Phonepe Bike Loan : क्या आप भी बाइक खरीदना चाहते है और बाइक लोन लेना चाहते है और समझ नहीं अ रहा की Bike Loan कैसे ले कहाँ से लेना सही रहेगा और कहाँ से नहीं क्योंकि मार्केट मे ऐसे कई सारे लोन देने वाले एप है जो लोन देते है लेकिन किस्से लेना सही है और किस्से नहीं ये समझना थोड़ा मुस्किल होता है क्योंकि बात लोन की है, ऐसे मे Phonepe app से बाइक लोन एक अच्छा माध्यम हो सकता है |
Phonepe App का इस्तेमाल कौन नहीं करता हर स्मार्ट फोन चलाने वाले 10 मे 8 लोगों के पास आपको फोन मे फोनपे एप देखने को मिल जायगा या भरोसेमंद के साथ साथ सेक्योर भी है | पहले Phonepe Business Loan देता था और और personal loan repayment का ऑप्शन देता था लेकिन phonepe Home loan, Bike loan, Education Loan, Gold Loan इत्यादि का ऑप्शन आपको फोनपे एप मे देखने को नहीं मिलता था लेकिन अब फोनपे हर प्रकार के लोन भी देने लगा है |
Phonepe Loan खुद से नहीं देता यह कई सारी लोन देने वाली कंपनी है जिनसे पार्टनर है और उनके माध्यम से लोन देता है आज हम जानेंगे की Phonepe Bike loan कैसे ले ? फोनपे से कितने बीज पर बाइक लोन मिलता है ? फोनपे से कितने लाख तक लोन ले सकते है और क्या – क्या डॉक्यूमेंट लगता है पूरी जानकारी जानेंगे |
Phonepe Bike loan | Details |
---|---|
लोन राशि (loan Amount) | 10 हजार से 125000 तक |
लोन ब्याज (Loan Interest) | 15% से लेकर 35% प्रति वर्ष |
लोन चुकाने का समय (loan tenure) | 6 महीने से लेकर 4 साल तक |
लोन माध्यम (loan process) | ऑनलाइन |
लोन प्रकार (Loan type) | बाइक लोन |
फोन पे बाइक लोन क्या है ?
यह एक प्रकार का लोन है | अगर आआप बाइक लेना चाहते है और पैसे की कमी पड़ रही है तो आप phonepe से बाइक लोन लेके बाइक ले सकते है और धीरे-धीरे आसान किस्तों पे फोनपे को लोन चुका सकते है | इस बात का ध्यान रखे की लोन के साथ आपको ब्याज भी देना पड़ता है तो तो बाइक लोनब ले रहे हो या कोई स भी लोन, तभी लें जब आपो जादा जरूरत हो |
इस बात का भी ध्यान रखे की ऐसा नहीं है की आप Phonpe App का इस्तेमाल करते है तो आपको लोन मिल ही जाए, फोनपे सभी को लोन नहीं देता यहाँ से लोन आपको तभी मिलता है जब आप लोन के लिए Eligible हो | फोनपे किसे लोन देता है किसे नहीं पूरी जानकारी अभी हम नीचे जानेंगे |
Phonepe Bike loan Interest rates क्या है
फोनपे बाइक लोन ब्याज दर की बात करे तो 15% से लेकर 36% तक हो सकता है | आपको कितने ब्याज पर मिलेगा ये आपके पिछला रिकार्ड, क्रेडिट स्कोर और भी कई कारकों पर निर्भर करता है |
फोनपे से बाइक लोन कैसे लें 2024 | Phonepe Bike loan Apply online
फोनपे से बाइक लोन लेने के लिए आपको कुछ बातों का और स्टेप्स को फॉलो करना है जो इस प्रकार है :
1. सबसे पहले आपको अपने Phonepe app को Play store से Update कर लेना है
2. इसके बाद phonepe app को ओपन करना है
3. अब आपको थोड़ा नीचे Loan के सेक्शन मे आना है
4. यहाँ आपको Bike loan पर क्लिक करना है
5. अब आपके सामने कई सारे लोन प्रवाइडर के नाम आएंगे जिससे भी आप लोन लेना चाहते है उस पर आपको क्लिक कर देना है जैसे Hero Fincorp
6. जैसे ही आप Hero Fincorp पर क्लिक करते है आपके सामने Bike Loan Apply का फॉर्म आएगा
7. अब जो भी जानकारी आपसे पूछी जाए आपको सही-सही भर देना है |
8. और जितना आपको लोन चाहिए और जीतने भी समय के लिए चाहिए आपको चुन लेना है
9. और आखिरी मे आपके पास बैंक खाता ( Active Bank account ) है या नहीं ये पूछा जायगा टिक कर देना है |
10. और पूरी जानकारी सही – सही भरने के बाद SUBMIT पर क्लिक करके Loan Apply Form को सबमिट कर देना है |
11. इसके बाद आपकी जानकारी, क्रेडिट स्कोर इत्यादि चेक किया जायगा और साथ ही मे अगर आप लोन के लिए Eligible है तो आपको कितने ब्याज पर लोन मिलेगा ये भी |
12. इसके बाद जैसे ही आपका बाइक Loan Approved होता है | लोन का पैसा आपके दिए गए अकाउंट मे ट्रांसफर कर दिया जाता है |
FAQS : फोन पे बाइक लोन सवाल और जवाब
फोन पे पर लोन कैसे मिलता है?
Phonepe App के माध्यम से आपको लोन मिलता है पूरा प्रोसेस ऑनलाइन होता है |
क्या फोनपे लोन ऑफर करता है?
हाँ, फोनपे लोन ऑफर करता है यहाँ से आप गोल्ड लोन, बाइक लोन, होम लोन, एजुकेशन लोन, बिजनेस लोन इत्यादि ले सकते है |
फोनपे लोन कितने ब्याज पर मिलता है ?
फोन पे से लोन 15% से लेकर 35% तक ब्याज हो सकता है | आपको कितने ब्याज पर मिलेगा ये आपके क्रेडिट स्कोर और कई कारकों पर निर्भर करता है |
फोनपे कितना लोन देता है ?
फोनपे से आप 10000 रुपए से लेकर 150000 तकज का लोन देता है | जरूरी नही की आपको 1 लाख की जरूरत है तो एक लाख का ही लोन मिलेगा हो सकता है 50,000 का लोन मिले क्योंकि आपको कितने ब्याज पर लोन मिलेगा और कितना लोन मिलेगा ये आपके क्रेडिट स्कोर और कई कारकों पर निर्भर करता है |
फोनपे बाइक लोन चुकाने के लिए कितना समय मिलता है ?
फोनपे लोन चुकाने का समय सीमा की बात करे तो 6 महीने से लेकर 4 साल तक का समय मिल जाता है |