क्या आपको भी SBI BOI या किसी भी बैंक से “Dear Customer as a preventive step you may disable AePS on your account” का मैसेज आया है? पिछली पोस्ट मे हमने जाना था दोस्तों की AePS क्या है और पूरी जनकारी | इस पोस्ट मे हम जानेंगे की AePS से संबंधित जो बैंक से मैसेज अ रहा है वो क्यों अ रहा है और अगर आप AePS Service Disable करना चाहते है तो कैसे करें , पूरी जानकारी आज की इस पोस्ट मे हम जानेंगे |
एक समय था जब लोगों को अपने बैंक खाते से पैसे निकालने के लिए बैंक मे लंबा लाइन मे लग के पैसा निकासी फॉर्म को भरके निकालना पड़ता था | इसके बाद ATM चलन मे आया और अब इस टेक्नॉलजी के दौर मे आप किसी भी पास के बैंक मित्र से जो बैंकिंग की सेवा देते है AePS (आधार इनैबल पेमेंट सिस्टम) के तहत अपने आधार कार्ड के माध्यम से पैसे निकाल सकते है | लेकिन इसके फायदे भी है और कुछ नुकसान भी जिसे अभी हम नीचे पढ़ेंगे |
बैंक क्यों भेज रहा है AePS Disable से संबंधित मैसेज ?
पिछली पोस्ट मे हमने जाना था की किस प्रकार से बैंक ऑफ इंडिया ने अपने बैंक के कस्टमर के AePS Service Disable कर दिया गया है ये मैसेज आया था जिसमे ये भी लिखा था की और AePS सेवा का अगर आप इस्तेमाल करना चाहते है तो आप अपने बैंक के ब्रांच मे जाके चालू करवा सकते है |
लेकिन इस बार SBI के तरफ से ये मैसेज आया है की “Dear Customer, as a preventive step, you may disable AePS on your account, if not in use, by visiting branch/CSP or through INB to prevent AePS fraud.Thanks SBI” इस मैसेज मे बैंक की तरफ से ये बोला जा रहा है की अगर आप AePS सेवा का इस्तेमाल नहीं कर रहे या नहीं करते है तो आप अपने बैंक के ब्रांच मे जाके या पास के किसी बैंक मित्र (CSP) जो बैंकिंग की सेवा देते है से AePS सेवा बंद करवा सकते है ताकि आपके साथ भविष्य मे कोई फ्रॉड न हो सके |
बैंक AePS Service को बंद करने के लिए क्यों बोल रही है?
बैंक सभी को AePS बंद करने के लिए नहीं बोल रही है, ये मैसेज का भेजने का उद्देश्य यह है की जिन लोगों को AePS के बारे मे नहीं पता या जो लोग AePS सेवा का इस्तेमाल नहीं करते उनको ये बंद करवा देना चाहिए अगर आपके खाते मे AePS सेवा चालू है और आप इस्तेमाल नहीं करते तो ऐसे मे आप फ्रॉड से बच सके यानि आपका डाटा का कोई गलत इस्तेमाल न करे | क्योंकि AePS माध्यम से आप कई सारी सेवा का लाभ ले सकते है वो भी अपने आधार कार्ड और फिंगरप्रिन्ट माध्यम से जैसे :
- आधार कार्ड के माध्यम से पैसे निकाल सकते है
- किसी को पैसे भेज सकते है
- अपना बैंक ट्रांजेकसन का मिनी स्टेटमेंट निकाल सकते हैं
- यहाँ तक की बैलन्स भी चेक कर सकते है