PNB बैंक का KYC फॉर्म कैसे भरें ( PNB ka KYC Form) : क्या आप से भी बैंक में केवाईसी करने के लिए कहा गया है ? क्या आप का भी बैंक अकाउंट फ्रीज, ब्लॉक या बंद है और दोबारा से उसे चालू करवाना चाहते हैं ? या आपको कोई भी अपने बैंक अकाउंट में डिटेल जो है उसे चेंज कराना है अपडेट कराना है ? ऐसे में बैंक आपसे केवाईसी करने के लिए कहती है जिसे आप आसानी से केवाईसी का फॉर्म भर के कर सकते हैं और आप चाहे तो अपने मोबाईल से भी घर बैठे अनलाइन kyc कर सकते है |
कुछ समय पहले मेरा बैंक अकाउंट फ्रीज़ हो गया था उसे ठीक करने के लिए आकॉउन्ट को चालू रखने के लिए मुझे बैंक ने KYC फॉर्म भरने के लिए कहाँ और जैसे ही माना केवाईसी किया दूसरे दिन से ही मेरा अकाउंट जो फ्रीज़ हो गया था वो ठीक हो गया | अकाउंट को चालू रखना हो , कुछ बादलाओ चेंज करना हो या करण कोई भी हो आपको उसी kyc form को भरना होता है |
आज हम जानेंगे बैंक में केवाईसी कैसे करें, केवाईसी क्यों किया जाता है? केवाईसी का फॉर्म कैसे भरें ? केवाईसी का फुल फॉर्म क्या होता है? केवाईसी करने के क्या-क्या फायदे हैं? केवाईसी करने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है ? फॉर्म भरने के साथ-साथ आज मैं आपको यह सभी जानकारी बताने वाला हूं तो चलिए जानते हैं
केवाईसी क्या होता है ? ( KYC kya hai )
KYC का मतलब होता है Know Your Customer यानि के बैंक अपने ग्राहकों को जानने के लिए अपडेट डिटेल्स जैसे पता, फोन नंबर, पहचान इत्यादि जानने के लिए केवाईसी करवाती है ताकि नई जानकारी बैंक के पास रहे और ग्राहक ( खाता धारक ) और बैंक को कोई भी दिक्कत न हो |
केवाईसी का फुल फॉर्म क्या है?
KYC का फूल फॉर्म Know Your Customer होता है जिसका मतलब है अपने कस्टमर ग्राहक के बारे मे जानना
PNB बैंक का Kyc फॉर्म भरते समय ध्यान रखे
जब बात बैंक केवाईसी फॉर्म की आती है तो आपको सब सही सही भरना होता है और कुछ बातों का ध्यान रखना है फॉर्म भरते समय जैसे
- काले या नीले पेन का ही इस्तेमाल करे किसी ओर रंग के पेन का इस्तेमाल न करे
- वही नाम को लिखे जो आपके बैंक मे और पासबुक मे है
- हस्ताक्षर ( Signature ) वही करे जो आपके बैंक मे है आप करते है
- Spouse name को तभी भरे अगर आप एक महिला है और आपकी शादी हो गई है और आपके आधार कार्ड मे आपके पति का नाम है अगर पिता का नाम है तो इसे खाली छोड़ दे न भरे
- पेन कार्ड अगर आपका नहीं बना है तो आप इसकी जगह पर form 60 भर सकते हैं
- आपको एक फोटो की जरूरत पड़ेगी ध्यान रखे की जो फोटो है वो जादा पुरानी नहीं होनी चाहिए जादा से जादा 2 महीने हो सकती है लेकिन इससे जादा नहीं , कुछ दिन पहले की हो तो और भी अच्छा है |
- Kyc Form को भरने के बाद जो भी आप डॉक्यूमेंट आप साथ जमा करने वाले है जैसे पेन कार्ड, आधार कार्ड इत्यादि हर के डॉक्यूमेंट मे आपका हस्ताक्षर ( signature) करना है |
- सब भरने के बाद डॉक्यूमेंट के साथ केवाईसी फॉर्म को जमा कर दे |
इसे भी पढे >> Bank Of India का kyc form कैसे भरे?
loanofferme.com
KYC फॉर्म भरने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है?
