Amazon Pay Later se Loan kaise le : क्या आपको भी लोन की जरूरत है चाहे वो फोन खरीदना हो, लैपटॉप खरीदना हो या किस भी चीज के लिए पैसे की कमी के कारण आप उसे नहीं ले पा रहे और लोन लेने की सोच रहे है ऐसे मे Amazon Play Later आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है क्योंकि Amazon Pay Later की मदद से आप बिना पैसे की खरीदारी कर सकते हैं और उसे दूसरे महीने चुका सकते हैं साथ ही मे अगर आपको मोबाईल फोन खरीदना है या कोई भी चीज तो आपको यह से अनलाइन शॉपिंग के लिए लोन मिल जाता है जिसे आप EMI के माध्यम से थोड़ा थोड़ा करके चुका सकते हैं |
तो चलिए जानते है अमेजॉन पे लेटर से आप कितना लोन ले सकते है , कितने ब्याज पर आपको ये लोन देता है, क्या क्या डॉक्यूमेंट लगता है, कितना समय मिलता है आपको लोन को चुकाने के लिए और Amazon Pay Later को activate कैसे करना है पूरी जानकारी |
Amazon Pay Later Loan क्या है ?
बात करे amazon pay later लोन की तो यह एक ऑनलाइन शॉपिंग लोन है जिसकी मदद से बिना पैसे के ऑनलाइन खरीदारी कर सकते हैं और उस पैसे को बाद मे चुका सकते हैं | इसमे आपको 2 फीचर मिल जाते है पहला जिसमे आपको पैसे दूसरे महीने चुकाना होता है और कोई भी ब्याज नहीं लगता और दूसरा जिसमे आपको पैसे एक एक करके EMI के माध्यम से चुकाना होता है और इसमे आपको ब्याज भी लगता है |
Amazon Pay later Loan लेते समय ध्यान रखे
Amazon Pay Later Loan लेते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है जो इस प्रकार है :
- आपके पास Amazon यूजर होने चाहिए
- आपको कितना क्रेडिट मिलेगा यानि कितना लोन मिलेगा ये आपके क्रेडिट स्कोर और कई कारकों पर निर्भर करता है
- सुरू मे ज्यादातर टाइम लोन कम ही मिलता है और जैसे जैसे आप इस्तेमाल करते है और समय पर चुकाते है आपका क्रेडिट लिमिट बढ़त जाता है
- आपका धार कार्ड फोन नंबर से लिंक होना चाहिए
- अगर आप दूसरे महीने चुकाते है पैसे को 1 से 5 तरीखे मे तो आपको कोई भी चार्ज नहीं लगता
- अगर आप कोई समान EMI मे खरीदते है तो आपको ब्याज ( 14%-24%) लग सकता है और No Cost EMI मे भी मिल सकता है
- आपका क्रेडिट स्कोर जितना ज्यादा होगा जितना अच्छा होगा उतना ही ज्यादा आपको क्रेडिट लिमिट मिल सकता है
- जो भी आपको लोन क्रेडिट यानि पैसा मिलेगा वो आपके Amazon pay Later मे ही रहेगा वो आपके बैंक अकाउंट मे ट्रांसफर नहीं होता |
अमेजॉन पे लेटर से लोन कैसे ले | Amazon Pay later Loan apply kaise kare
अगर आप भी अमेजॉन पे लेटर से लोन लेना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है और कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है जो इस प्रकार है :
- सबसे पहले Amazon App को Update/open करना है
- ओपन करने के बाद होम मे ही आपको नीचे “You” का ऑप्शन दिखेगा इस पर आपको क्लिक करना है
- इसके बाद आपको ऊपर “You Account” का ऑप्शन दिखेगा इस पर आपको क्लिक करना है
- अब आपको थोड़ा नीचे स्क्रॉल करना है और Amazon Pay Later पर क्लिक करना है
- अब आपके सामने Sign in 60 Sec लिखा आएगा इस पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपसे कुछ डिटेल्स पूछ जाएगा जैसे आधार कार्ड, पेन कार्ड
- अब आपके आधार लिंक नंबर पर एक OTP आएगा ओटीपी डाल के Verify कर ले
- इसके बाद आपको अपनी बैंक डिटेल्स पूछा जाएगा जैसे अकाउंट नंबर
- अब थोड़ा प्रोसेस लेगा और आप कितना क्रेडिट लिमिट के लिए एलिजबल है और आपका क्या Credit score है ये दिखाया जाएगा
- इतना सब करने के बाद आप जीतने भी क्रेडिट लिमिट के लिए एलिजबल होते है आपका लोन का पैसा आपके Amazon Pay Later मे भेज दिया जाता है |
- अब जब आपको जरूरत हो आप इस पैसे का अनलाइन शॉपिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते है और उसे या तो दूसरे महीने या ईएमआई के माध्यम से चुका सकते है |
Amazon Pay later से लोन लेने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट की चाहिए
