ऐसे तो आए दिन आपको paytm मे कई नए नए feature देखने को मिल जाएंगे लेकिन अब जो फीचर paytm ap p मे Feature आया है वो बहुत ही जादा खास और फायदेमंद है मे बात कर रहा हु paytm upi lite की , जो आपको paytm app मे देखने को मिल जाएगा | तो आज हम इसी के बारे मे जानेंगे की Paytm upi lite kya hai ? इसके क्या क्या फायदे है और paytm upi lite payment का इस्तेमाल कैसे करे |
Paytm Upi lite क्या है ?
यह UPI (Unified Payments Interface ) का lite version है जिसके जरिए आप आसानी से 200 तक का पेमेंट बिना upi pin के कर सकते है जहां बाकी upi payment failed हो जाते है वहाँ पर आप paytm upi lite के माध्यम से आसानी से बिना कोई रुकावट के upi का इस्तेमाल कर सकते है बस आपको करना ये होता है आप payment करते है तो पेमेंट के समय आपको upi lite के option को चुनना है |
Paytm Upi lite से क्या Benefits है ?
बात करे फायदे की तो इसके की सारे फायदे है जो नीचे दिए गए है जैसे
- हर जगह – जगह 10, 50, 100, 200 के पेमेंट मे upi पिन डालने की जरूरत नहीं :
Upi का जब आप इस्तेमाल करते है तो आपको हर जगह आपका upi pin का इस्तेमाल करना पड़ता है तभी आप transaction या payment कर सकते है चाहे आप 10 रुपए का पेमेंट कर रहे हो या 50 रुपए का हर जगह आपको pin डालना पड़ता है जिसे लोग भी देख सकते है |
लेकिन upi Lite मे ऐसा नहीं है इसमे आप 200 तक का पेमेंट बिना upi pin डाले पेमेंट कर सकते है चाहे 10 रुपए का पेमेंट कर रहे हो या 100 रुपए का |
- Payment failed अब न के बराबर :
जब हम पेमेंट कर रहे होते है तो की बार payment pending और failed हो जाता है तो कभी पैसे कट जाते है और पेमेंट नहीं होती , और कभी server down हो जाता है तो कभी बहुत जादा धीरे जिसके कारण हमे कई बार देर तक इंटेजर करना पड़ता है लेकिन पेटीएम upi lite मे आप fast payment के साथ साथ जहां दूसरे upi app failed हो जाते है वहाँ ये lite होने के कारण आसानी से बिना failed हुए पेमेंट कर सकते है |
इसे भी पढे >> Phonpe, Google pay, Paytm upi इस्तेमाल करने वालों को लगा झटका देखें पूरी जानकारी
Paytm upi lite को Activate कैसे करे ?
क्या आप भी इसे activate करना चाहते है तो इसके लिए नीचे दी गए steps को फॉलो करे :
1. सबसे पहले अपने paytm app को playstore से Update कर ले
2. अब paytm app को open करे
3. जैसे ही आप ओपन करेंगे ऊपर तीन लाइन पर click करना है
4. अब आपको थोड़ा नीचे आना है ओर upi setting पर क्लिक करना है
5. इसके बाद आपको थोड़ा नीचे आना है और UPI Lite पर click करना है
6. अब आपके सामने “UPI Lite” home page आएगा यहाँ आपको अपना बैंक अकाउंट को add करना है जिसे भी आप payment के समय इस्तेमाल करना चाहते है आप चाहे
तो आपने जो UPI मे बैंक add कर रखा उसी का भी इस्तेमाल कर सकते है |
Paytm Upi lite से Payment कैसे करे ?
इससे पेमेंट करने के लिए आपको transaction/पेमेंट के समय upi Lite का भी option आएगा उसे आपको चुनना है पेमेंट के लिए ओर आपका पेमेंट हो जाएगा चाहे आप 5 रुपए का पेमेंट का रहे हो या 50 रुपए का 200 रुपए तक आप आसानी से पेमेंट कर सकते है बिना upi पिन डाले |
Paytm Upi lite को इस्तेमाल कैसे करे ?
इसका इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको इसे activate करना होगा ओर बैंक अकाउंट को ऐड करना होगा जैसे ऊपर बताया गया है और इसके बादआप इसका इस्तेमाल आसानी से कर पाएंगे जब आप पेमेंट या रिचार्ज या कोई भी transaction करेंगे 200 रुपए तक उस व्यक्त आपके सामने पेमेंट करने के लिए Paytm wallet, UPI और UPI Lite का ऑप्शन आएगा | आपको UPI Lite के ऑप्शन को चुनना है और पेमेंट आपका हो जाएगा |
Paytm upi lite बैंक not supported problem क्या है ?
क्या आपको भी Paytm upi lite Activate करते व्यक्त bank not supported का प्रॉबलम या रहा है तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं क्युकी paytm मे upi lite अभी पूरी तरह से लॉन्च नहीं हुआ है यानि के अभी सारे बैंक मे ये ऑप्शन नहीं आया है कुछ बैंक अभी सपोर्ट कर रहे है नीचे आपको उन बैंक के लिस्ट मिल जाएंगे जो अभी पेटीएम upi लाइट को सपोर्ट कर रहे है | ओर जल्द ही बाकी बैंको का भी ऑप्शन अ जाएगा