Prefr loan fake or real in hindi : क्या आपको पैसों की जरुरत है? क्या बैंक आपको लोन नहीं दे रही है? क्या आपको कुछ ही समय मे लोन चाहिए? आज कल तो आप सभी को पता ही होगा की प्राइवेट और सरकारी App के माध्यम से आप बिना किसी बैंक के पास गए आप ऑनलाइन ही लोन प्राप्त कर सकते है आज हम एक ऐसे App के बारे मे बाताएगे जिसके माध्यम से आप इन्स्टेन्ट लोन प्राप्त कर सकते है
आप इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे की आप इन्स्टेन्ट लोन कैसे प्राप्त कर सकते है? ऑनलाइन लोन कैसे आवेदन करे ? कौन कौन से दस्तावेज जरूरी है आवेदन करने के लिए? इस App के माध्यम से आप कितने राशि तक का लोन प्राप्त कर सकते है? लोन के लिए आवेदन फीस कितना लगता है ? ब्याज रेट कितना लगेगा? और यह लोन ऐप्लकैशन हमारे लिए सुरक्षित है य नहीं ? लोन की EMI न भरने पर कितना चार्ज लगता है? और सबसे महत्वपूर्ण बात की क्या यह App सही मे लोन प्रदान करता है यह नहीं Fake है या real चलिए जानते है
सुविधा | जानकारी |
---|---|
App का नाम | Prefr Loan App |
आवश्यक दस्तावेज | पैन कार्ड , आधार कार्ड , 3 महीने की बैंक स्टेटमेन्ट , सैलरी स्लिप |
Prefr loan आवेदन आयु | 18 वर्ष से अधिक |
लोन की राशि | 10 हजार से 3 लाख तक राशि |
ब्याज दर | 1.5% से 3% हर महीने |
EMI Overdue चार्ज | 350+GST(18%)+3% चार्ज |
foreclosure चार्ज | 5% जो आउट्स्टैन्डिंग राशि पर |
लोन भुगतान का समय | 6 महीने से लेकर 36 महीने तक |
Prefr Loan App क्या है ?
यह एक पर्सनल लोन app है जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन (डिजिटल ) घर बैठे लोन ले सकते है इसके लिए आपको कही भी जाने के जरुरत नहीं पड़ती सारा प्रोसेस पेपरलेस होता है।
जैसे की आप जानते है की आज कल लोग बैंक ना जाकर घर बैठे ही सभी सेवों का आनंद लेना चाहते है ठीक उसी प्रकार से लोन के लिए भी ऑनलाइन मोबाईल application का उपयोग करते है जिसे की आपका समय बच सके | लेकिन बात जब ऑनलाइन लोन की आती ही तो आपको ये ये पता होन चाहिए की कौनसा एप रियल है और कौनसा फैक ऐसे मे आप RBI Register लोन एप आपके लिए एक अच्छा माध्यम होता है|
Prefr Loan App से लोन लेना चाहिए या नहीं | Prefr Loan App Real Or Fake
बात करे Prefr Loan App की तो इस एप के मध्यम से आप कुछ समय मे ही लोन ले सकते है घर बैठे लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये आता है की यह Real है या Fake तो चलिए जानते है :
- Prefr Loan App जो Hero Fincop ,Liquiloans lending पार्टनर के माध्यम से लोन प्रदान करती है
- वही Google Play store मे 1000000 लोगों ने डाउनलोड कर चुके है
- इस App की रेटिंग 4.2* Star प्राप्त है और रिव्यू मे भी कई लोगों ने 5 star दिया है
- इस App को ज्यादातर लोगों ने सकारात्मक रिव्यू दिए है जिसे की आप इस एप के माध्यम से लोन के लिए आवेदन कर सकते है।
- जब बात पर्सोनल लोन की आती है तो तब आप लोन Prefr से ले रहो य paytm , Google pay यह किसी भी App से ले रहो हो आपको ज्यादा ब्याज पर मिलता है इसलिए पर्सनल लोन तभी ही ले जब आप को लोन की सबसे ज्यादा जरुरत हो
इसे भी पढे >> Airtel Data Loan कैसे ले ?
Prefr Loan App से आप कितना लोन ले सकते है ?
prefr Loan जो अपने ग्राहक को कम से कम 10000 से अधिक से अधिक 300000 तक का लोन राशि देती है जो की बैंक खाता मे ट्रैन्स्फर कर दिया जाता है
Prefr Loan App कितने ब्याज पर लोन देता है ?
prefr Loan एक महीने का 3% और पूरे साल मे 36% व्याज दर लग सकता है |