Paytm तो आप भी चलाते होंगे और आपने इसके कई सारे cashback और कई सारे Feature के लाभ भी उठाये होंगे लेकिन क्या आप Paytm HDFC credit card benefits के बारे मे जानते हैं Paytm और HDFC bank ने मिलकर एक credit card लौंच किया है जिसमें आपको हर transaction में Unlimited कैशबैक के साथ कई सारे benefits भी मिलता है तो जानेंगे क्या है ये Paytm HDFC बैंक credit card और इससे क्या फायदा ओर क्या नुकसान है और आपको ये लेना (apply) चाहिए या नहीं तो चलिए जानते है सभी जानकारी |
Credit card क्या होता है ?
Credit card एक तरह का कार्ड होता है जिसके माध्यम से आप बिना खाते में पैसे के आप खरीददारी कर सकते हैं जिसको आपको आप बाद में चूका सकते हैं यह एक तरह का उधारी कार्ड होता है जिस तरीके से जरूरत पड़ने पर आप लोन लेते हैं उसी प्रकार आपको कुछ खरीददारी करनी है ओर अकाउंट मे पैसे नहीं है तो आपको दिए गए लिमिट तक आप इसका इस्तेमाल कर सकते है और जिसे बाद मे चुका सकते है |
Paytm hdfc credit card क्या होता है ?
जिस तरीके से आप अपना ATM कार्ड का इस्तेमाल करते ऑफलाइन और ऑनलाइन transaction में उसी तरीके से आप अपना Paytm hdfc क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं साथ में आपको paytm hdfc card benefits भी मिल जाता है जैसे- Unlimited cashback वो भी जितमे बार आप purchase करते है लेकिन इसका भी अपना term और conditions है जो हम अभी नीचे जानेंगे |
Paytm hdfc credit card charges क्या लेता है
Paytm hdfc क्रेडिट कार्ड से आपको हर बार CashBack मिलता है लेकिन बात करे Paytm Hdfc Credit Card Charges की तो दुसरे credit कार्डो की तरह ये भी Monthly membership fee के तौर पर charges लेता है जैसे –
- महीने में आपको 49₹ + GST, मेम्बरशिप फीस के तौर पर देना होता है |
- Note : लेकिन ये चार्ज आपको नहीं लगेगा अगर आप Monthly 50000 रुपए खर्च करते है तब
Paytm hdfc credit card Unlimited Cashback benefits क्या है
जब आप paytm hdfc क्रेडिट कार्ड से Transaction करते हैं या कुछ खरीदते हैं तब आपको Unlimited बार Cashback मिलता है जो कुछ इस प्रकार है :
- जब आप paytm के माध्यम से कुछ खरीदते हैं जैसे- paytm Movie ,paytm mini app, paytm mall इत्यादि में तब आपको हर एक खरीदारी में 3% Cashback मिलता है
- और दुसरे paytm खर्च पर 2% cashback मिलता है
- और वही दुसरे व्यय खर्च(Retail spends) में 1% cashback मिलता है
FAQ :
- क्या paytm hdfc charge लेता है ?
हाँ, paytm hdfc charge लेता है 49₹ + GST Monthly fee के तौर पर लेता है | लेकिन ये चार्ज आपको नहीं लगेगा अगर आप Monthly 50000 रुपए खर्च करते है तब |
- क्या paytm hdfc card free है ?
नहीं, paytm hdfc card free नहीं है ये unlimited cashback के साथ देता है लेकिन साथ में monthly fee के तौर पर चार्ज भी लेता है
- मैं paytm hdfc card का लाभ कैसे उठा सकता हूँ
जब paytm hdfc card से कुछ खरीदते हैं तब आपको unlimited cashback मिलता है |