Axis bank personal loan apply, interest rate & Eligibility : क्या आपको भी लोन की जरूरत है और कही से भी लोन नहीं मिल पा रहा है ? और लोन मिल भी रहा है तो 10 हजार या 20 हजार लेकिन आपको जादा रुपए की जरूरत है तो ऐसे मे Axis Bank Personal Loan आपजके लिए एक अच्छा माध्यम हो सकता है क्योंकि यहाँ से आपको 50,000 से लेकर 40 लाख रुपए तक का लोन मिल जाता है |
जरूरी नहीं की आपको भी 40 लाख ही मिले हो सकता है 5 लाख मिले या 10 लाख रुपए कितना लोन मिलेगा ये आपके क्रेडिट स्कोर और कई कारकों पर निर्भर करता है उसके बाद ही ये तय होता है की आपको कितन्म लोन मिलेगा और कितने ब्याज पर |
आज हम जानेंगे ऐक्सिस बैंक से लोन कैसे ले यानि लोन के लिए आवेदन कैसे करे, कितना लोन आपको यहाँ से मिलता है, कितने ब्याज पर लोन मिलता है , Axis bank Personal Loan लेने के लिए क्या-क्या आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है और सबसे महत्वपूर्ण की किसे यहाँ से लोन मिलता है और किसे नहीं पूरी जानकारी जानेंगे |
Axis bank loan details in hindi
ऐक्सिस बैंक लोन | जानकारी |
---|---|
लोन राशि | 40 लाख तक |
लोन ब्याज दर | 10.75% प्रति वर्ष से शुरू |
लोन चुकाने का समय | 12 महिना से 84 महिना ( 7 साल तक का समय ) |
अप्लाइ प्रोसेस | ऑनलाइन |
प्रोसेसिंग फी | लोन राशि के 2% तक का + GST |
Axis Bank Personal Loan के क्या फायदे है ?
अगर आप भी ऐक्सिस बैंक से पर्सनल लोन लेना चाहते है तो इसके कई सारे फायदे है जो आपको पता होना चाहिए जो इस प्रकार है :
- कोई भी कलैटरल की जरूरत नहीं पड़ती यानि कोई गारंटी/ किसी चीज को गिरवी रखने की जरूरत नहीं पड़ती |
- आसानी से ऐक्सिस बैंक पर्सनल लोन के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है इसके लिए आपको बैंक के चकार काटने की जरूरत नहीं |
- आपको अच्छा समय मिल जाता है लोन ईएमआई को चुकाने के लिए
- कम ब्याज पर लोन मिल जाता है |
ऐक्सिस बैंक से लोन कैसे मिलेगा | Axis bank Personal Loan apply Online 2024
ऐक्सिस बैंक से लोन लेने के लिए आपको 2 माध्यम मिलता है पहला है ऑनलाइन और दूसरा है ऑफलाइन बैंक जाके आबी हम जो बात करने वाले है वो ऑनलाइन प्रोसेस के बारे मे करने वाले है क्योंकि इसमे नया आपको कही जाने की जरूरत पड़ती है और न ही आपको भाग दोड़ करने की जरूरत | कैसे लोन के लिए अप्लाइ करना है और किन किन बातों का ध्यान रखना है इस प्रकार है :
1. सबसे पहले आपको Axis बैंक के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना है |
2. ऊपर हेडर मेनू मे ही आपको Personal लिखा दिखेगा ऊपर पर क्लिक करना है |
3. इसके बाद थोड़ा नीचे आना है और Personal Loan पर क्लिक करना है |
4. अब Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
5. इसके बाद आपको मोबाईल नंबर डालके Login कर लेना है ( इस बात का ध्यान रखे की वही मोबाईल नंबर डाले जो आपके आधार कार्ड से लिंक है )
