बकरी पालन लोन sbi : क्या आप भी बकरी पालन करना चाहते है और बकरी पालन के लिए पैसे की जरूरत है यानि सरकारी लोन लेना चाहते है तो ऐसे मे बकरी पालन लोन sbi बैंक से लेना एक अच्छा माध्यम हो सकता है क्योंकि यहाँ से आपको 7% प्रतिवर्ष ब्याज पर सरकारी लोन मिल जाता है इतना ही नहीं अगर आप लोन को सही समय पर चुकाते है तो 3% तक की बीज मे छूट मिलती है यानि के फिर आपका ब्याज 4% तक लगता है वो भी सालाना यानि पूरे साल मे एक बार आपको 4% ब्याज देना है |
तो अगर आप भी बकरी पालन के लिए स्टेट बैंक से लोन लेना चाहते है तो सबसे पहले आपको पता होना चाहिए की यहाँ से कितना लोन आपको मिलता है, किसे लोन मिलता है किसे नहीं, क्या-क्या आवश्यक दस्तावेज लगते है और बकरी पालन लोन के लिए आवेदन कैसे करे पूरी जानकारी जिसे आज हम जानेंगे और लोन के लिए अप्लाइ कैसे करना है वो भी जानेंगे |
बकरी पालन लोन SBI बैंक | पूरी जानकारी |
---|---|
लोन प्रकार | सरकारी बिजनेस लोन |
ब्याज दर (interest rate) | 7% प्रतिवर्ष ( और ये बैंक पर निर्भर करता है ) |
सब्सिडी | 3% की बीज पर छूट ( सही समय पर लोन चुकाने पर ) |
आयु सीमा | 21 से 65 वर्ष |
लोन प्रोसेस | ऑफलाइन (बैंक मे जाके आवेदन करना होगा) |
बकरी पालन लोन SBI बैंक से कैसे ले | Bakri Palan Loan Apply 2024
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने एसबीआई बैंक ब्रांच मे जाना है
- वहाँ से आपको बकरी पालन लोन आवेदन फॉर्म मिलेगा
- लोन फॉर्म मे जो भी जानकारी भरने के लिए बोल गया है इसे ध्यान से पढे और आवश्यक दस्तावेज को अपने पास रखे
- इसके बाद लोन फॉर्म मे जो भी जानकारी पूछी गई है सही – सही भर देना है
- इसके बाद जो भी आवश्यक दस्तावेज है उसकी फोटो कॉपी को भरे हुए लोन फॉर्म के साथ संलग्न करना है
- इतना सब करने के बाद भरे हुए लोन फॉर्म और संलग्न दस्तावेज को जमा कर देना है
- आपका बकरी पालन लोन आवेदन फॉर्म को बैंक द्वारा चेक किया जायगा
- और जैसे ही आपका लोन अप्रूव होता है आपके अकाउंट मे आपका लोन का पैसा भेज दिया जाता है |
बकरी पालन लोन sbi बैंक से लेने से पहले ध्यान रखे
अगर आप भी एसबीआई बैंक से लोन लेना चाहते है तो आपको लोनआवेदन फॉर्म को भरने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना है जो इस प्रकार है :
- जब भी फॉर्म को भरे काले या नीले पेन से ही भरना है किस ओर रंग के पेन से नहीं भरना है
- बैंक जाने से पहले ही आवश्यक दास्तावेजों की पहले से ही फोटो कॉपी करा के रखे
- जो भी जानकारी आपसे पूछी जाए लोन फॉर्म को भरते समय सही – सही भरे
- इस बात का ध्यान रखे की अगर आप लोन को सही समय पर चुका देते है तो आपको 3% प्रति वर्ष की छूट मिल सकती है ब्याज पर
- जो भी आप फोटो देने वाले है वो जादा पुराना नहीं होना चाहिए
- लोन फॉर्म को भरके और आवश्यक दस्तावेज को लोन फॉर्म के साथ संलग्न करके जमा कर देना है |
बकरी पालन लोन के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?
स्टेट बैंक से आप बकरी पालन लोन ले रहे हो या किसी भी बैंक से आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज है जो होना चाहिए तभि आपको यहाँ से लोन मिलेगा जो इस प्रकार है :
- पासपोर्ट साइज़ 2 फोटो
- पहचान प्रमाण : आधार कार्ड / पहचान पत्र / ड्राइविंग लिसेंस / पासपोर्ट इत्यादि
- अड्रेस प्रूफ : आधार कार्ड / पहचान पत्र / ड्राइविंग लिसेंस इत्यादि
- Note : इस बात का ध्यान रखे की पहचान और अड्रेस दोनों मे ही अलग अलग प्रूफ देना है जैसे अगर आप पहचान मे आधार दे रहे है तो अड्रेस मे आधार के अलावा कोई दूसरा
- बैंक स्टेटमेंट
- बकरी पालन का प्रमाण की आप करते है
- जमीन इत्यादि का प्रमाण |
बकरी पालन लोन सवाल और जवाब ( FAQs)
बकरी पालन लोन पर कितनी सब्सिडी मिलती है ?
बकरी पालन लोन एक सरकारी लोन स्कीम है जिसके जरिए आपको 7% प्रतिवर्ष ब्याज पर लोन मिल जाता है | इतना ही नहीं अगर आप लोन को समय पर चुका देते है तो 3% ब्याज पर सब्सिडी यानि छूट भी मिलती है यानि आपको फिर 4% प्रतिवर्ष के हिसाब से ब्याज लगेगा |
बकरी पालन लोन SBI बैंक से कितने ब्याज पर मिलता है ?
बकरी पालन लोन sbi बैंक से आपको 7% ब्याज पर देता है ( इस बात का भी ध्यान रखे की आपको कितना ब्याज पर लोन मिलेगा ये आपके पिछला रिकार्ड और कई कारकों पर भी निर्भर करता है )
बकरी पालन लोन के लिए स्टेट बैंक से कितना लोन मिलता है ?
बकरी पालन के लिए स्टेट बैंक (SBI) से आप 2 लाख तक का लोन ले सकते है |
क्या बकरी पालन लोन सरकार द्वारा चलाया गया स्कीम है ?
हाँ, बकरी पालन लोन पशुपन स्कीम के अंदर आता है जो सकरकर द्वारा चलाया गया एक सरकारी लोन स्कीम है |
बकरी पालन के लिए कौन सा बैंक लोन देता है?
बकरी पालन के लिए आप SBI बैंक से भी ले सकते हैं यहाँ से आपको 2 लाख तक का लोन 7% प्रति वर्ष ब्याज पर लोन मिल जाता है |