Loan EMI RePayment : देखिए घर बैठे मोबाईल से लोन किस्त कैसे भरें ?क्या आपने भी किसी बैंक या Loan App से लोन लिया है? क्या आप लोन का भुगतान करना भूल गए है ? क्या आपको ऑनलाइन लोन EMI पेमेंट करना नहीं आता ? क्या आप घर बैठे ही अपने EMI का भुगतान करना चाहते है और समझ नहीं आ रहा है की कैसे Online loan EMI payment यानि लोन का EMI किस्त कैसे भरे? तो आज के इस पोस्ट मे हम पूरी जानकारी जानेंगे।
जैसे की आप जानते है कि यह दौर डिजिटल दुनिया का है इस समय हर कोई अपने अपने समय की बचत करना चाहता है। हर व्यक्ति को अपना काम जल्दी जल्दी काम को पूर्ण करना चाहता है । यह सत्य है की आज हम पूरी तरह से डिजिटल दुनिया पर निर्भव हो चुके है । आज के समय कोई भी ब्यक्ति बैंक नहीं जाना चाहता उसे हर बैंक कि सुविधा डिजिटली रूप मे चाहिए। इसी प्रकार से अब आप किसी भी लोन का किस्त अपने मोबाईल फोन के माध्यम से भर सकते है यानि जमा कर सकते है।
आज इस पोस्ट के माध्यम से EMI loan Repayment क्या होता है? Online loan EMI payment कैसे करे? ऑनलाइन भुगतान के क्या -क्या फायदे होते है? इस सभी के बारे मे जानेंगे
Loan EMI Repayment क्या होता है?
जब भी हम किसी भी व्यक्ति,बैंक या App के माध्यम से पैसे उधार लेते है एक निश्चित ब्याज दर के साथ और एक समय अंतराल के लिए तब वह लोन कहलाता है और इस लिए गए लोन को जब हम वापस करते है ईएमआई किस्त के माध्यम से तब यह loan Repayment कहलाता है यानि जो लिया गया लोन का पैसा है उसे ब्याज के साथ चुकाना ।
जब बात loan repayment की आती है तो ज्यादातर loan company अपने ग्राहकों को Auto debit की सुविधा देती है ताकि किस्त के तारीख आने पर बैंक के इस सुविधा से वह repayment की जो राशि है वह automatic Repayment हो जाए। कई बार लोन Emi की तारीख आने पर जो की 1 से 5 तारीख का होता है,इस बीच कई लोगों के खाते मे पैसे नहीं हो पते है जिसके कारण auto debit भी नहीं हो पता और जिसने लोन लिया है उसे loan Repayment खुद से ऑनलाइन जैसे phonepe, Paytm आदि के माध्यम से करना पढ़ता है।
ऑनलाइन भुगतान कितने प्रकार के है ?
ऑनलाइन भुगतान विभिन्न प्रकार से किया जाता है आज के समय मे सभी अपने अलग-अलग आवश्यकता के अनुसार ऑनलाइन सुविधाओ का उपयोग करते रहते है जिससे की वह अपने समय की बचत कर सके और यह एक सुरक्षित माध्यम है। इस डिजिटल दुनिया मे आप ऑनलाइन payment App के माध्यम से भी आप भुगतान कर सकते है कुछ Payment App list कुछ इस प्रकार से है
- Phonepe App
- Paytm
BHIM App,Debit card और क्रेडिट कार्ड QR code के सहायत से भी आप भुगतान कर सकते है और भुगतान प्राप्त भी कर सकते है|
कौनसा – कौनसा Loan Repayment आप इस App से कर सकते है ?
बात करें Loan Repayment की तो लगभग हर एक बैंक और लोन एप का ऑप्शन आपको मिल जाता है जिनमे से कुछ नीचे दिए गए है :
- hdb loan repayment
- moneyview loan repayment
- axio loan repayment
- bajaj loan repayment
- hdfc loan repayment
- idfc first bank loan repayment
- muthoot gold loan repayment
मोबाईल से लोन की किस्त कैसे भरें | Online loan EMI RePayment
ऑनलाइन लोन EMI payment कैसे करे? इस पोस्ट के माध्यम से सरल शब्दों जानने के लिए स्टेप्स बया स्टेप्स फॉलो करे
- online Loan EMI Payment हम phonepe, paytm App के माध्यम से सभी जानकारी जानेंगे
1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन मे Playstore से PhonePe App को डाउनलोड करें
2. इसके बाद आप अपने नंबर से login करें, उसके लिए आप अपने बैंक रजिस्टर मोबाइल नंबर डाले
3. इसके बाद आप otp के माध्यम से लॉगिन करे
4. इसके बाद आप नीचे होम पेज पर ही loan लिखा दिख जायगा उस पर क्लिक करे
5. अब Payment Due सेक्शन मे आपको Loan Repayment दिखेगा उसे पर क्लिक करे
6. इसके बाद आप अपने लोन Company का नाम search करे
7. इसके बाद Loan Account Number पर क्लिक करे और उसमे Loan Account number डाले
8. अब Confirm पर क्लिक करे
9. अब जितनी भी आपकी loan की किस्त जाती है वह दिख जाएगी
10. इसके बाद आप लोन की राशि का ऑनलाइन Payment कर सकते हो
उमीद करता हु की आपको समझ या गया होगा की Loan EMI Repayment घर बैठे अपने मोबाईल के माध्यम से कैसे कर सकते है और किन – किन बातों का धन रखना है , कैसे लोन का किस्त को आपको फोन के माध्यम से भरना है और भी कई जानकारी |