PhonePe accident Insurance claim kaise kare : क्या आपने भी phonepe accident insurance ले रखा है लेकिन समझ नहीं अ रहा की अखिल claim कैसे करे ? कितना पैसा मिलेगा ? phonepe 39Rs accident के अन्दर क्या क्या cover होता है ? और भी कई सारे सवाल आपको आते है जब आपको PhonePe Accident Insurance claim करना होता है |
आज हम जानेंगे Phonepe Accident Insurance कैसे करे और साथ में जानेंगे PhonePe Insurance Claim कैसे करे पूरा process तो चलिए जानते है |
Phonepe Insurance की पूरी जानकारी
आज के समय में बहुत सारे ऐसे प्लेटफार्म आ चुके हैं जिनके द्वारा आप कई अलग-अलग तरह की इंश्योरेंस ले सकते हैं | अगर हम बात करें पहले की तो आपको अगर कोई इंश्योरेंस चाहिए होता था तो उसके लिए काफ़ी सारे ऑफलाइन कंपनियों द्वारा एजेंट मौजूद हुआ करते थे, जो की आपके लिए, या आपके परिवार के लिए या आपकी किसी प्रकार की वस्तु के लिए इंश्योरेंस करने के लिए तयार रहते थे, लेकिन आजकल यह सब ऑफलाइन से सिमटकर ऑनलाइन की दुनिया में पहुँच चुका है यानि की अब के समय में बहुत सी जानी मानी इन्सुरांस कंपनियां ऑनलाइन ही इंश्योरेंस कर देती हैं |
अब ज़्यादातर इंश्योरेंस करने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ही हो जाती है | हाँ लेकिन ऐसी बात नहीं है की ऑफलाइन तरीका पूरी तरह से बंद हो गया है यहाँ हमारा मतलब यह है की चीजें अब ऑनलाइन होनी लगी हैं | अब हर कोई ऑनलाइन की तरफ़ कदम बढ़ा रहा है फिर चाहे वह कोई छोटी कंपनी हो या कोई बड़ी कंपनी |
ऑनलाइन प्लेटफार्म का कुछ ऐसा ही उदाहरण आप देख सकते हैं की आजकल यह रिचार्ज पेमेंट ऐप नए-नए फीचर्स के साथ ख़ूब तरक्की कर रहें हैं, जैसे की paytm, phonepe, आदि | बहुत से ऐसे ऐप या वेबसाइट हैं जो की सिर्फ़ इंश्योरेंस और लोन जैसी सुविधा देने में मुख्य काम करते हैं |
लेकिन आज इस लेख में आप यह जानेंगे की किस तरह आप PhonePe ऐप से मात्र 39 रुपए का पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस खरीद सकते हैं |
लेकिन इससे पहले थोड़ा हम पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस के आधार के बारे में समझेंगे की आखिर पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस क्या होता है ? पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस के फ़ायदे और नुकसान क्या होते हैं ? और आखिर में यह भी समझेंगे की क्या आपको PhonePe ऐप से 39 रुपए का एक्सीडेंट इंश्योरेंस लेना चाहिए या नहीं ?
Personal Accident Insurance क्या होता है ?
पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस का मतलब होता है एक प्रकार की इंश्योरेंस जो आपको किसी एक्सीडेंट के कारण होने वाले नुकसानों और क्षति को कवर करती है | यह इंश्योरेंस खुद के लिए ही होती है इसलिए हम इस इंश्योरेंस को पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस कहते हैं, यानि की यह इंश्योरेंस सिर्फ आपको ही कवरेज प्रदान करती है न की आपके घरवालों या फिर आपके किसे रिलेटिव को |
जैसे की कुछ अन्य तरह की इंश्योरेंस में आप देखेंगे की आपके साथ आपकी फॅमिली को भी कवर प्रदान किया जाता है जिसको हम लोग फॅमिली इन्सुरांस (family insurance) के नाम से जानते हैं |
इन प्रकार की इंश्योरेंस में आपके परिवार के सदस्यों को कवर किया जाता है | लेकिन पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर में इंश्योरेंस खरीदने वाले को किसी दुर्घटना के कारण हुए हानि को कवर किया जाता है |
PhonePe Accident Insurance क्या है?
