NPCI DBT Aadhaar seeding Form : क्या आप भी सरकार योजनाओ का लाभ लेना चाहते है लेकिन अभी तक DBT Aadhaar seeding का फॉर्म नहीं भरा है तो जल्द से जल्द ये फॉर्म भरके अपने बैंक मे जमा कर दे क्योंकि अगर आप DBT Aadhaar link अपने बैंक अकाउंट से नहीं करते है तो जो सरकारी योजना है यानि जो सरकार की तरफ से योजना, पैसे जो आपके अकाउंट मे भेजे जाते है उसका लाभ आप नहीं उठा पाएंगे |
NPCI DBT Aadhaar seeding Form कैसे भरे
आज हम जानेंगे की NPCI DBT Aadhaar seeding Form कैसे भरते है, फॉर्म को बरते समय आपको किन बातों का ध्यान रखना है, dbt adhaar seeding क्या ? इसे भरना क्यों जरूरी ? NPCI DBT Aadhaar seeding Form Downlaod कैसे करे और DBT Aadhaar link के लिए क्या क्या Document लगता है पूरी जानकारी जानेंगे |
DBT लिंक क्या होता है ?
DBT का full फॉर्म Direct Benefits Transfer होता है मतलब जो सरकार की तरफ से योजनाओ का लाभ आप उठा रहे है या सरकार जो पैसा भेजती है DBT आधार अकाउंट मे लिंक करने के बाद वो योजनाए और पैसा आपके सीधे एक ही बैंक अकाउंट मे जाया करेगा मतलब सारी सरकारी योजनों का लाभ जो भी आपको मिलता है आप एक ही अकाउंट मे अब से उसका लाभ उठा पाएंगे |
DBT Aadhaar Seeding Form भरने की जरूरत क्यों है ?
पहले की बात करे तो जो भी सरकारी योजनाओ का पैसा है वो आपके काभी किसी बैंक मे तो कभी किसी बैंक मे जाया करता था जिससे कई बार जादातर लोगों को वो लाभ नहीं मिल पाता था और बीच मे ही दूसरों लोगों द्वारा हेरफेर करके किसी और के अकाउंट मे पैसा भेज दिया जाता था | इस चीज को रोकने के लिए और योजनाओ का लाभ सभी लोगों को मिल सके सिलिए सरकार DBT Aadhaar Seeding का फॉर्म भरने के लिए कह रही है इससे जो योजनाओ का लाभ है जो पैसा है वो सभी लाभ सीधे आपके एक ही अकाउंट मे भेज दिया जाए करेगा जिससे सरकार को पता रहे करेगा की जो पैसा है वो उसी इंसान के पास गया है के नहीं जिसके पास जाना था |
NPCI DBT Adhaar Seeding फॉर्म को भरते समय ध्यान रखे
- फॉर्म को नीले या काले पेन से ही भरे किसी और रंग का पेन का इस्तेमाल न करे
- भरने से पहले अच्छे से तीनों पॉइंट को पढ़ ले उसके बाद ही टिक करे
- नाम वही लिखे जो आपके पासबुक मे यानि आपके बैंक मे है
- अगर कोई भी जानकारी आपको याद नहीं तो आप अपने पासबुक की सहायता ले सकते है उसमे सभी जानकारी लिखी होती है जैसे ब्रांच, अकाउंट नंबर इत्यादि |
- फॉर्म के साथ आधार कार्ड की फोटोकापी भी संलग्न ( Attach ) करना है
- अगर आप बैंक मे Signature करते है तो करना है अगर अंगूठा लगते है तो अंगूठा लगाना है
- इस बात का ध्यान रखे की कोई भी बैंक हो सबके फॉर्म समान है इसलिए आर आप इस NPCI DBT Adhaar Seeding के फॉर्म को भर लेते है तो आप किसी भी बैंक का फॉर्म आसानी से भर लेंगे |
- फॉर्म भरते समय कोई भी overwriting और कट फिट का पेन से नीसान न लगाए जो पूछा गया है वही भरे
किसी भी बैंक का DBT Aadhaar Seeding Form कैसे भरे ?
जो DBT Adhaar seeding का फॉर्म है वो सभी बैंक के समान है तो अगर आपने इसे भरना सीख लिया तो आप किसी भी बैंक का भरना सीख जाओगे :
- सबसे पहले आपको अपना ब्रांच लिखना है जिस भी ब्रांच मे आपका अकाउंट है
- उसके बाद ये जो बॉक्स बने हुए है उसमे आपको तारीख ( Date ) लिखना है उस दिन का तारीख लिखना है जिस दिन आप ये फॉर्म भर रहे है मतलब जिस दिन आप इस फॉर्म को जमा करने जा रहे है
- अब यह आपको अपना अकाउंट नंबर लिखना है
- इसमे आपको अपना नाम लिखना है ध्यान रखे वही नाम लिखे जो आपके पासबुक मे लिखा हुआ है यानि के जो आपके बैंक मे है
- इसके बाद आपको use my aadhaar पर टिक करना है
- अब इन 3 जगह आपको अपना हस्ताक्षर ( Signature) करना है और अगर आप अंगूठा लगते है तो अंगूठा लगाना है
- अब आपको NPCI Mapping वाले पर अकाउंट नंबर लिखना है और टिक मार्क करना है इससे अब से जॉब भी सरकार के तरफ से आपको योजनाओ का लाभ मिलता है पैसे भेज जाता है वो आपके इस बैंक आकॉउन्ट मे आया करेगा |
- यहाँ आपको जो जो पूछा गया है वो भरना है जैसे :
- Name : यहाँ आपको अपना नाम लिखना है जो भी आपके बैंक अकाउंट मे है
- Mobile No : इसमे आपको अपना मोबाईल नंबर लिखना है
- Email: इसमे अगर आपकी gmail Id है तो वो लिखनी है और अगर नहीं है तो आप इसे खाली ही छोड़ सकते हैं
ये सब भरने के बाद इस फॉर्म के साथ अपने आधार कार्ड की फोटोकापी के साथ दोनों को अपने बैंक ब्रांच मे जमा कर देना है |
NPCI DBT Aadhar Seeding फॉर्म कैसे डाउनलोड करे ?
NPCI DBT Aadhar seeding PDF : DOWNLOAD