विकलांग लोन में कितनी छूट मिलती है : पिछली बार हमने जाना था की विकलांग लोन योजना के लिए कैसे आवेदन करे ? क्या – क्या आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है और किसे योजना का लाभ मिलता है किसे नहीं जिस मे लोगों का सबसे जादा सवाल यही था की विकलांग लोन योजना मे कितनी छूट मिलती है जिसे हम आज जानेंगे और साथ ही मे ये भी जानेंगे की प्रधानमंत्री विकलांग लोन योजना के क्या – कीय फायदे है पूरी जानकारी |
बात करे प्रधानमंत्री विकलांग लोन योजना (दिव्यांगजन स्वावलंबन योजना) की तो ये एक विकलांग लोन योजना है जिसके माध्यम से आपको कम ब्याज पर लोन मिल जाता है ये योजना विकलांग/दिव्यंग के लिए सुरू किया गया है ताकि वो खुद का कोई व्यवसाय सुरू कर सके और आत्म निर्भर बन सके | तो अगर आपको भी लोन की जरूरत है और आप विकलांग है तो ये लोन के लिए एक अच्छा माध्यम हो सकता है |
विकलांग लोन में कितनी छूट मिलती है ?
बात करे विकलांग लोन में कितनी छूट मिलती है तो अगर आप दिव्यांग/विकलांग है और विकलांग लोन योजना के माध्यम से लोन लेना चाहते है तो कम ब्याज पर 50,000/- रुपए तक के लोन मे अस्थि विकलांग के अलावा अन्य दिव्यांग / दिव्यांग महिलाओं को ब्याज पर 1% छूट दिया जाता है |
विकलांग लोन आवेदन के लिए आवेदन कैसे करे ?
बात करे विकलांग लोन योजना की आवेदन की तो इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है और कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है जो इस प्रकार है :
- लोन आवेदन के लिए सबसे पहले आपको nhfdc.nic.in पर जाके / है या आप चाहे तो बैंक मे भी आवेदन कर सकते है
- बैंक से आपको लोन आवेदन फॉर्म मिलेगा जिसे भरके
- और जरूरी दस्तावेज के साथ भरे हुए लोन फॉर्म को आपको बैंक मे जमा कर देना है
- इस बात का ध्यान रखे की जो भी जानकारी भरे सही भरे
- जैसे ही आप अपना लोन आवेदन फॉर्म जमा करेंगे सभी जानकारी और डाक्यमेन्ट चेक किया जायगा
- और आपका लोन अप्रूव्ड होने पर आपका लोन का पैसा आपके बैंक अकाउंट मे भेज दिया जाता है |
विकलांग लोन सवाल और जवाब
विकलांग लोन कौनसी योजना है
विकलांग लोन योजना का पूरा नाम दिव्यांगजन स्वावलंबन योजना है जो दिव्यांग भाइयों और बहने के लिए सुरू किया गया है ताकि वो खुद का कोई व्यवसाय सुरू कर सके |
विकलांग लोन में सबसे जादा छूट कितनी मिलती है ?
विकलांग लोन मे सबसे जादा छूट की बात करे तो कम ब्याज के साथ – साथ महिलाओं को ब्याज मे 1% और छूट मिलता है
विकलांग लोन योजना क्यों शुरू किया गया है
विकलांग लोन योजना ( दिव्यांगजन स्वावलंबन योजना ) को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य दिव्यंगजन भाइयों और बहनो की स्वराज यानि खुद का व्यवसाय करने मे सहायता करना है | इस योजना के माध्यम से विकलांग भाइयों और बहनों को कम ब्याज पर और छूट के साथ लोन मिल जाता है |
विकलांग लोन योजना किस किस माध्यम से आवेदन कर सकते है
विकलांग लोन के लिए आप ऑनलाइन इनकी ऑफिसियल वेबसाईट मे जाके और ऑफलाइन अपने बैंक मे विकलांग लोन के लिए आवेदन कर सकते है |