PNB ka kyc form document : जब बात केवाईसी की आती है तो आपको पता होना चाहिए की कौनसे दस्तावेज आपको जमा करना पड़ता है kyc फॉर्म के साथ जो इस प्रकार है :
- पेन कार्ड / Form 60
- आधार कार्ड
- Address Proof
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेन्स
- पहचान पत्र
- MGNREGA : अगर आप मनरेगा मे काम करते है तो आपके पास मानरेगा कार्ड होगा उसे भी आप प्रूफ के तौर पर दे सकते हैं
इनमे से आप कोई भी डॉक्यूमेंट को दे सकते हैं पहचान और एड्रैस प्रूफ के लिए |
केवाईसी के क्या फायदे हैं ? ( kyc karne se kya fayda hai )
बैंक मे KYC बहुत ही जरूरी होता है इससे से आपको कई सारे फायदे है जैसे :
- आपका अकाउंट फ्रीज़ नहीं होता ( आपके खाता को चालू रखने के लिए या बंद हो जाए चालू करवाने के लिए केवाईसी करने की जरूरत पड़ती है |
- केवाईसी अपडेट कराने से बैंक को पता रहता है की जिस भी व्यक्ति का अकाउंट है वही चला रहा है मतलब आपके साथ फ्रॉड होने से बचाता है
- कई बार हमारा फोन नंबर बैंक मे लिंक होता है वो बंद हो जाता है किसी और के पास चला जाता है जिसकी वजह से हमे कई दिक्कत का सामना करना पड़ता है यहाँ तक की OTP भी उसी नंबर मे जाता है | केवाईसी की मदत से आप फोन नंबर, अड्रेस प्रूफ इत्यादि डाटा का बदलाओ ( change ), अपडेट कर सकते हैं |
पीएनबी बैंक का केवाईसी फॉर्म कैसे भरें? ( PNB Bank ka Kyc Form )
PNB बैंक का KYC फॉर्म भरने के लिए आपको सभी जानकारी जो पूछी जाए उसे भरना है जो नीचे बताया गया है :
1. सबसे ऊपर वाले बॉक्स मे आपको Customer Id लिखनी है ये आपको आपके पासबुक मे मिल जाएगा वह से आप देख सकते है
2. इसके बाद आपको अपना अकाउंट नंबर लिखना है याद न हो तो एक बार अपने पासबुक मे देख ले उसके बाद लिखे जो भी सही सही आपको लिख देना है
3. अब आपको इन 4 जगहों पर अपने हस्ताक्षर ( signature) करना है
4. और बीच मे अपनी फोटो चिपकानी है ये ध्यान रखे की फोटो जादा पुरानी न हो
5. अब आपको कुछ अपने बारे मे डीटेल बहरणी है जैसे
- Name : यहाँ आपको अपना नाम लिखना है जो भी आपके बैंक और पासबुक मे है
- Gender ( M/F ) : इसमे आप महिला हो या पुरूष बताना है जैसे पुरूष है तो M, और महिला है तो F लिखना है |
- DOB : यहाँ आपको अपना जन्म तिथि लिखनी है
- Father Name : यहाँ आपको अपने पिता का नाम लिखना है
- Spouse Name : आप अगर महिला है शादी हो गई है और आधार कार्ड मे आपके पति का नाम है तो यहाँ आपको अपने पति का नाम लिखना है और पिता का नाम है तो ऐसे ही छोड़ देना है अपने पहले ही पिता का नाम Father Name मे लिख रखा है
- Mother Name : यहाँ आपको आपकी माता का नाम लिखना है
- Birth Place : इसमे आपको उस स्थान का नाम लिखना है जहा आपका जन्म हुआ जैसे दिल्ली , जो भी आपका है
- Address : इसमे आपको अपना पता ( Address ) लिखना है जो भी आपके आधार कार्ड मे है
- Pin : इसमे आपको अपने area का पिन लिखना है जैसे 110019 , जो भी आपका है वो लिखना है
6. इसके बाद आपको Correspondence Address लिखना है जैसे अगर आपका आधार कार्ड मे पता लिखा हुआ है जो आपका permanent एड्रैस है वो काही और है और अभी आप कही और रहते है तो आप वहाँ का भी पता ( Temporary address) लिख सकते है
7. और आधार कार्ड मे एड्रैस है उसे इस्तेमाल करना चाहते है ( Y) लिखे नहीं तो ( N ) लिखे |
8. अब आपको कुछ और डिटेल्स लिखनी है जैसे
- PAN No / Form 60 : इसमे आपको अपना पेन नंबर लिखना है और अगर आपके पास पेन कार्ड नहीं है तो आप Form 60 भी भर कर जमा कर सकते है
