PNB digi gold loan : क्या आपको भी पैसे की ज़रूरत है? और कहीं से भी पैसे का जुगाड़ नहीं हो पा रहा है? ऐसे तो मार्केट मे कई सारे एप आए दिन देखने को मिल जायगा लेकिन कौन सही है किस्से लोन लेना सही है और कौन नहीं समझ नहीं आता, लेकिन पैसों की जरूरत पड़ने पर आर्थिक मदद न मिलनी एक बड़ी परेशानी बन सकती है। पर आपके पास रखा सोना अब बनेगा आपकी मदद का सहारा!
जैसे की आप जानते है की किसी भी प्रकार का लोन भारत मे कई संस्थानों एंव बैंक के माध्यम से और गैर-बैंकिंग वितिया संस्थानों के द्वारा लोन मिल जाता है हर कंपनी ,संस्थान , बैंक आपको लोन के लिए अलग-अलग और अच्छी-अच्छी स्कीम , कम ब्याज पर अधिक लोन राशि दिलाने का वादा करते है और फाइल चार्ज ,फीस के बिना आपका बैंक लोन अप्रूव हो जाता है | अगर आपने पहले भी लोन लिया है तो आपको जरूर पता होगा, लेकिन बाद मे यही लोन दाता अधिक ब्याज लेने का दावा करती है जिससे की एक आम परिवार को लोन मूल राशि देने से ज्यादा उसका ब्याज देना पढ़ जाता है |
लेकिन अब टेंशन छोड़िये! PNB Digi Gold Loan का फ़ायदा उठाएं, और अपने gold के against loan लें बिना किसी परेशानी के। सिर्फ कुछ क्लिक में सीधे लोन आपके अकाउंट में! तेज़, सुरक्षित और बिल्कुल परेशानी मुक्त, तो देर किस बात की? अभी पीएनबी के ऐप या वेबसाइट पर जाएं और Digi Gold Loan के विकल्प का उपयोग करके अपनी वित्तीय समस्या का समाधान पाएं !
PNB Digi Gold Loan Details in Hindi:
PNB Digi Gold लोन | जानकारी |
---|---|
कितना लोन मिलता है | 25 हजार से 50 लाख तक |
कितने ब्याज पर लोन मिलता है | कितने ब्याज पर लोन मिलेगा ये आपके कई कारकों पर निर्भर करता है | |
पात्रता (आयु) | 18 से 70 वर्ष |
प्रोसेस | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
प्रोसेसिंग fee | लोन राशि का 0.30% + GST |
PNB Digi Gold Loan क्या है?
PNB Digi Gold Loan एक ऐसा लोन है जिसके माध्यम से आप अपने सोने (Gold) के बदले में लोन ले सकते हैं। इसका मतलब है कि आप अपना सोना बैंक में जमा करके और बैंक उस गोल्ड (18 से 24 कैरेट) के आधार पर आपको लोन दे देता है। इस लोन को डिजिटल तरीके से, यानी ऑनलाइन आवेदन करके भी आप प्राप्त कर सकते है ।
यह लोन उन लोगों के लिए फायदेमंद है जिन्हें जल्दी पैसे की जरूरत है, लेकिन वे अपना सोना बेचना नहीं चाहते। जब आप लोन की रकम चुका देते हैं, तो आपका सोना वापस मिल जाता है।
उदाहरण के तौर पर मान लीजिए कि :एक विवान नाम का व्यक्ति है जिसको शहर में एक अच्छी नौकरी मिली है। नौकरी करते-करते उसने अपनी मेहनत से एक दुकान भी शुरू किया। अब वह एक नया व्यापार शुरू करना चाहता है, जिसके लिए उसे तुरंत पैसे की जरूरत है। लेकिन हाल ही में अपनी बेटी की शादी के खर्चों के कारण उसके पास नकदी की कमी है और इतना पैसा नहीं है की एक नया व्यापार सुरू कर पाए । लेकिन उसको ध्यान मे आता है की उसकी पत्नी के पास सोना है, जिसे लेकर वह बैंक जाता है और गोल्ड लोन के लिए आवेदन करता है। बैंक अधिकारी सोने का सही मूल्यांकन (18 से 24 कैरेट) करते हैं और बिना किसी देरी के सभी प्रक्रियाएं पूरी करके उसे तुरंत गोल्ड लोन दे देते हैं।
इसे भी पढे >> स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से लोन कैसे लें ?
