Phonepe Loan Apply Online : क्या आप भी लोन लेना चाहते है और समझ नहीं अ रहा की कहाँ से ले तो ऐसे मे PhonePe loan एक अच्छा माध्यम हो सकता है | पहले फोनपे सिर्फ ऑनलाइन पेमेंट और रिचार्ज इत्यादि के लिए इस्तेमाल किया जाता था और आज भी किया जाता है इन सब के साथ ही अब फोनपे लोन भी देता है | Phonepe से लोन कैसे ले ? कितना ब्याज पर लोन यहाँ से मिलता है ? फोनपे से किसे लोन मिलता है किसे नहीं ? क्या-क्या डॉक्युमेंट्स लगते है और पूरी जानकारी आज हम जानेंगे |
PhonePe Loan क्या है ?
PhonePe Loan एक प्रकार का Instant Digital Merchant Loan है | जहाँ से आप 50,000 से लेकर 5 लाख तक का लोन ले सकते हैं वो भी घर बैठे ऑनलाइन साथ ही आपको लोन को चुकाने के लिए 3 महीने से लेकर 30 महीने तक का समय मिल जाता है | यहाँ पर आपको कई सारे लोन लेन्डर का ऑप्शन मिल जाता जिससे आप सही लोन इन्टरेस्ट चुन के लोन ले सकते हैं और जैसे ही आपका लोन अप्रूव्ड होता है आपका लोन धन राशि आपके अकाउंट मे भेज दिया जाता है |
Phonepe business Loan details in hindi
लोन प्रकार | बिजनस लोन |
लोन राशि | 50,000 से 5 लाख तक |
लोन ब्याज दर ( Interest Rates ) | 2%-3% प्रति माह हो सकता है |
लोन चुकाने का समय | 3 महीने से लेकर 30 महीने |
लोन प्रोसेस | ऑनलाइन |
फोन पे से लोन कैसे ले | Phonepe Loan Apply Online
बात करे फोन पे से लोन लेने की तो आपको कुछ बातों का ध्यान रकहन है और कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है जो इस प्रकार है :
- Phonepe से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको Phonepe business App को Install कर लेना है
- पहले से Install है तो Update करके ओपन कर लेना है |
- इसके बाद आपको Get Loan के बैनर पर क्लिक करना है |
- अब जो भी लोन ऑफर आपको सही लगता है चुन लेना है और जितना लोन आप चाहते है चुन लेना है
- अब आप से KYC Complete के लिए आपसे आपका पर्सनल डिटेल्स पूछा जायगा आपको लिख देना है |
- अब KYC Verification और पॉलिसी चेक होने के बाद लोन डिटेल्स और जो भी अपने अपनी जानकारी दी है सब सही सही है चेक करके Continue पर क्लिक करना है |
- इसके बाद आपको Loan Agreement और Key Fact Statement रिव्यू करना है |
- इसके बाद आपको Loan Agreement को accept करने के लिए Continue पर क्लिक करना है |
- इतना सब करने के बाद आपका लोन अप्रूव होते है 1 से 2 दिन के अंदर आपका लोन का पैसा आपके अकाउंट मे भेज दिया जाता है |
इसे भी पढे >> Paytm से 3 लाख का लोन कैसे ले
Phonepe से लोन लेने से पहले ध्यान रखे
अगर आप भी फोनपे से लोन लेना चाहते है तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है जो इस प्रकार है :
- इस बात का ध्यान रखे फोनपे खुद से लोन नहीं देता Lending Partner के द्वारा देता है यानि जो लोन प्रवाइडर है उनके द्वारा अभी की बात करे तो LenDenClub, Aditya birla Finance Ltd, Muthoot Fincorp One और PayU Finance India Private Limited है |
- फोन पे उन्ही को लोन अभी देता है जो बिजनस, दुकान इत्यादि कर रहे है यानि Phonepe Business के माध्यम से पेमेंट का लेनदेन दें करते है |
- अगर आपके Phonepe Business Merchant अकाउंट मे यानि आपके QR कोड के माध्यम से आप 25000 महिना receive करते है तब आपको यहाँ से लोन मिल सकता है |