- Aadhar No : यहाँ आपको अपना आधार कार्ड का नंबर लिखना है
- Address Proof : एड्रैस प्रूफ मे आप जो भी दस्तावेज दे रहे है जैसे पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेन्स, पहचान पत्र, MGNREGA इसत्यदी इनमे से जो भी डॉक्यूमेंट आप दे रहे है उसे लिखना है
- Mobile no: यहाँ जो भी आपका मोबाईल नंबर है वो लिखना है ध्यान रखे की वही लिखे जो चल रहा हो क्युकी इसी मे आपके बैंक के मैसेज आने वाले है
- Email Id : यहाँ पर आपको अपना gmail id लिखनी है नहीं है तो ऐसे ही छोड़ सकते है ( मे यही कहूँगा अगर आपके पास जीमेल आइडी नहीं है तो बना ले क्युकी बहोत ही जरूरी होता है )
9 . अब इसमे आपको आप क्या है काम करते है वो लिखना है
10. इसमे आपको अपनी Total Income लिखना है की आप साल मे कितना कमाते है ( अगर आप एक स्टूडेंट है और नहीं कमाते तो 0 लिखे )
11. अगर आप एक Business Man है तब आपको यहाँ अपनी सालाना का टर्न ओवर लिखना है
12. इसमे जो भी एड्रैस प्रूफ के लिए डॉक्यूमेंट दे रहे है उसे लिखना है जैसे आधार कार्ड |
13. ID Proof मे आप जो भी दे रहे है उसे आपको लिखना है जैसे पेन कार्ड |
14. यहाँ आपको उस दिन की तारीख लिखनी है जिस दिन आप फॉर्म जमा करने जा रहे है
15. और लास्ट मे आपको हस्ताक्षर ( Signature ) करना जो भी आप बैंक मे करते है और अगर आप अंगूठा लगाते है तो अंगूठा लगाना है |
बस आपको इतना करना है और केवाईसी फॉर्म को जो भी प्रूफ जैसे पेन , आधार दे रहे है के साथ जमा कर देना है |
KYC का फॉर्म कैसे डाउनलोड करें ?
KYC का फॉर्म download करने के लिए नीचे स्टेप्स बताया गया है उसे फॉलो करे :
PNB KYC Form PDF : DOWNLOAD
केवाईसी से जुड़े सवाल और जवाब
KYC ka Form भरने के लिए आपको कुछ जानकारी का ध्यान रखना है जैसे 1. जब भी फॉर्म को भरे नीले या काले पेन का ही इस्तेमाल करे किसी और रंग के पेन का इस्तेमाल न करे, फॉर्म भर जाने के बाद इसके साथ अपना आधार कार्ड, पेन कार्ड की फोटो कॉपी और जीतने भी डाक्यमेन्ट आप दे रहे है उन्मे आपका signature करना होता है और डाक्यमेन्ट के साथ अपने फॉर्म को बॅक मे जमा कर दे कुछ समय के बाद आपका केवाईसी अपडेट हो |
KYC मे आप प्रूफ के तौर पे पेन कार्ड / form 60, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स, पासपोर्ट, वोटर आइडी कार्ड, MGNREGA दे सकते हैं |
KYC का फूल फॉर्म Know Your Customer होता है यानि के अपने ग्राहक ( Customer ) को जानना
केवाईसी अपडेट करने के लिए आपके पास 2 विकल्प होते है पहला है अनलाइन जिस भी बैंक मे आपका अकाउंट है उस बैंक के app का इस्तेमाल करके आप घर बैठे अनलाइन केवाईसी अपडेट कर सकते हैं और दूसरा है KYC Form भरकर जिसके लिए आपको बैंक जाना है और kyc form भरके जमा करना होता है |
kyc को होने मे 1-7 दिन लग सकते हैं
हाँ , आप घर पर ही आपने बैंक के app के माध्यम से घर बैठे ही kyc कर सकते हैं
केवाईसी नहीं करने पर आपका बैंक अकाउंट बंद या फ्रीज़ हो सकता है kyc से बैंक के पास आपका अपडेट डाटा राहत है और पता रहता है की जिसका अकाउंट है वही इसे चला रहा है और इससे आपको फ्रॉड जैसी होने वाली बाहरी चीजों से भी आप बचे रहते है कोई दूसरा इंसान आपका डाटा इस्तेमाल नहीं कर सकता |
KYC से बैंक के पास आपका अपडेट डाटा राहत है और आपको कोई भी security या खाता बंद, फ्रीज़ जैसी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ता |