GST Registration Process & Time: क्या आपको भी GST नंबर की जरूरत है GST Registration करना चाहते है ? तो आज हम जानेंगे GST रेजिस्ट्रैशन करने का सबसे आसान तारीका जिसके माध्यम से आप घर बैठे ऑनलाइन GST Register कर पाएंगे | आज हम जानेंगे की जीएसटी रेजिस्ट्रैशन फॉर्म online आवेदन कैसे करे, कौन-कौन जीएसटी रेजिस्ट्रैशन करवा सकता है कौन नहीं, जीएसटी के क्या-क्या लाभ है, हमे क्यों करवाना चाहिए और जब आप ऑनलाइन आवेदन करते है तो आपको किन-किन बातो का ध्यान रखना होता है पूरा प्रोसेस और जानकारी जानेंगे |
सबसे पहले हमे पता होना जरूरी है की क्या हम जीएसटी प्रमाण के लिए पात्र है या नहीं ? देखा जाए तो अगर आपका वार्षिक turnover Rs. 40 लाख से ज्यादा है (Rs.10 लाख जो की कुछ special category state ,जम्मू एण्ड कश्मीर ऐसे कुछ राज्ये है ) तो आपको जीएसटी रेजिस्ट्रैशन करना जरूरी है और कुछ मामलों मे तो वार्षिक turnover नहीं देखा जाता जैसे की अगर E-Commerce यानि ऑनलाइन व्यपार शुरू करना है तो बहुत महतपूर्ण दस्तावेज के रूप मे जीएसटी नंबर होता है |
GST Registration क्या है ?
सबसे पहले बात कर लेते है GST होता क्या है | GST का फूल फॉर्म Goods And Service Tax है यह एक इन-डायरेक्ट टैक्स हैं जो किसी भी वस्तु ओर सेवाओ पर लगाई जाती है यानि जो भी हम सर्विस/समान खरीदते है उसमे सरकार हमसे टैक्स लेती है उसी को ही GST कहते है |
वही जब हम बिजनेस खोलते है ऑनलाइन या ऑफलाइन तो हमे GST Registration की जरूरत पड़ती है ताकि ऑनलाइन जैसे Amazon , Flipkart इत्यादि या ऑफलाइन बिजनेस कर सके | बिजनेस कोई स भी क्यों न हो आपको GST Registration करवाना जरूरी होता है |
इसे भी पढे >> देखिए TRF Renewal क्या है और चार्ज क्यों कटता है
GST Registration के लिए आवश्यक दस्तावेज
GST Registration फॉर्म भरने के लिए आपको कई सारे दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है और क्या दसड़तावेज लगने वाले है ये इस पर भी निर्भर करता है की आपका खुद का बीजनेस्स है या आप किसी के साथ मिलकर कर रहे है यानि आपके बिजनेस पार्टनर है तो दोनों मे कुछ अलग से डाक्यमेन्ट आपको देने होते है जो इस प्रकार है :
1. Sole Proprietor/Proprietorship
- आवेदक के पास आय कार्ड होना अनिवार्य है
- आधार कार्ड आवेदक का होना चाहिए
- पासपोर्ट साइज़ फोटो (100KB से ज्यादा नहीं होना चाहिए)
- बिजली का बिल : बिल आवेदक के नाम पर होना चाहिए और अगर नहीं है तो बिजनेस के स्थान के मालिक का बिल और Rent Agreement होना अनिवार्य है और साथ मे NOC भी होना चाहिए (1 MB से ज्यादा नहीं होना चाहिए )
- मोबाईल नंबर
- ईमेल ID
2. Partnership firm
- partnership deed अनिवार्य है
- पार्ट्नर्शिप फर्म के नाम से आय कार्ड होना अनिवार्य है
- सभी पार्टनर का आय कार्ड होना अनिवार्य है
- आधार कार्ड पार्टनर का होना चाहिए
- सभी पार्टनर का पासपोर्ट साइज़ फोटो होना चाहिए (100KB से ज्यादा नहीं होना चाहिए )
- बिजली का बिल : बिल आवेदक के नाम पर होना चाहिए और अगर नहीं है तो बिजनेस के स्थान के मालिक का बिल और Rent Agreementहोना अनिवार्य है और साथ मे NOC भी होना चाहिए (1 MB से ज्यादा नहीं होना चाहिए )
- मोबाईल नंबर
- ईमेल ID
जीएसटी रेजिस्ट्रैशन कैसे करे 2024 | GST Registration Process in Hindi
1. जीएसटी रेजिस्ट्रैशन करने के लिए https://gst.gov.in पर जाना है
2. अनलाइन पोर्टल पर जा कर आपको Service पर क्लिक करना है
3. फिर Registration पर क्लिक करके New Registration पर क्लिक करना
4. इसके बाद आप सभी जानकारी ध्यान से भरके Proceed पर क्लिक करना है
5. इसके बाद TRN NO. प्राप्त होगा, TRN नंबर के माध्यम से अब आपको पोर्टल पर login कर लेना है |