Accident Insurance Phonepe 39 Rs : कुछ महीनो पहले Phonepe ने phonepe app में एक नया फीचर/ सर्विस किया था जिसके जरिये आपको 39 रुपए साल में ही 1लाख का एक्सीडेंट इंश्योरेंस मिल जाता है और साथ में कई सर्विस भी मतलब जितने का आप इंश्योरेंस लेंगे उतने लाख का आपको यह इंश्योरेंस मिल जाता है |
इसे हम बहुत ही आम भाषा में उदहारण के साथ समझेंगे | उदाहरण के लिए मान लेते हैं की कोई व्यक्ति है जो की किसी प्रकार की वाहन से रोज़ाना ट्रेवल करता है, वाहन के तौर पर बाइक, कार या कोई अन्य वाहन हो सकता है | अब इस दौरान जब वह व्यक्ति रोज़ाना घर से बाहर सड़क पर अपनी वाहन से ट्रेवल करता है तो, वह व्यक्ति किसी घर जैसी सुरक्षित जगह पर बैठे इंसान की तुलना में बाहर सड़क पर बहुत ज़्यादा असुरक्षित होता है |
और सबसे बड़ा खतरा या असुरक्षा का कारण कोई एक्सीडेंट या दुर्घटना हो सकती है क्योंकि दुर्घटना कोई संकेत देकर तो आती नहीं है और न ही हमें यह पता होता है की अगले ही पल क्या होने वाला है | तो ऐसे में आपकी वाहन जैसे की बाइक या कार के साथ-साथ आपका भी एक्सीडेंट इंश्योरेंस होना बहुत ज़रूरी, अहम और मूल्यवान हो जाता है और यहाँ पर phonepe 39 या phone pe से जो भी इंश्योरेंस आप लेते है काम आता है |
यदि वह व्यक्ति अगर किसी दुर्घटना का शिकार हो जाता है तो उसके लिए phpnepe पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस बहुत मूल्यवान हो सकती है क्योंकि वह इंश्योरेंस कंपनी से इंश्योरेंस क्लेम (claim) कर सकता है | तो इसलिए हमें अपने सुरक्षा के लिए पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस लेना भी चाहिए |
कई लोगो का ये सवाल आता है की 39 रुपए हर महीने देने होंगे या एक बार तो बता दू आपको साल में एक बार बस 39 रुपए देने है और जिससे आपको 1 लाख का पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस मिल जाता है
Phone Accident Insurance कराने पर कितने रूपए मिलते हैं ?
बात करे की एक्सीडेंट इंश्योरेंस कराने पर कितने रुपए मिलते है तो बता दू आपको 1लाख से लेकर 1करोड़ तक मिलता है ये इस पर निर्भर करता है की आप कितने रूपए/साल इंश्योरेंस कराते है जैसे अगर आप 39 रुपए/साल का करते है तो आपको 1 लाख रुपए मिलते है वही अगर आप 195 रुपए का करते है तो आपको 5 लाख रुपए मिलते है |
PhonePe Accident Insurance required Documents?
बात करे की डॉक्यूमेंट क्या क्या लगते है phonepe एक्सीडेंट इंश्योरेंस कराने के लिए तो
- पेन कार्ड
- आधार कार्ड
- एक बैंक में खाता
- और phonepe app
PhonePe Personal Accident Insurance कैसे ले?
phonepe accident personal insurance कैसे करे ?