Gold कितने कैरेट का होता है
5 प्रकार के कैरेट गोल्ड होते है जिसमे से 18 से 24 कैरेट शुद्ध गोल्ड होता है
- 24k:- 99.9% सबसे शुद्ध सोना होता है जो मुलायम होता है जिसके पास यह सोना होता है उसे अधिक मात्रा मे लोन राशि मिलती है
- 22k :- 91.6% इसमें भी गोल्ड शुद्धता का प्रमाण है यह कैरेट ज्यादा आभूषण के लिए उपयोग होता है
- 18k:- 75% यह सोना भी शुद्ध होता है और मजबूत होता है टिकाऊ होता है
- 14k:- 58.3%शुद्धध मजबूत होता है लेकिन वह ज्वेलरी और फैशन के लिए उपयोग किया जाता है
- 10k:-41.7% सबसे मजबूत लेकिन कम शुद्ध होता है
PNB DIGI GOLD Loan के लिए कौन पात्र है?
1. व्यक्तिगत
- 18 साल या उससे अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति गोल्ड लोन के लिए आवेदन कर सकता है।
- कोई भी भारतीय नागरिक अपने सोना(गोल्ड) आभूषणों या सोने के सिक्कों के बदले में डिगी गोल्ड लोन ले सकता है।
2. खुद का व्यापार
- छोटे व्यापारी, किसान, दुकानदार आदि जो अपने व्यवसाय या व्यक्तिगत खर्चों के लिए भी जरुरत के समय वे सोने को जमा करके बैंक मे वह लोन ले सकता है
3. व्यवसायी
- व्यवसाय चलाने वाले लोग अपने व्यापारिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए गोल्ड लोन ले सकते हैं। इसे छोटे और मध्यम उद्योगों द्वारा भी लिया जाता है।
4. महिला और पुरुष दोनों
- कोई भी व्यक्ति, चाहे महिला हो या पुरुष, गोल्ड लोन के लिए आवेदन कर सकता है। महिलाओं के लिए विशेष योजनाएँ भी कई बैंकों द्वारा दी जाती हैं, जिनमें कम ब्याज दरें हो सकती हैं।
5. किसान
- बैंक किसानों को भी गोल्ड लोन की सुविधा प्रदान करती हैं, जिससे वे खेती से संबंधित खर्चों, बीज खरीद, उपकरणों की खरीद आदि को पूरा कर सकते हैं।
6. गृहिणी
- गृहिणी भी अपने व्यक्तिगत या पारिवारिक आवश्यकताओं के लिए गोल्ड लोन के लिए आवेदन कर सकती हैं।
पीएनबी से कितना डीजी गोल्ड लोन मिल सकता है?
सोने के ऊपर मिलने वाली राशि कुछ इस प्रकार से है
- न्यूनतम राशि 25000
- अधिकतम राशि 25 लाख
PNB digi gold लोन प्रोसेसिंग फीस और डॉक्यूमेंट चार्ज क्या है
processing fees | Documentation charge |
---|---|
लोन राशि का 0.30% +जीएसटी या 500+इनमे से जो अधिक हो | Nil |
पीएनबी डीजी गोल्ड लोन कैसे आवेदन करे | PNB Digi Gold Loan Apply Online
1. सबसे पहले, PNB Bank की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या अपने पीएनबी मोबाइल ऐप में ‘Digi Gold Loan’ सेक्शन पर जाना है।
2. अगर आप मौजूदा ग्राहक हैं, तो लॉगिन कर लेना है और अगर नए उपयोगकर्ता पहले रजिस्टर करें , फिर लॉगिन करना है |
3. अब अपने गोल्ड का मूल्य और जितना भी आपको लोन चाहिए यानि लोन राशि डालके पात्रता (Eligibility) चेक करें , यहाँ आपको पता चलेगा की आप कितना लोन ले सकते हैं |
4. अब अपनी कुछ जानकारी जैसे नाम, पता और सोने से जुड़ी जानकारी भरना है|
5. इसके बाद आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करना है, जैसे कि पहचान प्रमाण, पता प्रमाण और सोने की जानकारी। ( इसका ध्यान रखे की जो भी आप दस्तावेज अपलोड कर रहे है सही और वैध हो)
6. अब आवेदन सबमिट करने के बाद, पीएनबी टीम आपके दस्तावेज़ और दी गई जानकारी सत्यापन(Verification) करेगी। ये प्रक्रिया आम तौर पर कुछ घंटों में पूरी होती है।
7. अब सत्यापन के बाद आपका लोन अप्रूव होते ही, लोन का पैसा आपके अकाउंट मे भेज दिया जाता है |