- बात करे लोन चुकाने की तो लोन आवेदन के समय आप जितना समय के लिए लोन लेते है और जितना भी लोन EMI Instalment के माध्यम से चुकाने वाले है रोज ऑटोमैटिक आपके कमाय हुए पैसों से कट जायगा |
- इस बात का ध्यान रखे की जब आप Phonepe Business Loan लेते समय आपको Automatic Payment के लिए Mandate Set Up करना होगा |
- इस बात का ध्यान रखे फोनपे से लोन लेने के लिए आप भरोसेमंद होना चाहिए ऐसा नहीं आज ही अपने फोन पे चलाना सुरू किया और आज ही आपको लोन मिल जायगा |
- Phonepe से लोन लेने से पहले उनके Loan Agreement को अच्छे से पढ़ने के बाद ही लोन के लिए अप्लाइ करें |
फोन पे से किसे लोन मिलता है किसे नहीं ( Phonepe Business Loan Eligibility Criteria )
फोन पे से लोन लेने के लिए कुछ योग्यता/पात्रता है जो आपके पास होने चाहिए तभी आपको फोन पे लोन देगा जो इस प्रकार है :
- लोन आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए |
- लोन आवेदक की उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए |
- आपने दुकान बिजनस के लिए Phonepe QR कोड का इस्तेमाल करते हो |
- कम से कम महीने मे आप 25000 रुपए Phonepe business QR कोड के माध्यम से Receive करते हो |
- अगर आपको फोनपे ने किसी कारण से ब्लॉक कर दिया है या फोनपे का इस्तेमाल नहीं कर सकते तो आप लोन के लिए पात्र नहीं है यानि आपको यहाँ से लोन नहीं मिलेगा |
- Phonepe Business Loan लेने के लिए आप पहले से ही यूजर होने चाहिए ऐसा नहीं की आज आप इस्तेमाल करना सुरू कर रहे है फोनपे को और कल लोन के लिए आप आवेदन कर रहे है |
- आप चाहे फोनपे से लोन ले रहे हो या किसी भी एप से आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए |
फोन पे कितना लोन देता है ( Phonepe Business Loan Amount)
बात करे की फोन पे से आप कितना लोन ले सकते है तो यह आपको 50,000 से लेकर 5 लाख तक का Business Loan देता है | जरूरी नहीं की आपको 5 लाख ही लोन मिलेगा आपको कितना मिलेगा ये आपके पिछले लेन-देन, आपका क्रेडिट स्कोर कैसा है, आप किस लिए लोन ले रहे है इत्यादि को ध्यान मे रख के आपको कितना लोन मिलेगा ये तय किया जाता है |
Phonepe Business Loan धन राशि | 5,00,000 रुपए तक |
फोन पे कितने ब्याज पर लोन देता है (PhonePe Business Loan Interest rates 2024 )
ब्याज की बात करे तो मुझे 2.5 % महिना पर मिल रहा है वही किसी को इससे थोड़ा जायद या इससे थोड़ा काम भी हो सकता है | ये निर्भर करता है आप का फोनपे मे रिकार्ड कैसे है और सबसे महत्वपूर्ण आपका क्रेडिट स्कोर कैसा है | जितना अच्छा आपका क्रेडिट स्कोर होगा उतना ही जादा चांस होता है की आपको कम ब्याज पर लोन मिल जाए |
Phonepe Business Loan Interet rates | 2%-3% प्रति माह हो सकता है |
FAQs : सबसे जादा पूछे गए सवाल और जवाब
फोन पे पर लोन आप Phonepe Business App के माध्यम से ले सकते हैं |
फोनपे बिजनेस लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको Phonepe Merchant User होने चाहिए उसके बाद आपके Phonepe Business App के बैनर मे लोन अप्लाइ का ऑप्शन दिखेगा उसे क्लिक करके आप फोन पे लोन के लिए आवेदन कर सकते है |
phonePe से 50,000 से 5 लाख तक का लोन ले सकते हैं |
बात करे फोन पे बिजनस लोन के इन्टरेस्ट रेट की तो 2%-3% प्रति माह हो सकता है | ये आपके फोनपे रिकार्ड और आपके क्रडिट स्कोर पर निर्भर करता है की आपको कितने ब्याज पर मिलेगा |