लाख रुपए तक का लोन 10% से 12% प्रतिवर्ष ब्याज पर मिल जाता है | आप महिला हो या पुरुष कोई भी इस लोन योजना का लाभ ले सकते हैं | इस योजना के माध्यम से आपका कोई व्यवसाय सुरू करना चाहते हो या आपको अपना व्यवसाय (बिजनेस) बढ़ाना हो उसके लिए आप यहाँ से लोन ले सकते हैं | इस योजना के तहत आपको 3 प्रकार से मुद्रा लोन मिलता है जो इस प्रकार है :
- शिशु लोन : इसके माध्यम से आप 50,000 तक का लोन मिलता है मुद्रा शिशु लोन उन लोगों के लिए है जो बिजनेस सुरू करना चाहते है और जिनको 50,000 रुपए तक का लोन की जरूरत है |
- किशोर लोन : इसके माध्यम से आप 50,000 रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक यक लोन ले सकते हैं | मुद्रा किशोर लोन उन लोगों को मिलता है जो बिजनेस सुरू कर चुके है और उस बिजनेस को स्थापित करने के लिए 5 लाख तक का लोन की जरूरत है |
- तरुण लोन : इसके माध्यम से आपको 5 लाख से लेकर 10 लाख तक का लोन मिलता है | तरुण लोन उन लोगों ओ मिलता है जो पहले से ही अपना बिजनेस सुरू कर चुके है अभी चल रहा है और उस बिजनेस को ओर बढ़ाने के लिए 10 लाख तक की लोन की जरूरत है |
3. महिला उद्योगनी लोन योजना
महिला उद्योगनी लोन योजना की बात करे तो इस योजना के तहत आपको 3 लाख रुपए तक का लोन मिल जाता है महिला उद्योगनी लोन योजना उन महिलाओं को मिलता है जो कोई व्यवसाय यानि बिजनेस सुरू करना चाहते या बिजनेस को बढ़ाना चाहते है |
इस योजना के माध्यम से लोन लेने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक और 55 वर्ष से कम होना चाहिए |
वही महिला उद्योगनी लोन ब्याज दर की बात करे तो 8%-12% हो सकता है | आपको कितने ब्याज पर मिलेगा ये आपके क्रेडिट स्कोर, कितना लोन की जरूरत है, किस बैंक से लोन ले रहे है इत्यादि पर निर्भर करता है |
इस लोन योजना की सबसे अच्छा फायदा यह है की अगर आप अनुसूचित जाती, अनुसूचित जनजाति या शारीरिक रूप से विकलांग है तो आपके लिए ब्याज मुक्त लोन भी मिल सकता है |
4. स्वयं सहायता समूह लोन ( SHG Loan)
स्वयं सहायता समूह लोन के तहत 10 से 15 महिलाओं के ग्रुप यानि समूह को सरकार बैंक के द्वारा लोन मुहैया करवाती है वो भी कम 7% ब्याज पर आपको कितने ब्याज पर लोन मिलेगा ये आपके बैंक पर भी निर्भर करता है | लोन राशि की बात करे तो यह से 20 लाख तक का लोन मिल सकता है कितना लोन मिलेगा ये आप जिस बैंक से ले रहे है इस पर भी निर्भर कर सकता है |
वही स्वयं सहायता समूह लोन के लिए पात्रता की बात करे तो आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक और आप एक महिला होने चाहिए | स्वयं सहायता समूह लोन लेने के लिए लगभग 10 से 15 महिलाओं का समूह होना चाहिए |
स्वयं सहायता समूह लोन लेने के बाद आग आप सही समय पर चुका देते है तो आपको लोन चुकाते व्यक्त ब्याज मे भी छूट मिलती है |
5. PM विश्वकर्मा से लोन
पीएम विश्वकर्मा योजना से लोन लेने की बात करे तो आपको यहाँ से 3 लाख तक का लोन मिल जाता है वो भी 5% प्रतिवर्ष ब्याज दर पर और जिसे आपको चुकाने के लिए 4 साल का समय मिल जाता है |
वही पीएम विश्वकर्मा लोन राशि की बात करे तो जो लोन का पैसा है वो 2 किस्तों मे आपके अकाउंट मे भेजा जाता है | पहली किस्त जब आप 5 – 7 दिन की कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (MSDE) के द्वारा कराए जाने वाले बेसिक ट्रैनिंग को पूरा कर लेते है तब आपको 1 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है | जिसे आपको चुकाने के लिए 18 महीने का समय मिल जाता है |
और दूसरी किस्त की बात करे तो पहली किस्त पूरा लोन चुकाने के बाद आपको 2 लाख तक का लोन दूसरी किस्त के माध्यम से मिल जाता है जिसे आपको चुकाने के लिए 30 महीने तक का समय मिल जाता है |
प्रधानमंत्री पूछे जाने वाला सवाल और जवाब (FAQs)
पीएम विश्वकर्मा मे कितने दिन की ट्रैनिंग के बाद लोन मिल सकता है
5-7 दिन की ट्रैनिंग होती है जिसमे बिजनस कैसे करना, बढ़ाना, स्किल इत्यादि के बारे मे बताया जाता है | उसके बाद आप चाहो तो लोन भी ले सकते है बिजनेस के लिए यहाँ से |
पीएम विश्वकर्मा से कितना लोन मिल जाता है
लोन 2 किस्तों मे मिलता है पहली किस्त मे आपको 1 लाख रुपए तकज यक लोन मिल सकता है और जैसे ही आप इसे समय अंतराल मे चुका देते है उसके बाद आप 2 लाख तक का लोन ले सकते हैं |
सरकार महिलाओं को कौन सा लोन दे रही है?
महिलाओं के लिए सरकारी लोन की बात करे तो सरकार आए दिन कोई न कोई महिलाओं के लिए योजनाएं सुरू करती अ रही है जिसमे से कई लोन योजनाएं है जैसे मुद्रा लोन( कोई भी ले सकते है महिला हो या पुरुष), महिला स्वर्णिमा लोन योजना, स्वयं सहायता समूह लोन, महिला उद्योगनी लोन योजना इत्यादि |
सरकार की तरफ से महिलाओं को कितने ब्याज पर लोन मिलता है
जब बात सरकारी महिला लोन की आती है तो महिलाओं को कम ब्याज पर और सब्सिडी के साथ सरकार लोन देती है ताकि महिलाएं आत्म निर्भर बने और खुद का व्यवसाय सुरू कर सके |