क्या आपको भी Mibal Charges या Minbal chgs या mibal charges lien lift का मैसेज आया है और जानना चाहते है की Mibal charges क्या है ? ये चार्ज कब और क्यों क्यों कटता है ? mibal charges का full form क्या है ? और इसका मैसेज कब और क्यों आता है ये चार्ज क्यों कटता है? इसे कैसे रोके पूरी जानकारी आज हम इस पोस्ट मे जानेंगे |
अगर आपके पास बैंक मे अकाउंट है तो कई सारे सर्विस बैंक आपको देती है लेकिन इस बातों को ध्यान रखे की जादातर जो सर्विस बैंक द्वारा दिया जाता है और हर एक सर्विस का अपना चार्ज होता है जो कई प्रकार से लिया जाता है जैसे TRF Charges, TRF Bima Premium, Mibal Charges, sms charges इत्यादि जिनकी जानकारी आपको पता होना चाहिए |
Mibal Charges क्या होता है ?
MiBal Charges का Full Form Minimum Balance Charges होता है ये चार्ज आपको तब लगता है जब आपका अकाउंट बैलन्स बैंक द्वारा तय की गई राशि से कम होता है हर एक बैंक का अपना अपना मिनिमम बैलन्स चार्ज और लिमिट हो सकता है हालाकी अगर आपका ज़ीरो सैविंग अकाउंट है तो ये चार्ज आपको न लगे लेकिन अगर आप बैंक द्वारा दिए जाने वाले सभी सर्विस का लाभ उठा रहे है तो Mibal charge या Service चार्ज का मैसेज आपको देखने को मिल सकता है |
बैंक ऑफ इंडिया अकाउंट मे Minimum Balance कितना होना चाहिए
Bank of India Mibal Charges की बात करे तो ये निर्भर करता है की आपका सैविंग अकाउंट ग्रामीण क्षेत्र मे है या शहरी क्षेत्र मे है दोनों मे ही मिनिमम बैलन्स क्रेटेरिया अलग अलग है जो इस प्रकार है :
Normal Saving Account Minimum Balance charge Rural Area : औसत बैलन्स ( Average Quarterly Balance ) आपका 500₹ से कम नहीं होना चाहिए अगर इससे कम होता है तो आपके 100₹ रुपए चार्ज कटते है जो इस प्रकार है :
बैंक ऑफ इंडिया (Rural Area) | सर्विस चार्ज ( 100₹ + GST ) |
---|---|
अगर आपका बैलन्स 250 – 499 है | 50% चार्ज लगेगा |
अगर आपका बैलन्स 100 – 249 है | 80% चार्ज लगेगा |
वही अगर आपका बैलन्स 100 से नीचे है | 100% चार्ज लगेगा |
वही चार्ज की बात करे तो 100 रुपए + GST से जादा नहीं कटेगा जैसे अगर आपका अकाउंट ग्रामीण क्षेत्र मे है और अकाउंट बैलन्स 250₹ – 499₹ के बकिह मे है तो 50% चार्ज कटेगा यानि 100+18% GST = 118₹ इसका 50% हुआ 59 रुपए चार्ज कटेगा |
Saving Account Minimum Balance charge Urban Area : औसत आपका बैलन्स 1000₹ से कम नहीं होना चाहिए अगर इससे कम होता है तो आपके 200 रुपए चार्ज कटते है जो इस प्रकार है :
बैंक ऑफ इंडिया (Urban Area) | सर्विस चार्ज ( 200₹ + GST ) |
---|---|
अगर आपका बैलन्स 500 – 999 है | 50% चार्ज लगेगा |
अगर आपका बैलन्स 250 – 499 है | 80% चार्ज लगेगा |
वही अगर आपका बैलन्स 250 से नीचे है | 100% चार्ज लगेगा |
वही अगर आपका अकाउंट शहरी क्षेत्र मे है तो जादा से जादा 200 रुपए चार्ज कटेगा जैसे अगर आपके अकाउंट मे 500₹-999₹ के बीच बैलन्स है तो 50% कटेगा यानि 200+18% GST = 236₹ इसका 50% हुआ 118 चार्ज कटेगा |
Note : ये जो आप चार्ज देख रहे है वो 3 महीने यानि 90 दिन मे औसत ( average) जो बैलन्स है वो आपका मिनिमम बैलन्स से कम नहीं होना चाहिए | जैसे अगर आपका अकाउंट शहर मे है तो Average Quarterly Balance यानि 3 महीने मे जो औसत बैलन्स है वो 1000₹ से कम नहीं होना चाहिए और ग्रामीण मे है तो 3 महीने मे औसत बैलन्स 500₹ से कम नहीं होना चाहिए |