Bharatpe loan interest rate 2024 & Apply : क्या आपको भी पर्सनल या बिजनस लोन की जरूरत है और घर बैठे लोन एप से लोन लेना चाहते हैं ऐसे मे भारत पे से लोन लेना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है | क्योंकि यह एक भारतीय होने के साथ साथ एक आरबीआई रेजिस्टर्ड अप्रूव्ड लोन एप है यानि के आप इस BharatPe App पर भरोसा कर सकते हैं | कितने लाख आपको यहाँ से लोन मिलता है, कितने ब्याज पर और BharatPe Loan Eligibility आज हम पूरी जानकारी जानेंगे |
भारत पे से आप रिचार्ज, बिल पेमेंट, ऑनलाइन पेमेंट और साथ मे ही आप लोन भी ले सकते हैं | यहाँ से आप 10 हजार से लेकर 10 लाख तक लोन ले सकते हैं जिसे आप अपने हिसाब से आसान किस्तों पर चुका सकते है |
भारत पे से लोन कैसे लिया जाता है
भारत पे से लोन लेना के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है जो इस प्रकार है :
1. सबसे पहले आपको BharatPe App को PlayStore से इंस्टॉल करना है
2. इसके बाद एप को आपको ओपन करने पर आपको कुछ पर्मिशन देना होगा
3. बॉक्स को टिक करके आपको Allow पर क्लिक करना है
4. इसके बाद आपको sign in ऑप्शन दिखेगा
5. मोबाईल नंबर डालके OTP से Verify कर लेना है
6. इसके बाद आपको KYC Complete now पर क्लिक करके केवाईसी कम्प्लीट कर लेना हैजैसे बिजनस, नाम, अड्रेस इत्यादि
7. अब आपके सामने बैंक अकाउंट Add करने का ऑप्शन आएगा जो भी आपका अकाउंट है ऐड कर लेना है
8. इसके बाद आपके पास एक OTP जायगा ओटीपी डालके वेरीफ़ाई कर लेना है
9. अब आपसे आपका आधार नंबर पूछा जायगा आधार कार्ड नंबर और केपचा डालके Next पर क्लिक करना है
10. अब आपके पास आधार की तरफ से एक OTP आएगा डालके SUBMIT कर लेना है
11. इसके बाद आपको Security Pin बनाना होगा, जिस भी नंबर को आप अपना पिन रखना चाहते है उसे डालके के Done पर क्लिक करना है
12. इतना सब करने के बाद आपके सामने BharatPe Easy Loans का ऑप्शन दिखेगा
13. अब Apply पर क्लिक करना है
14. इतना सब करना के बाद Get Loan Now पर क्लिक करना है |
भारत पे से लोन लेते समय ध्यान रखे
- इस बात का ध्यान रखे की आपको यह से तभी लोन मिलेगा जब आप योग्य होंगे अगर आपने पहले से ही कही से लोन ले रखा है या कही लोन लिया था और नहीं चुकाया तो आपको यहाँ से लोन नहीं मिलेगा |
- लोन लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड और पेन कार्ड होना अनिवार्य है
- अगर आपका क्रेडिट स्कोर 700 से कम है तो हो सकता है आपको लोन न मिले
- भारत पे या किसी भी लोन आप से लोन तभी ले जब आपको जड़ ही जरूरत हो क्योंकि inका इंटेरेस्ट रेट बहुत जादा होता है
- आपके पास एक बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है क्योंकि उसी मे आपका लोन का पैसा जाएगा
- आप जी भी फोन नंबर का इस्तेमाल लोन लेने के लिए करने वाले है वो चालू होना चाहिए क्योंकि उसी मे OTP और मैसेज आएगा |
भारत पे से कितना लोन ले सकते हैं
बात करे लोन राशि की तो आप यहाँ से 10,000 से लेकर 10,000,00 रुपए तक लोन ले सकते हैं लेकिन ये आपके क्रेडिट स्कोर और कई कारकों पर निर्भर करता है की आपको कितना लोन मिलेगा | ज्यादातर टाइम सुरू मे कुछ हजार ही लोन मिलते है लेकिन जैसे ही आप सही समय मे लोन को चुकाते हैं | वही बात करे आपका अगर क्रेडिट स्कोर अच्छा है और पहले भी आपने कही से लोन लिया है और समय पर चुकाया है तो आपको पहली बार मे ही ज्यादा लोन मिल सकता है |
भारत पे आपको कितना ब्याज पर लोन देता है
बात करे ब्याज दर की तो ब्याज दर 21% से लेकर 30% प्रतिवर्ष हो सकता है | आपको कितने ब्याज पर भारत पे से लोन मिलेगा ये आपके सीबील स्कोर और कई कारकों पर निर्भर करता है | जिसे आप 3 महीने से लेकर 15 महीने मे चुका सकते हैं |
Loan Interest Rate | लोन का समय |
---|---|
1.75% से 2.5% | प्रति माह |
21% से 30% | प्रति वर्ष |
जैसे : अगर आप फोन पे से 1लाख का लोन लेते है साल भर के लिए 25% ब्याज पर तो आपका जो ब्याज है वो 25000 रुपए होगा | वही कुल आपको कुल 125000 चुकाना होगा और साथ मे प्रोसेसिंग फीस भी |
प्रोसेसिंग फीस : वही प्रोसेसिंग फीस की बात करे तो जितना भी आप लोन लेते है उसका 0%-2% चार्ज लगता है
भारत पे लोन चुकाने का समय सीमा
बात करे लोन चुकाने की समय सीमा की तो आपको 3 महीने से लेकर 15 महीने का समय मिलता है | जिसे आपको इंटेरेस्ट रेट के साथ चुकाना होता है | इस बात का ध्यान रखे की लोन आप कही से भी क्यों न ले हमेसा ईएमआई को समय से चुकाये अगर आप देरी करते है लोन को चुकाने मे एक भी बार तो आपका क्रेडिट स्कोर कम होता जायगा और अगर आपको दोबारा लोन की जरूरत पड़ने पर नहीं मिल पाएगा |