Nach full Form In Hindi : क्या आप भी ऑनलाइन पेमेंट यानि पैसे का लेन-देन करते है? आपने NACH कही न कही तो लिखा जरूर देखा होगा | कई बार तो बैंक भी TRF NACH या NACH Charges इत्यादि का मैसेज भेजता है | ऐसे मे हमारे दिमाग मे ये सवाल अ ही जाता है की आखिर NACH का मतलब क्या होता है और यह किस काम आता है और बैंक मे Nach Full Form क्या होता है ? तो आज हम इसकी पूरी जानकारी जानेंगे |
क्या आपने कभी सोचा है की बिल हो, स्कूल फीस हो, EMI हो या जो हर महीने ऑनलाइन पैसे चुकाना होता है तो आखिर हर महीने पैसे अपने आप ऑटोमैटिक कटता कैसे है? और उतना ही जितना पैसे हमे देना होता है न 1 रुपए जादा न 1 रुपए कम और उसी तारीख को जिस तारीख मे बिल/पैसे कटने होते है तो ये ऑटोमैटिक पेमेंट सिस्टम की मदद से होता है या सरल भाषा मे बोले तो NACH सिस्टम इसमे मदद करता है |
जब बात ऑनलाइन लेन-देन यानि ऑनलाइन पेमेंट की आती है तो कोई न कोई ऑटोमैटिक सिस्टम की जरूरत पड़ती है जिसमे सिक्युरिटी भी हो और ऑटोमैटिक पेमेंट क्लेयर हो सके, जहां भेजा जा रहा है सही से जा सके ऐसे मे Nach एक बहुत ही अच्छा माध्यम है |
NACH का मतलब क्या होता है?
NACH की Full Form और मतलब की बात करे तो “नेशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस” (National Automated Clearing House है यह एक ऐसा पेमेंट सिस्टम है जो पैसे के लेन-देन को तेज और आसान बनाने मे मदद करता है | जब हमे ऑनलाइन पेमेंट फंड ट्रांसफर यानि ऑनलाइन पैसे का लेन-देन करना होता है तब यह पेमेंट सिस्टम बिना किसी दिक्कत के पैसे को एक बैंक से दूसरे बैंक मे भेजता है जिस भी अकाउंट/बैंक मे पैसे हमे भेजने होते है |
जब बात NACH सिस्टम की हो तो यह खासकर उन मामलों मे मदद करता है जब हमे स्कूल फीस, बिजली का बिल या EMI चुकाना हो NACH सिस्टम से पैसे अपने आप सही समय पर अकाउंट से कट कर सही जगह पर ट्रांसफर हो जाते हैं |
NACH का उपयोग कहाँ – कहाँ होता है ?
बात करे नाच के इस्तेमाल की तो यह कई तरह से नियमित पेमेंट मे उपयोग आता है जो इस प्रकार है :
उदाहरण | जानकारी |
सैलरी | कंपनियाँ अपने कर्मचारियों की सैलरी NACH के माध्यम से सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर करती हैं क्योंकि सबकी एक एक करके भेजना मुस्किल होता है ऐसे मे नाच एक अच्छा माध्यम है। |
बिजली का बिल | हर महीने बिजली का बिल NACH से अपने आप कट जाता है जिस भी तारीख मे कटता है । |
पानी का बिल | वही पानी का बिल भी महिना आने पर NACH के जरिए कट सकता है। |
मोबाइल/इंटरनेट बिल | हर महीने का मोबाइल या इंटरनेट का बिल भी आप NACH से ऑटोमैटिक काट सकते है | |
लोन की किस्तें | वही लोन की किसते काटना हो या EMI काटने मे कॉमपोनियाँ Nach का इस्तेमाल करती है |
बीमा प्रीमियम | वही बीमा ( Insurance) का प्रीमियम चुकाना हो इसमे भी इसका इस्तेमाल होता है |
म्यूचुअल फंड SIP | यहाँ तक की Mutual Funds में इनवेस्टमेंट करने के लिए महीने मे SIP (System Investment Plan) NACH के जरिए किया जा सकता है। |
क्रेडिट कार्ड पेमेंट | क्रेडिट कार्ड का भी बिल NACH से अपने आप कट सकता है। |
NACH सवाल और जवाब (FAQs)
NACH क्या है?
Nach एक ऑटोमैटिक पेमेंट सिस्टम है जो ऑनलाइन पेमेंट यानि पैसे के लेन-देन को तेज और आसान बनाता है |
NACH Full Form क्या है ?
NACH का Full Form नेशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस” (National Automated Clearing House है
लोन की किस्तें NACH से कैसे कटती हैं?
लोन की जब बात आती है तो NACH से किस्तें हर महीने आपके अकाउंट से ऑटोमैटिक कट जाता है |
NACH का लाभ क्या है?
NACH का सबसे बड़ा लाभ यह है की इससे पैसे ट्रांसफर सही समय पर और बिना कोई दिक्कत के हो जाता है |
NACH से कौन-कौन से बिल भुगतान कर सकते हैं?
लोन किस्त, बिजली, पानी, मोबाइल, इंटरनेट, और क्रेडिट कार्ड के बिल इत्यादि के बिल भुगतान कर सकते है |
क्या NACH सुरक्षित है?
हाँ, NACH एक सुरक्षित सिस्टम है |