Prefr personal loan : क्या आप भी लोन लेना चाहते हैं ? आए दिन हमारे लाइफ में ऐसी परिस्थितियां आती हैं जिस कारण हमें लोन लेने की ज़रूरत पड़ती है लेकिन सबसे बड़ा सावाल आता है की लोन कहाँ से लिया जाए कौनसा लोन प्रोवाइडर trusted हैं और कौनसा नहीं ? और अगर आप लोन ऐप के माध्यम से ऑनलाइन लोन लेना चाहते हैं घर बैठे तो यह आपको पता होना चाहिए की किस प्रकार आप लोन के लिए apply कर सकते हैं | तो कौनसा ऐप real or fake हैं यह आपको पता होना चाहिए |
अगर आपको लोन लेना है तो इस बात का ध्यान रखें की जो loan app है वो RBI registered और approved होना चाहिए |
आज हम जो app आपको बताने वाले हैं उसका नाम Prefr Loan app है | जो RBI approved है यानि की यह एक trusted ऐप है और आप यहाँ से आसानी से लोन ले सकते हैं |
Prefr loan app क्या है ?
What is Prefr loan app in Hindi : Prefr loan app एक instant personal loan देने वाला एक app है जिसके ज़रिए आप 3 लाख रुपए तक लोन ले सकते हैं वो भी आसान किस्तों में | Prefr loan की मदद से आप अपनी financial प्रॉब्लम को दूर कर सकते हैं और अपनी ज़िन्दगी में बिना किसी बाधा के आगे बढ़ सकते हैं |
Prefr लोन आपको instant Personal लोन प्रोवाइड करता है जो की बहुत से लोगों की ज़रूरतों को पूरा करता है | जैसे की कोई Salaried person लोन की मदद से अपने पर्सनल खर्चे, मेडिकल खर्चे, wedding खर्चे, एजुकेशन खर्चे, होम अपग्रेड खर्चे आदि चीजों को संभाल सकता है | कोई Self-employed person लोन की मदद से अपने business को बेहतर और अच्छा बढ़ा सकता है |
अब हम आगे जानेंगे की Prefr लोन ऐप कितने Interest rate पर लोन देता है ? और लोन apply करते वक़्त क्या-क्या documents की ज़रूरत पड़ती है ? और इस ऐप से आपको लोन कैसे मिलेगा ?
Prefr लोन app की विशेषताएँ क्या हैं ?
यहाँ नीचे दी गई Prefr लोन ऐप की विशेषताएँ –
लोन राशि | 10,000 – 3,00,000/- रुपए तक |
इंटरेस्ट रेट | 18% – 36% के बीच (प्रति वर्ष) |
लोन टेन्योर | 6 – 36 महीने |
प्रोसेसिंग फीस | 3% – 5% |
Prefr app कितने ब्याज पर लोन देता है ?
Interest rate : 18% – 36% प्रति साल
Processing fee : 3% – 5%
Prefr लोन ऐप आपको 18% से 36% के बीच में लोन देता है जो की प्रति वर्ष के हिसाब से है | यानि की आपको लोन राशि पर 18% – 36% (per year) के बीच में interest rate का भुगतान करना होगा | आपको कितना इंटरेस्ट रेट चुकाना होगा यह बहुत सी बातों पर भी निर्भर करता है जैसे की आपकी income, आपके द्वारा लिया गया लोन अमाउंट, कितने समय के लिए आप लोन ले रहे हैं यानि की loan tenure, इत्यादि |
इंटरेस्ट रेट के साथ Prefr लोन ऐप आपसे कुछ प्रतिशत प्रोसेसिंग फीस भी लेता है, जो की आपको सिर्फ लोन लेते वक़्त एक बार ही देनी होती है | Prefr app द्वारा वसूली जाने वाली Processing Fee 3% से 5% के बीच है | यानि की आपको 3% से 5% तक प्रोसेसिंग फीस चुकानी होती है |
Prefr लोन ऐप से कितना लोन मिलेगा ?
Loan Amount : ₹10,000 – ₹3,00,000/-
prefr loan app se loan kasie le : Prefr ऐप आपको कम से कम 10 हज़ार रुपए से लेकर ज़्यादा से ज़्यादा 3 लाख रुपए की लोन राशि ऑफर करता है | यानि की आप ₹10,000 – ₹3,00,000/- के बीच लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं | आपको कितना लोन अमाउंट मिलेगा यह आप Prefr लोन ऐप को Google Play Store से डाउनलोड करके उसपर चेक कर सकते हैं |
क्योंकि किसी व्यक्ति को कितना लोन अमाउंट मिल सकता है यह भी बहुत से factors पर निर्भर करता है जैसे की आपकी इनकम, आपके डाक्यूमेंट्स, आपका सिबिल स्कोर, आदि |
Prefr loan app से आप कितने समय के लिए लोन ले सकते हैं ?
Loan Repayment Tenure : 6 – 36 months
Prefr लोन ऐप आपको 6 महीने से लेकर 36 महीनों का समय देता है लोन को चुकाने के लिए, एक प्रकार से यह आपके लोन के लिए Repayment Tenure कहलाया जाएगा | इस बीच के समय में आपको लोन चुकाना होता है |
Prefr लोन app से लोन के लिए apply करने पर क्या-क्या documents की ज़रूरत पड़ती है ?
यहाँ नीचे बताए गए documents की ज़रूरत पड़ती है Prefr ऐप से लोन के लिए अप्लाई करते वक़्त –
|
- Address proof के लिए आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर ID कार्ड आदि |
- ID proof के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि |
- पैन कार्ड आपके पास होना ही चाहिए |
- ID दस्तावेज़ के तौर पर आपको अपनी एक Selfie Photo भी क्लिक करके अपलोड करनी है |
Prefr loan app से लोन के लिए कैसे apply करें ?
prefr loan app se kaise loan le : Prefr लोन ऐप से लोन लेने के लिए यहाँ नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें –
- Prefr लोन एप्लीकेशन को google play store से डाउनलोड करें |
- अपनी इनकम और रोजगार के बारे में जानकारी दें |
- और देखें की आपको कितना लोन Prefr द्वारा ऑफर किया गया है |
- अब आप अपने documents अपलोड करें जैसे की पैन कार्ड, आधार कार्ड, आदि और साथ में आपको एक सेल्फी फोटो भी क्लिक करनी है |
- अब आप Auto-Repayment का ऑप्शन setup करें | इसके लिए आपको अपनी बैंक डिटेल देनी होंगी |
- बस इतना करने पर आपके लोन एप्लीकेशन को वेरीफाई किया जाएगा फिर आपके अकाउंट में लोन राशि ट्रान्सफर कर दी जाएगी |