आप लोन चाहे ऑनलाइन ले रहे हो या ऑफलाइन, बैंक से ले रहे हो या किसी लोन एप से , यह Flipkart Personal loan रहे हो या Amazon से pay later के माध्यम से लोन हर जगह आपको कुछ डॉक्यूमेंट है जो आपके पास होना चाहिए तभी आपको लोन मिलता है जो इस प्रकार है :
- आधार कार्ड
- पेन कार्ड
- बैंक अकाउंट ( इसी से आपका Pay Later और EMI का पैसा कटेगा)
Amazon pay Later Loan लेने के लिए योग्यता
आपको यहाँ से लोन मिलेगा की नहीं ये आपके योग्यता ( Eligibility Criteria) पर निर्भर करता है जो कई सारे कारोको पर निर्भर करता है जैसे आपका क्रेडिट स्कोर कितना है, आपका पहले से कोई लोन तो नहीं चल रहा, आपकी उम्र कितनी है इत्यादि जो इस प्रकार है :
- आपका क्रेडिट स्कोर ( सीबील स्कोर) 600 से ऊपर होना चाहिए
- सबसे महत्वपूर्ण आपके आधार कार्ड से मोबाईल नंबर लिंक होना चाहिए
- आपके पास एक चालू खाता ( ऐक्टिव अकाउंट) होना चाहिए
- आपकी उम्र 23 से ऊपर होनी चाहिए ( अगर आपकी उम्र इससे काम है तो आप Paytm loan, flipkart loan ले सकते हैं )
- आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए
- अगर आपने पहले कही लोन लिया है और उसे टाइम से चुका चुके है तभी आप ले सकते हैं
अमेजॉन पे लेटर कितने ब्याज पर लोन देता है | Amazon Pay later Loan Interest rate
इंटेरेस्ट रेट यानि ब्याज डर की बात करे तो अमेजॉन आपको लोन ब्याज पर भी देता है और No Cost EMI यानि बिना ब्याज के भी देता है :
- अगर आप कोई समान amazon pay Later Loan के पैसे से खरीदते है और दूसरे महीने 1से 5 तरीखे के बीच मे चुका देते हैं तो आपको कोई भी ब्याज नहीं लगता
- वही अगर आप कोई समान खरीदती है अमेजॉन पे लेटर के पैसे से ईएमआई पर तो आपको जीतने महीने के लिए या साल के लिए आप ले रहे हो आपको साथ मे ब्याज दर भी देना होगा जो 14% से 24% हो सकता है
Amazon Pay Later लोन राशि | amazon pay later Loan interest Rate |
---|---|
पैसे को अगले महीने चुकाते है ( 1 से 5 तरीख मे) | आपको कोई भी ब्याज नहीं लगता |
अगर आप EMI मे समान लेते है | 14% से 24% ब्याज डर लग सकता है |
Amazon Pay later से कितना लोन ले सकते हैं
बात करे लोन अमाउन्ट यानि की पैसे की तो यहाँ से आप 3 हजार से लेकर 60 हजार तक का लोन ले सकते है आपको कितना मिलेगा ये आपके क्रेडिट स्कोर और कई सारे कारकों पर निर्भर करता है जैसे आप देख सकते है मेरा क्रेडट स्कोर 700+ से ज्यादा है और मुझे 25000 का क्रेडिट मिल है |
इस बात का ध्यान रखे की जरूरी नहीं की आपको भी 25000 का ही क्रेडिट मिले हो सकता है आपको इससे कम मिले और सुरू मे कम ही मिलता है और जैसे जैसे आप amazon pay later के पैसे को इस्तेमाल करते है और समय मे चुकाते है आपका लोन का पैसे यानि क्रेडिट लिमिट बहड़ता जाता है |
अमेजॉन पे लेटर से लोन लेने के फायदे | Amazon pay Later Benefits
- सबसे पहले बात करे तो यह एक Trusted app है
- सर प्रोसेस ऑनलाइन ही होता है यानि आपको कही जाने की जरूरत नहीं पड़ती
- बिना ब्याज ( इंटेरेस्ट रेट ) के पैसे न होने पर इसका इस्तेमाल कर सकते है और दूसरे महीने चुका सकते हैं
- आप Amazon Pay Later के पैसे का इस्तेमाल रिचार्ज, बिल पेमेंट, ईएमआई, खरोदारी इत्यादि मे कर सकते है
- कोई भी जादा डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं पड़ती
- आप अपने हिसाब से चुन सकते है की ब्याज देना है (EMI) या ब्याज नहीं देना (दूसरे महीने चुकाने पर)
- ज्यादातर प्रोडक्ट मे आपको No Cost EMI का ऑप्शन मिल जाता है
निष्कर्ष :
आज हमने जाना की Amazon Pay later लोन कैसे ले, अमेजॉन पे लेटर से लोन लेने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है, किसे मिलता है किसे नहीं, कितना ब्याज लगता है, कितना लोन आप यह से लोन ले सकते है और किन किन बातों का आपको ध्यान रखना है कोई सवाल हो या कुछ पूछना हो आप नीचे कमेन्ट बॉक्स मे पूछ सकते हैं |