क्या आपके पास भी airtel का सिम है? क्या आपका भी डेली डाटा जो मिलता है वह खत्म हो गया है और कोई भी ऑनलाइन काम और इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे है ऐसे मे आप जरुरत पड़ने पर airtel 1GB Emergency DATA Loan ले सकते है वो भी बस नंबर डायल करके और चाहे तो एयरटेल एप के माध्यम से यानि दोनों ही तरीकों से आप जब चाहे डाटा लोन ले सकते है |
जैसे की आप जानते है आज का के समय मे फोन का इस्तेमाल कौन नहीं करता हर 10 से मे से 9 लोगों के पास फोन देखने को मिल जाएगा जिनमे से जादातर के पास दो सिम वाले फोन मिल जाएंगे| और आप यह भी जानते आज कल हर कोई इंटरनेट का इस्तेमाल करता है जिसमे हमे डेली 1GB ,2GB, 3GB इत्यादि। लेकिन दिक्कत तो तब आती है जब हमे डाटा की बहुत ज्यादा जरुरत हो और हमारा डेली डाटा खत्म हो जाए ऐसे मे Emergency data loan ले सकते है।
आज जानेंगे की एयरटेल से 1GB डाटा लोन कैसे लें? airtel data loan Number क्या है और airtel से data loan लेने के लिए आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना है? पूरी जानकारी जानेंगे।
Data Loan क्या है ?
जिस प्रकार से आप लोन लेते है और उसे चुकाते है Data Loan भी एक प्रकार का लोन ही है लेकिन इसमे न आपको कोई ब्याज लगता है और न ही कुछ एक्स्ट्रा चार्ज यहाँ तक के एक बार के लिए आपको Emergency data loan मिल जाता है और अगर आप दोबारा डाटा चाहते है तो आपको पहले लिया हुआ लोन चुकाना होता है |
एयरटेल डाटा लोन कैसे लें | Airtel Emergency data Loan 2025
1. Airtel Data Loan SMS Code से 1GB डाटा लोन कैसे ले
सबसे पहला तरीका है Airtel USSD Code के माध्यम से डाटा लोन लेना | इसके लिए आपको अपने फोन के डायल पैड मे जाना है और *567*3# डायल करना है | इस बात का ध्यान रखना है की Airtel sim से ही करना है |
इस बात का ध्यान रखे की इस कोड से आप 1GB डाटा लोन ले पाएंगे और दूसरा डाटा लोन लेने के लिए आपको पहला जो डाटा लोन आप लिए हो उसे चुकाना होगा |
2. Airtel Thanks App से 1GB डाटा लोन कैसे ले
दूसरा तरीका है एयरटेल डाटा लोन लेने का Airtel thanks App के माध्यम से, इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है जो इस प्रकार से है :
- इसके लिए आपको सबसे पहले Airtel thanks App को PlayStore से Install/Update कर लेना है
- इसके बाद अपने Airtel नंबर से लॉगिन करके App को ओपन कर लेना है |
- अब आपको होम पेज मे ही ऊपर मे ही आपके प्लान डिटेल्स का ऑप्शन मिल जाएगा इस पर आपको क्लिक करना है |
- और 1gb data Loan पर क्लिक करना है
- इतना करने के बाद आपके नंबर पर 1GB डाटा लोन रिचार्ज का मैसेज आएगा |
- Hurry! आपका डाटा लोन रिचार्ज हो गया है वो भी बिना पैसे के, जिसे आप बाद मे कभी भी चुका सकते है |
3. Airtel मे 1GB 2GB 6GB Additional Data कैसे लें
अगर आपका डेली डाटा खतम हो गया है तो आप आसानी से एक्स्ट्रा 1GB 2GB या 6GB का डाटा रिचार्ज कर सकते है :
- इसके लिए आपको सबसे पहले airtel app या किसी किसी भी रिचार्ज आप मे जाना है
- इसके बाद रिचार्ज के सेक्शन मे जाके Add on Data पर क्लिक करना है
- अब जितना भी डाटा ऐड करना है 1GB 2GB 3GB उस पर क्लिक करना है
- और जितना भी का है pay करके Data Add कर लेना है |
- इतना सब करने के बाद आपने जितना भी डाटा add on किया है उसका मैसेज आएगा |
इसे भी पढे >> पेटिएम से 5 लाख लोन कैसे लें
Data Loan लेने के फायदे और नुकसान क्या है ?
Data Loan के फायदे | Data Loan के नुकसान |
---|---|
कई बार बहुत जादा हमे इंटरनेट की जरूरत होती है लेकिन डाटा न होने के कारण इंटरनेट का इस्तेमाल नही कर पाते ऐसे मे डाटा लोन USSD कोड एक अच्छा माध्यम हो सकता है | | इसे लेने के लिए आपके पास पहले से ही कोई प्लान होना जरूरी है | बिना कोई महीने के प्लान के आप डाटा लोन नहीं ले सकते | |
डाटा लोन लेने के बाद मे आप जब चाहे तब उसे वापस से चुका सकते है | | अगर आप दुबारा से डाटा लोन लेना चाहते है तो पहले से लिया गया डाटा लोन को चुकाना जरूरी है तभी आप दोबारा से ले सकते है | |
उमीद करता हु की आपको समझ अ गया होगा की Airtel Data Loan कैसे लेते है | आज हमने जाना की अगर आपके पास डाटा नहीं है तो आप डाटा लोन कोड नंबर डायल करके और एयरटेल एप के माध्यम से डाटा लोन कैसे ले सकते है |