प्रधानमंत्री विकलांग लोन योजना 2025 : क्या आप भी विकलांग है और बिजनस करना चाहते है और आपको लोन की जरूरत है तो आप प्रधान मंत्री विकलांग योजना 2025 (दिव्यांगजन स्वावलंबन योजना) के माध्यम से ले सकते है वो भी कम ब्याज पर | विकलांग लोन कैसे मिलेगा , कितने लाख और कितने ब्याज पर मिलता है | किसे यह लोन मिल सकता है किसे नहीं पूरी जानकारी आज हम जानेंगे |
इस योजना का मुख्य उधेश्या विकलांग लोगों को प्रोत्साहित करना है ताकि वो भी अपने जीवन मे उन्नति कर सके | इस आर्थिक सहायता से उन सब दिव्यांगजन को सपोर्ट मिलेगा जो खुद का व्यवसाय करना चाहते है तो अगर आप भी दिव्यांग है और खुद का व्यवसाय करना चाहते है तो आप दिव्यांगजन स्वावलंबन लोन योजना के माध्यम से कर सकते हैं
प्रधानमंत्री विकलांग लोन योजना क्या है ?
दिव्यांगजन स्वावलंबन लोन योजना जिसे हम विकलांग लोन योजना के नाम से भी जानते है | यह एक सरकारी लोन योजना है इस स्कीम के माध्यम से दिव्यांग व्यक्तियों ( विकलांगों) को व्यवसाय सुरू करने के लिए बैंक द्वारा 50 लाख तक का लोन मुहैया कराया जाता है | इससे लाभार्थी खुद से आय कर पाएंगे आय के लिए नौकरी और दूसरे चीजों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा | वही बात करे ब्याज दर की तो इसमे आपको छूट मिल जाती है कितने ब्याज पर मिलता है और आबकी जानकारी अभी हम नीचे जानेंगे |
दिव्यांगजन स्वावलंबन लोन कैसे मिलेगा | NHFDC VIklang Loan kaise le 2025
बात करे दिव्यांगजन स्वावलंबन लोन के लिए कैसे आवेदन करे तो आपको कुछ स्टेप्स का ध्यान रखना है जो इस प्रकार है :
- योजना के आवेदन के लिए आपको nhfdc.nic.in वेबसाईट मे या बैंक से संपर्क करना होगा
- बैंक वाले आपको एक Loan Application देंगे उसे भरके आपको जमा करना होगा
- लोन के लिए जरूरी दस्तावेज साथ मे देना न भूले
- जैसे ही आपका Loan Approved होगा बैंक की तरफ से आपकी जो लोन की राशि है वो आपके बैंक अकाउंट मे भेज दिया जायगा |
- इस बात का ध्यान रखे की सभी जानकारी सही होनी चाहिए वरना आपका ऐप्लकैशन फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है |
- जो भी आपके आकॉउन्ट मे लोन आया है उसे अब आप अपने व्यवसाय के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं
इसे भी पढे >> गोगो दीदी 2100 रुपए योजना – form pdf
प्रधानमंत्री विकलांग लोन योजना कैसे अप्लाई करें | PM Viklang Loan Yojana 2025 apply online
अगर आप भी विकलांग है और योजना का लाभ उठाना चाहते है तो आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो इस प्रकार है :
1. सबसे पहले आपको NHFDC की ऑफिसियल वेबसाईट https://www.nhfdc.nic.in पर जाना है

2. इसके बाद आपको Online Facilities पर क्लिक करना है

3. इसके बाद आपको Apply Online पर क्लिक करना है

4. अब आपको Click here to Enrol Online पर क्लिक करना है
5. इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म भरने के लिए आएगा जिसमे आपको पूछी गई जानकारी भरणी है जैसे नाम, पिता का नाम, अड्रेस, मोबाईल नंबर, ईमेल आइडी इत्यादि |
6. पूरा फॉर्म भरके सबमिट कर देना है आप रजिस्टर हो जाएंगे
इसे भी पढे >> महिला लोन स्कीम 2024 – महिलाओ के लिए सरकारी लॉन योजना कम ब्याज
विकलांग लोन योजना के लिए पात्रता (Eligibility Criteria)
अब जान लेते है की विकलांग लोन योजना 2025 के माध्यम से किसे लोन मिल सकता है और किसे नहीं, आपको तभी मिलेगा जब आप पात्र होंगे | पात्रता इस प्रकार है :
- आवेदक मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी पास होना चाहिए
- दिव्यांग एक भारतीय नागरिक होना चाहिए
- 40% या इससे अधिक दिव्यांगता
- आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
- इस योजना के जरिए केवल विकलांग आवेदक ही लोन के लिए आवेदन कर सकते है
प्रधानमंत्री विकलांग लोन योजना आयु कितनी होनी चाहिए (Age Limit)
विकलांग लोन योजना के लिए आयु की बात करे तो 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए तभी आपको दिव्यांगजन स्वावलंबन लोन मिलेगा | वही अगर आप दिव्यांगजन स्वावलंबन के माध्यम से एजुकेशन लोन लेते है तो कोई भी आयु मापदंड की जरूरत नहीं ये आयु मापदंड व्यवसाय के लिए लोन लेते है तब आपको ध्यान मे रखना है |
विकलांग लोन में कितनी छूट मिलेगा
लोन ब्याज दर मे छूट की बात करे तो आप NHFDC के द्वारा जारी किया गया ऑफिसियल नोटीफीकेशन मे पढ़ सकते है – लोन मे छूट और ब्याज दर
प्रधानमंत्री विकलांग लोन योजना के क्या लाभ हैं? (Benefits)
विकलांग लोन योजना के कई सारे लाभ है जो इस प्रकार है :
- ज्यादातर दिव्यांग भाई और बहने अगर खुद का व्यवशाय करना चाहते है तो इसकी माध्यम से उन्हे आर्थिक सहायता मिलेगा
- व्यवसाय मे बढ़ोतरी होगी
- 50 लाख तक का लोन ले सकेंगे ( हालाकी कितना लोन मिलेगा ये कई कारकों पर निर्भर करता है जैसे आपका व्यवसाय और पात्रता)
- आर्थिक स्थिति मे सुधार होगा
- नौकरी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा
