सरकार ने नया पेंशन स्कीम लागू किया है जिसका नाम है UPS ( unified pension scheme ) | यह एक ऐसा पेंशन स्कीम है जिसके जरिए अगर आप सरकारी नौकरी करते है और 25 साल से कम है यानि कम से कम 10 साल तो आपको 10,000 प्रतिमाह पेंशन के रूप मे मिलेगा | और 25 साल या इससे अधिक हो गया है तो आपको आपका सैलरी का 50% हर महिना पेंशन के रूप मे मिलेगा चलिए इसे UPS Pension Scheme Calculator की माध्यम से समझते है :

UPS Pension Scheme Calculator

UPS Pension Calculator

Enter your last drawn salary to calculate pension benefits:

UPS Pension Scheme Calculator कैसे इस्तेमाल करे

Enter Salary : इसमे आपकी कितनी सैलरी है ये डालना है ( इस बात का ध्यान रखे 25 साल या इससे अधिक काम किए हो )

UPS Pension Scheme क्या है ?

यह एक प्रकार की सरकारी योजना है जो सरकारी कर्मचारियों के रिटायरमेंट के बाद उनको आर्थिक सहायता देने के लिए शुरू किया गया है | इस योजना के माध्यम से जो भी सरकारी कर्मचारी है उसके रिटायरमेंट के बाद उनको उनके अंतिम सेलरी जितनी रहेगी उसको ध्यान मे रखते हुए उनको हर महिना उसङ्के सैलरी का 50% पेंशन के रूप मे दिया जायगा |

इतना ही नहीं कर्मचारी के मृत्यु होने के पश्चात उसके परिवार को उसके पेंशन का 60% हर महिना मिलेगा |

इसे एक उदाहरण से समझते है जैसे मान लीजिए आप एक सरकारी कर्मचारी है और आपके रिटायरमेंट के समय आपका वेतन 100000 रुपए है | तो आपके रिटायरमेंट के बाद आपके वेतन का 50% यानि 50,000 आपको पेंशन के रूप मे हर महिना मिलेगा | और आपके मृत्यु के बाद जो आपको 50 हजार पेंशन मिल रहा है उसका 60% यानि के 30,000 प्रतिमाह आपके परिवार को मिलेगा |

अगर आपको इसको लेके और अधिक जकारी चाहिए तो आप सरकार की ऑफिसियल वेबसाईट pmindia.gov.in से ले सकते है वह आपको पूरी जानकारी इंग्लिश मिल जाएगी | और अगर आप हिन्दी मे जाना चाहते है की UPS pension scheme क्या है और UPS vs OPS vs NPS मे क्या अंतर है तो आप इसे भी दिए गए लिंक से जान सकते है |