Bank of baroda check kaise bhare : क्या आपको भी किसी को Cheque के माध्यम से पैसे देने है या पैसे निकालने है ओर जानना चाहते है Bank of Baroda का चेक कैसे भरते है तो आप सही जगह पर आए है चैक को भरके खुद के लिओए पैसे निकालना हो या किसी को देना हो इसके लिए आपको चेक को सही से भरना होता है और बैंक मे जमा करना होता है जैसे ही आपका चेक Approve होता है आपको पैसा मिल जाता है |
बैंक ऑफ बड़ौदा का चेक कैसे भरे
आज हम यही जानेंगे की बैंक ऑफ बड़ौदा का चैक कैसे भरे और साथ मे ये भी जानेंगे की cheque को भरते समय आपको किन किन बातों का ध्यान रखना है |
चेक क्या होता है ?
चेक एक छोटा फॉर्म ( Slip) होता है जिसके जरिए आप किसी को भी पैसे दे सकते हैं या खुद के लिए भी पैसे निकाल सकते हैं जब कम पैसे निकालने या देने की होती है तो आप cash मे भी लेन – देन कर सकते हैं लेकिन जब बात लाख की हो तो आप आसानी से चेक का इस्तेमाल कर सकते है |
वैसे तो आप हजार रुपए लेनदेन के लिए भी चेक का इस्तेमाल कर सकते है लेकिन जादातर इसका इस्तेमाल बड़ा amount के लिए किया जाता है यह बैंक के द्वारा दिया जाने वाला एक सर्विस है जिसका इस्तेमाल कोई बैंक खाता धारक जिसके पास major अकाउंट है इस्तेमाल कर सकते है |
Bank of Baroda भरते समय ध्यान रखे
BOB cheque firm fill up : जब भी आप चेक भरते है तो चेक को भरने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है जैसे :
- अगर आप चेक से खुद के लिए पैसा निकालना चाहते है तो self मे अपना नाम लिखे और किसी ओर को cheque के माध्यम से पैसा देना है तो उसका नाम लिखे जिसे आपको चेक के माध्यम से पैसा देना है ओर जिसके लिए आप चेक भर रहे है |
- हमेशा चेक भरते समय नीले पेन का ही स्तेमाल करें |
- चेक में कभी भी डब्बल पेन नहीं चलाना चाहिए |और नाही कोई कट का निशान होना चाहिये
- अगर आप खुद के लिए चेक से पैसा निकालने के लिए चैक फॉर्म को भरते है तो आपको उसे बैंक मे जाके देना होता है ओर आपको तुरंत पैसा मिल जाता है
- लेकिन अगर आप चेक किसी ओर के लिए भरते है किसी ओर को देना है तो तो जब वो चेक को बैंक मे जमा करते है तो approve होने मे 2-3 दिन भी लग सकता है ( ये बैंक पर भी निर्भर करता है ) ओर पैसे उनके बैंक अकाउंट मे चल जाता है |
बैंक ऑफ बड़ौदा का चेक कैसे भरे | Bank Of Baroda Check kaise bhare ?
बैंक ऑफ बड़ौदा चैक को भरना कैसे है पूरा प्रोसेस नीचे बताया गया है तो ध्यान से देखे और साथ मे किन किन बातों का ध्यान रखना है उसे भी ध्या रख कर चेक को भरे :
1. सबसे पहले कोने में जो कॉलम है उसमें उस दिन का दिनांक लिखे जिस दिन आप पैसे निकाल रहे हो| जहाँ DD-आज की तारिक , MM- महिना , YY- वर्ष जैसे – 02-10-2023
2. Pay – यदि चेक खुद के लिए भर रहे हैं तो Self सेल्फ यानिकी स्वयं लिखेंगे यदि चेक किसी और को दे रहें हैं तो यहाँ पर उनका नाम लिखना होगा |
3. Rupees(रूपये) – (जितने पैसे निकालना है यहाँ पर भरना हैं ) जैसे- दस हजार रूपये मात्र या Ten Thousand only
4. इस कॉलम में जितने पैसे निकालने हैं उनको अंको ( number) में लिखना है जैसे –
₹ | 10,000/- |
5. सबसे नीचे लास्ट में आपको हस्ताक्षर / Signature करना है ( ध्यान रखे वही signature करना है जो आपके बैंक मे है जो अप करते है इसी पर आपका चेक approve होना और न होना निर्भर करता है )
6. और साथ चैक के पीछे भी दो हस्ताक्षर करना है ( पीछे तभी करना है जब चेक से पैसे आप निकाल रहे हो यानि self चेक भर रहे हो )
उमीद करता हु आपको समझ अ गया होगा की Bank of baroda cheque कैसे भरते हैं और चेक को भरते समय आपको किन किन बातों का ध्यान रखना है |