6. इसके बाद आपका केवाईसी किया जायगा जो जानकारी अपपसे पूछा जी सही सही लिख देना है और जो जो डाक्यमेन्ट पूछे आपको अपलोड कर देना है जैसे पेन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र इत्यादि |
7. इतना सब करने के बाद आपका लोन ऑफर और इन्टरेस्ट रेट तय होगा
8. इसके बाद आपको लोन ऐप्लकैशन को सबमिट कर देना है
9. इतना सब करने के बाद जैसे ही आपका लोन अप्रूव्ड होगा आपके दिए गए अकाउंट नंबर पर लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाती है |
Axis Bank Personal loan लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगता है
कुछ आवश्यक दस्तावेज है जो आपके पास होना चाहिए अगर आप भी ऐक्सिस बैंक से लोन लेना चाहते है जो इस प्रकार है :
- लोन ऐप्लकैशन फॉर्म पूरा भरा
- पासपोर्ट साइज़ फोटो ( लैटस्ट होना चाहिए पुराना फोटो नहीं होना चाहिए)
- केवाईसी डॉक्यूमेंट : पासपोर्ट आइडी / वोटर आइडी कार्ड / आधार कार्ड / नरेगा कार्ड ( इनमे से कोई भी एक )
- जन्म प्रमाण : आधार कार्ड / पेन कार्ड / जन्म प्रमाण पत्र / ड्राइविंग लिसेंस / पासपोर्ट / स्कूल सर्टिफिकेट ( इनमे से कोई भी एक )
- सिग्नेचर प्रूफ : पासपोर्ट / पेन कार्ड / बैंक वेरीफिकेशन इत्यादि ( इनमे से कोई भी एक )
- आय प्रमाण : 3 महीने का सैलरी स्लिप और साथ मे लेटेस्ट फॉर्म 16, 3 महीने का बैंक स्टैट्मेन्ट ( जिसमे सैलरी आती है)
ऐक्सिस बैंक से पर्सनल लोन किसे मिलता है किसे नहीं ( Eligibility Criteria) ?
बात करे Axis Bank Personal Loan की तो कुछ Eligibility Criteria है जो आपके पास होनी चाहिए तभी आपको यहाँ से लोन मिलता है जो इस प्रकार है :
- लोन आवेदक की उम्र कम से कम 21 साल और इससे अधिक होनी चाहिए
- कम से कम 15000 सैलरी जॉब होनी चाहिए ऐक्सिस बैंक कस्टमर अगर लोन लेना चाहते है तो और वही जो ऐक्सिस बैंक कस्टमर नहीं है उनके पास कम से कम 25000 सैलरी जॉब होनी चाहिए |
- लोन आवेदक का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए |
- पहले से कोई लोन बकाया न हो |
ऐक्सिस बैंक पर्सनल लोन सवाल और जवाब (FAQs)
ऐक्सिस बैंक से कितना लोन ले सकते है ?
ऐक्सिस बैंक से आप 40 लाख रुपए तक का लोन ले सकते है हालाकी जरूरी नहीं की आपको 40 लाख ही मिले हो सकता है 4 लाख मिले या 20 लाख मिले, आपको कितना लोन मिलेगा ये आपके क्रेडिट स्कोर और कई कारकों पर निर्भर करता है |
ऐक्सिस बैंक कितने ब्याज दर पर लोन देता है ?
ऐक्सिस बैंक लोन ब्याज दर की बात करे तो 10.75% प्रति वर्ष से शुरू होता है | आपको कितना ब्याज पर मिलेगा ये आपके क्रेडिट स्कोर, आपका पिछला रिकार्ड और कई सारे चीजों को देख कर तय किया जाता है |
ऐक्सिस बैंक पर्सनल लोन चुकाने का समय कितना मीलता है ?
लोन को चुकाने के लिए आपको 12 महीने से लेकर 84 महीने तक का समय मिल जाता है जो की लोन चुकाने के लिए काफी अच्छा समय अंतराल है |
क्या ऐक्सिस बैंक लोन लेने पर कलैटरल की जरूरत पड़ती है ?
नहीं, आप इसे ऐक्सिस बैंक एक ऑफिसियल वेबसाईट पर भी जाके देख सकते है उन्होंने साफ साफ लिखा है अपनी वेबसाईट पर की कलैटरल की जरूरत नहीं पड़ती |