6. अब GST Registration Form खुलेगा जिसमे कुछ जानकारी आपसे पूछे जाएंगे जिसे ध्यान से आपको भर देना है
7. बिजनेस की Details :- इस मे आप बिजनेस की जानकारी के साथ मे ही बिजनेस का नाम भी भरे
8. Promoter/ partner :- इस मे आवेदक की सभी जानकारी ध्यान से भरना है
9. Authorized Signatory :- इस चरण मे आप को उस व्यक्ति / सदस्य की जानकारी भरे जो की बिजनेस के सभी अधिकार हो
10. Principal place of business :- इस चरण मे आपको बिजनेस का पता देना पड़ता हैं
11. Goods And Service :- इस चरण मे आप कौन कौन से वस्तु ओर सेवाओका अपने बिजनेस मे उपयोग करते हैंऔर उन किसी भी 5 वस्तु और सेवाओ का HSNCODE या अगर आप बिजनेस सेवा प्रदान करते हैं तो आप SACCODE भरे क्योकि सभी वस्तुओ ओर सेवाओ का एक CODE होता है जिसे हम HSN/SACCODE।
12. State specific information:-इस चरण को भरने की आवश्यकता नहीं होती है
13. Aadhaar Authentication:-यह बहुत महत्वपूर्ण चरण है एक ऑप्शन दिखेगा आपको YES/ NO, आप YES पर क्लिक करे ( ये आधार Authentication के लिए होता हैं )
- Verification :- यह अंतिम चरण है फॉर्म का आप सभी जानकारी को ध्यान से देखले आप के द्वारा सभी जानकारी सही हैं या नहीं उसके बाद ही आप OTP के द्वारा ही फॉर्म को Submit करे
- इस के बाद आप के ई-मेल और मोबाईल नंबर पर आधार Authentication का लिंकआजायेगा आप KYC पूरा करने के बाद ARN नंबर आप के मेल पर ओर mobile नंबर पर आ जायेगा जिसे की आप अपने GST Registration status देख सकते हैं
Hurray! अब आपका GST रेजिस्ट्रैशन हो जायगा | इस बात का बस ध्यान रखे जो भी जानकारी और स्टेप्स है उसे ध्यान से भरे और फॉलो करे |
जीएसटी प्रमाण के क्या-क्या लाभ है
जैसे की आप जानते है की जबसे GST भारत देश मे लागू हुआ है तब से देश के GDP मे धीरे-धीरे वृद्धि हो रही है वही GST तो सभी को पता है लेकिन इसका क्या काम होता है , इससे क्या लाभ है वो नहीं पता जो एक नागरिक को पता होना चाहिए जो अभी हम नीचे जानेंगे
बिजनेस मे GST Registration के कई लाभ होते हैं जैसे
- कानूनी मान्यता :- जीएसटी रेजिस्ट्रैशन आपके बिजनेस को सरकारी मान्यता और कानून अधिनियम के तहत कानूनी रूप से मान्यता देता है |
- Input Tax Credit (ITC) जीएसटी रेजिस्ट्रैशन बिजनेस मे Input Tax Credit (ITC) का लाभ होता है जब भी हम कोई टैक्स paid करते हैं तब उस टैक्स पर Input मिल जाता हैं यानि आपने जो टैक्स भरा है उस पर आपको कुछ राहत मिल जाता है |
- ई – कॉमर्स :- Amazon, Flipkartजैसे वेबसाईट के जरिए अपना प्रोडक्ट बेचना चाहते है ( यानि ऑनलाइन बिजनेस शुरू करना चाहते है ) तो आपके पास GST नंबर की जरूरत पड़ती है |
GST Registration सवाल और जवाब (FAQs)
क्या बिना दुकान के जीएसटी नंबर मिल सकता है?
हाँ, बिना दुकान के जीएसटी नंबर मिल सकता है अगर आप ऑनलाइन व्यवशाय करते है या कोई सर्विस देते है तो ऐसे मे आप अपने घर के पते पर ही जीएसटी नंबर ले सकते है |
क्या छोटी दुकानों के लिए जीएसटी जरूरी है?
हाँ, दुकान चाहे छोटी हो या बड़ी आपको जीएसटी रेजिस्ट्रैशन करवाना जरूरी होता है |
जीएसटी रजिस्ट्रेशन से क्या फायदा है ?
जीएसटी रेजिस्ट्रैशन से आपका बिजनेस/दुकान कानूनी तौर पर रेजिस्टर्ड होता है साथ ही अगर आप के पास जीएसटी नंबर है तो कोई भी बुजनेस के लिए समान खरीदने आपको कुछ राहत मिल जाता है |
GST का पूरा नाम क्या है ?
GST का पूरा नाम Goods Service & tax ( गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स ) है |
कपड़े पर कितना GST लगता है ?
बात करे कपड़ों पर GST लगने की तो पहले 5% था और अब की बात करे तो 10% है ये कई सारे कारकों पर भी निर्भर करता है |