aeps service boi disabled means in hindi : क्या आपने कभी अपनी बैंक से बिना एटीएम कार्ड, बिना पैसे निकालने वाले फॉर्म भर के और बिना यूपीआई के अपने पैसे निकाले हैं अपने पैसों का लेनदेन किया है? आप में से कई ऐसे होंगे जिन्होंने इस सर्विस का इस्तेमाल किया होगा और कई ऐसे होंगे जिन्होंने नहीं किया होगा | आपका आधार कार्ड अगर बैंक में लिंक है तो आप अपने आधार कार्ड के माध्यम से पैसा निकाल सकते हैं जिसे हम aeps सिस्टम कहते हैं इसके बारे में अभी हम जानेंगे |
साथ में जानेंगे कि इससे क्या-क्या फायदे हैं क्या-क्या नुकसान हैं और अभी हाल ही में एनपीसीआई की तरफ से नियम लागू किया गया है वो भी जानेंगे | बता दु दोस्तों की AEPS जितना आपके लिए बहुत ही फायदेमंद है ये निर्भर करता है आप इसका इस्तेमाल कैसे करते है | इसी सब को देख के NPCI ने नियम लागू किया है जो अभी हम नीचे जानेंगे |
AEPS क्या है ?
Aeps का फूल फॉर्म Aadhaar Enabled Payment System है जो अगर आपके बैंक अकाउंट मे ऐक्टिव है तो आप अपने आधार कार्ड के माध्यम से बिना ATM मसीन और upi के माध्यम से अपने अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं आधार कार्ड के साथ साथ सिक्युरिटी के लिए आपको अपने फिंगर प्रिन्ट की जरूरत भी पड़ती है |
AEPS के क्या क्या फायदा है | Aadhaar Enabled Payment System Benefits
इसके कई सारे फायदे है जो इस प्रकार है :
- सबसे पहले ये सुरक्षित है क्योंकि इसके जरिए पैसे निकालने के लिए आपको अपने आधार कार्ड और फिंगर प्रिन्ट की जरूरत पड़ती है |
- इसके जरिए आप अपने आधार कार्ड के माध्यम से पैसे निकाल सकते हैं
- अपना अकाउंट बैलन्स चेक कर सकते हैं
- आधार enabled एटीएम या बैंक कॉरस्पोंडेंट के माध्यम से आप रिचार्ज भी कर सकते हैं
AEPS का उपयोग कैसे करें | Aadhaar Enabled Payment System Use
AEPS के माध्यम से पैसे निकालने के लिए इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले आपने आधार कार्ड को अपने अकाउंट से लिंक कराना है ( इसे आप अपने बैंक के ब्रांच मे जाके करा सकते है ) इसके बाद जब भी आपको पैसे निकालना हो aeps के माध्यम से तो आपको पास के आधार कार्ड सक्षम Micro ATM या बैंक कॉरस्पोंडेंट मे जाके इसका लाभ उठा सकते है इसके लिए बस आपको अपने आधार कार्ड का नंबर और आपके फिंगर प्रिन्ट की जरूरत पड़ेगी |
aeps Service debit facility disabled क्यों हो रहा है ?
अभी हाल ही मे NPCI ने एक नियम लागू किया है जिसके बाद से कई बैंक यूजर के लिए aeps को Disabled हो गया है और अभी धीरे धीरे जिनका नहीं हुआ है उनका भी हो जायगा | अभी की बात करे तो ज्यादा तर ये disabled की प्रॉब्लम Bank of india, Indian bank, canara bank, uniona bank इत्यादि के यूजर को देखने को मिल रहा है | अधिक जानकारी के लिए आप AEPS official rule Notification को पढ़ सकते हैं
इसे देखिए >> TRF क्या होता है TRF Charge क्यों कटता है और TRF Full Form क्या है
aeps Service disabled हो गया अब Activate कैसे करे
aeps debit facility disabled ये प्रॉब्लम जादातर बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, यूनियन बैंक इत्यादि यूजर को देखने को मिल रहा है आपका कोई भी बैंक क्यों न हो ये मैसेज आपको भी या सकता है | अगर आपको भी ये प्रॉब्लम अ रहा है तो इसे दोबारा से बैंक जाके enable करवा सकते है और दोबारा से इसका लाभ उठा सकते हैं |