is paytm shutting down in india : क्या आप भी पेटीएम चलाते है तो ये पोस्ट आपके लिए ही है | हाल ही मे आरबीआई ने प्रेस रिलीज किया है जिसमे उन्होंने पेटीएम पेमेंट बैंक और उसके द्वारा दिया जाने वाला सर्विस जैसे पैसों का लेन – देन, FD, बिल पेमेंट, Paytm FASTags, NCMC (पुब्लिक ट्रांसपोर्ट पेमेंट), Paytm Wallet इत्यादि को बंद यान बेन कर दिया है | आज हम जानेंगे आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट बैंक को बंद क्यों किया है ? और पेटीएम बंद होने के बाद लोगों के पैसो का क्या होगा वो निकाल पाएंगे के नहीं ? क्या-क्या सर्विस है जो बंद होने वाली है पूरी जानकारी जानेंगे |
पेटीएम एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है जिसके मदद से आप अनलाइन पैसे का लेन-देन, बिल पेमेंट, बस/ट्रेन/हवाई जहाज का टिकट, लोन , इनवेस्टमेंट, फासटेग रिचार्ज, मोबाईल रिचार्ज और भी कई सारे सर्विस का आप लाभ उठा सकते है लेकिन अब आरबीआई के बैन करने के बाद आप कुछ ही सर्विस का फायदा उठा पाएंगे बाकी सब बंद हो जायगा |
आरबीआई ने पेटीएम पर प्रतिबंध क्यों लगाया ? (why rbi banned paytm)
बात करे पेटीएम पेमेंट बैंक के बंद होने के पीछे के कारण का तो ये आप भी जानते है की आरबीआई बैंक के नियम के अनुसार ही जीतने भी अनलाइन पेमेंट सर्विस देने वाले और बैंक काम करते है ताकि लोगों का पैसा शूरक्षित रहे और एक नियम से सब काम करे | ऐसे मे पेटीएम पेमेंट बैंक के द्वारा गलत ढंग से काम करने और आरबीआई के नियम के अनुसार न चलने पर आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट बैंक को बंद कर दिया यानि जो भी सर्विसेस है जैसे पैसे का लेन देन, पेटीएम वॉलेट, बिल पेमेंट, FASTag इत्यादि |
कौन कौन सी सर्विस पेटीएम मे बंद होने वाली है ?
बात करे की कौन कौन सी सर्विस पेटीएम बंद हो गई और होने वाला है तो पेटीएम पेमेंट बैंक से संबंधित सर्विस 29 फरवरी 2024 से पहले बंद हो जाएंगी जो इस प्रकार है :
- पैसे का लेन-देन IMPS, NEFT और UPI के माध्यम से आप नहीं कर पाएंगे
- बिल पेमेंट जो आप करते है जैसे यूटिलिटी बिल, मोबाईल रिचार्ज इत्यादि आप नहीं कर पाएंगे
- FASTag सर्विस का इस्तेमाल आप नहीं कर पाएंगे
- NCMC ( नैशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड ) यानि पब्लिक ट्रांसपोर्ट पेमेंट नहीं कर पाएंगे
- Paytm Wallet का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे
इसे भी पढे >> पेटीएम से 3 लाख रुपए का लोन कैसे ले ? मात्र 2 मिनट मे
Paytm Payment Bank कब से बंद होने वाला है ?
आरबीआई ने अपने प्रेस मे कहाँ है 29 फरवरी 2024 से पहले पेटीएम यूजर अपने पैसे निकाल सकता है यानि 29 फरवरी 2024 के बाद पेटीएम पेमेंट बैंक और इससे संबंधित सर्विसेस बंद हो जाएंगी |
पेटीएम पेमेंट बैंक को आरबीआई ने बैन कर दिया है जिसके कारण पेटीएम यूजर के पेटीएम पेमेंट बैंक और इससे संबंधित सर्विस बंद हो गया है और जिसके पैसे है इसमे या पेटीएम वॉलेट मे तो 29 फरवरी से पहले उस पैसे का इस्तेमाल या निकाल सकते हैं |
हाँ, Paytm FASTag बैन हो गया है |
हाँ, पेटीएम पेमेंट बैंक बैन हो गया है | अगर आपका भी पैसा पेटीएम पेमेंट बैंक या पेटीएम वॉलेट मे है तो 29 फरवरी 2024 से पहले उस पैसे का इस्तेमाल कर लें या उसे निकाल लें |
जीतने भी अनलाइन पेमेंट और बैंक है सब आरबीआई के नियम के अनुसार ही काम करना होता है ताकि लोगों के पैसे शूरक्षित रहे है और सब नियम से हो लेकिन पेटीएम के द्वारा सही तरीके से काम ना करने और RBI के नियम ना मानने के करना पेटीएम पेमेंट बैंक को बंद कर दिया गया है |