pmfme loan govt gyan elibility & apply online : आज के समय मे जितना लोग सरकारी नौकरी और प्राइवेट नौकरी करने की चाह मे है उतना ही बिजनेस भी लेकिन जब बिजनेस की बात आती है तो अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए पैसे की जरूरत पड़ती है और पैसे सही समय पर न होने के कारण कई सारे कारोबार बढ़ नहीं पाते है ऐसे मे सरकार आए दिन हमारे देश के युवाओं की सहायता के लिए लोन योजनाएं शुरू करती अ रही है जैसे PMFME लोन योजना, दिव्यांग (viklang) लोन योजना, मुद्रा लोन योजना, PMEGP लोन योजना इत्यादि | पिछली बार हमने जाना था की PMEGP लोन क्या है कैसे ले, कितने ब्याज पर मिलता है और बाकी पूरी जानकारी |
आज हम जानेंगे Pmfme scheme क्या है? Pmfme का फुल फॉर्म क्या है? PMFME योजना आवेदन कैसे करे? पीएमएफएमई योजना की ब्याज दर क्या है और ये लोन किसे मिलता है और किसे नहीं पूरी जानकारी जानेंगे |
पीएमएफएमई योजना क्या है ?
PMFME एक सरकारी लोन योजना है जिसके माध्यम से आप अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए कम ब्याज पर लोन ले सकते हैं वो भी 35% सब्सिडी के साथ | इस लोन स्कीम को शुरू करने के पीछे सरकार का मुख्य उद्देश्य देश के छोटे खाद्य कारोबार को बढ़ाने मे सहायता प्रदान करना है यहाँ से आपको आपके प्रोजेक्ट यानि व्यवसाय के कुल लागत का 35% यानि 10 लाख तक का सब्सिडी मिल सकता है |
Pmfme का फुल फॉर्म क्या है?
PM FME का फूल फॉर्म प्रधानमंत्री फॉर्मालाइजेसन ऑफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग इंटरप्राइजेज है | यहाँ फॉर्मालाईजेसन का मतलब है व्यवशाय को शुव्यवस्थित और औपचारिक रूप देना |
PM FME योजना आवेदन कैसे करे? ( pmfme loan apply online)
1. सबसे पहले आपको pmfme.mofpi.gov.in online registration करना होगा
2. इसके लिए सबसे पहले आपको pmfme.mofpi.gov.in वेबसाईट पर जाना है
3. अब आपके सामने PMFME Scheme का डैश्बोर्ड पेज आएगा
4. दाहिने हाथ की तरफ ऊपर आपको Login ऑप्शन मे जाके Applicant Registration ( New User) पर क्लिक करना है
5. अब आपके सामने New User Registration का पेज आएगा इसमे आपको जो जो जानकारी पूछी गई है भर देना है
- इसमे आपको Beneficiary प्रकार जो भी है सेलेक्ट करना है जैसे Individual
- अब आपको अपना Applicant Details लिखना है
- नाम : इसमे आपको अपना पूरा नाम लिखना है वही नाम लाइक जो आपके आधार कार्ड मे है
- ईमेल आइडी : यहाँ आपको अपना Gmail/Email आइडी लिखना है |
- मोबाईल नंबर : यहाँ आपको अपना मोबाईल नंबर लिखना है इस बात का ध्यान रखे की जो भी नंबर आप देने वाले है वो ऐक्टिव यानि चालू होना चाहिए क्योंकि इसी मे मैसेज इत्यादि आएगा |
- यूनिट स्थल : यहाँ आपको आप जहाँ रहते है जैसे शहर (Urban) या गाँव ( Rural) जहाँ भी रहते हैं चुनना है |
- पता : यहाँ आपको अपना पता लिखना है जहाँ आप रहते है ( जो भी आपके आधार कार्ड मे है )
- राज्य : इसमे आपको जिस भी राज्य मे आप रहते है चुन लेना है
- जिला : जिस भी जिला मे रहते है उस जिला का नाम चुनना है