- आपके पास phonepe app होना चाहिए और नहीं है तो googleplay store से install करके उसमे id बना ले जैसे नीचे विडियो में बताया गया है |
- अब phonepe app को ओपन करे और नीचे “Insurance” के आप्शन पर क्लिक करे
- अब “Life and Accident” के सेक्शन में Accident आप्शन पर क्लिक करे
- अब आपके सामने एक्सीडेंट इंश्योरेंस का लिस्ट आयगा जिसमे आपको चुनना है की कितने का आपको accident insurance लेना है
- जितेन का भी एक्सीडेंट इंश्योरेंस लेना हो उस पर क्लिक करे
- नीचे आपको “GET POLICY” का आप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करे
- अब आपके सामने नया पेज आयगा जिस्म आपको कुछ अपनी जानकारी भरनी है जो पूछ गया है सही सही भरे
- अब नीचे बॉक्स पर टिक करना है , आप चाहे तो Term and Condition को भी पढ़ ले
- अब आपको “Pay” पर क्लिक करना है
- जैसे ही आप पेमेंट करेंगे आपका 1 साल के लिए phone pe accident insurance activate हो जायगा और जो Gmail अपने दिया है उसमे आपको phonepe की तरफ से mail और रशिद आयगा उसे अप सम्हाल कर रखे
- Hurray ! आपका phonepe एक्सीडेंट इंश्योरेंस हो गया |
Phone pe accident insurance लेते समय ध्यान रखने वाली बाते
- ध्यान रखे जब आप एक्सीडेंट इंश्योरेंस ले रहे हो तो Term और Condition को ध्यान से पढ़ ले
- इंश्योरेंस के रशीद को सम्हाल कर रखे
- ये ध्यान रखे की इसमें आपको हर महीने पैसे नहीं देने होते चाहे आप 39 रुपये का ले रहे हो या कितने का भी बस एक बार pay करना है और साल भर के लिए हो जाता है
- इस बात का ध्यान रखे जो आप इंश्योरेंस ले रहे है वो पर्सनल एक्सीडेंट के लिए है मतलब खुद के लिए ये तब आपको मिलता है जब आपको किसी एक्सीडेंट से छति पहुचती है |
Phonepe Accident Insurance Claim कैसे करे ?
How to Claim Phonepe Accident Insurance : आप insurance phonepe से ले रहे हो या paytm से ये ध्यान रखे की जो आप दुर्घटना इंश्योरेंस ले रहे है वो आपको Reliance की तरफ से मिलता है यानि की अगर आपको claim करना होगा तो reliance की तरफ से ही पैसा मिलेगा तो चलिए जानते है आपको Phonepoe accident insurance claim कैसे करना है नीचे video मे सब बताया गया है :
Phonepe Health, Car, Bike Insurance कैसे Claim करे ?
Phonepe और Paytm से अगर आप health insurance, Car Insurance, Bike Insurance लेते है reliance का तो वो भी आप इस app के माध्यम से Claim कर सकते है :
- सबसे पहले आपको playstore से “Reliance self i” app डाउनलोड करना है
- अब आपको उस नंबर से login/Register करना है जिससे आपने इंश्योरेंस लिया है यानि के phonepe नंबर से ( OTP आयगा और इससे आप login कर सकते हो )
- अब आपके सामने “insta claim” का आप्शन आयगा इस पर आपको क्लिक करना है
- यहाँ आपको install claim में आपको सब detail डालना है की आपका एक्सीडेंट कहाँ हुआ कैसे हुआ इत्यादि सभी जानकारी
- सब करने के बाद “Proceed” पर क्लिक करना है इससे आपका claim दर्ज हो जायगा
- इसके बाद आपको claim नंबर और बाकि detail आपको आपके फोन में sms के जरिये मिल जायगा
- और बाकि आपको फ़ोन में ही विडियो के जरिये और सारा process हो जाता है या एजेंट/सरवर भी अ सकते है आपके यहाँ देखने verify के लिए |
- जैसे ही आपका claim aprove होता है आपके पैसे आपके अकाउंट में अ जाता है