- Block : अब आपको अपना ब्लॉक चुनना है किस ब्लॉक में रहते है
- गाँव : अब आपको अपना गाँव का नाम लिखना है
- पिन कोड : यहाँ आपको अपना एरिया पिन कोड लिखना है जो भी वहाँ का पिन कोड है |
- इतना सब करने के बाद I’M not a robot पर टिक करके Register पर क्लिक करके रजिस्टर कर लेना है |
7. और लोन के लिए अप्लाइ कर लेना है |
नोट : इस बात का ध्यान रखे की जो भी जानकारी आप ऊपर देने वाले है आपके आधार कार्ड में जो है वही लिखे |
6. अब आपको Login पर क्लिक करके लॉगिन करके आप अपने लोन ऐप्लकैशन प्रोसेस को ट्रैक कर सकते है |
पीएमएफएमई लोन स्टैटस कैसे चेक करे ( pmfme loan govt gyan status )
पीएमएफएमई loan status और लोन ऐप्लकैशन प्रोसेस कहाँ तक पहुचा चेक करने के लिए आपको PM FME की अफिशल वेबसाईट मे जाना है
- आपको होम पेज मे की सारे ऑप्शन दिखेगा और साथ मे दाहिने साइड track application का ऑप्शन दिखेगा उस पर आपको क्लिक कर्नम है
- अब आपको अपना ऐप्लकैशन नंबर या यूजर आइडी डालना है |
- और सर्च के आइकान पर क्लिक करना है |
पीएमएफएमई लोन योजना की ब्याज दर क्या है ( pmfme loan interest rate )
इस योजना के माध्यम से आप अगर बैंक से लोन लेते है तो लोन राशि का 65% ब्याज आपका बैंक तय करता है और 35% पर आपको सरकार की तरफ से सब्सिडी मिलता है यानि के छूट मिलता है चलिए इसे एक उदाहरण के माध्यम से समझते है जैसे :
मान लीजिए आपको बैंक 10% ब्याज दर पर 10,00000 रुपए लोन आपको दे रही है और वही सरकार आपको 35% सब्सिडी यानि छूट दे रही है तो 10,000,00 का 35% 3,50,000 रुपए होता है | यानि के 10,00,000-3,50,000 = 6,50,000 रुपए पर आपको ब्याज देना होगा | वही 650000 का ब्याज एक साल मे 10% ब्याज के हिसाब से 65000 रुपए बनते है |
ऊपर बताए गए उदाहरण की तरह आप अपना सब्सिडी और ब्याज दर केलकुलेट कर सकते है | ये निर्भर करता है की बैंक आपको कितना ब्याज दर पर लोन दे रही है |
पीएम एफएमई योजना के लिए कौन पात्र है?
कुछ पात्रता है जो होनी चाहिए तभी आप लोन के लिए अप्लाइ कर सकते हैं जो इस प्रकार है :
- आप भारतीय और आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए तभी लोन के लिए अप्लाइ करे |
- लोन आवेदक के पास आधार कार्ड होना चाहिए
- कम से कम 8वी पास होना चाहिए ( ये लोन पर भी निर्भर करता है की कितना लोन लेते है )
- जिस भी फूड व्यवसाय के लिए आप लोन ले रहे है उसका मालिकाना हक आपके पास होना चाहिए |
- एक परिवार से केवल एक ही व्यक्ति इस लोन के लिए आवेदन कर सकता है
पीएमएफएमई लोन योजना के लिए दस्तावेज ?
- पहचान पत्र : सरकार के की तरफ से वेरीफ़ाई कोई भी डॉक्यूमेंट जैसे पेन कार्ड/ आधार कार्ड/ पासपोर्ट/ वोटर आइडी कार्ड इत्यादि
- अड्रेस प्रूफ : आधार कार्ड/ वोटर आइडी कार्ड इत्यादि
- 2 पासपोर्ट साइज़ फोटो ( इस बात का ध्यान रखे फोटो पुराना नहीं होना चाहिए )
- DPR ( Detailed Project Report) : इसमे आपके बीजनेस की सारी जानकारी आपका बिजनेस प्लान इत्यादि होनी चाहिए
- इसके अलावा भी आपसे दूसरे डॉक्यूमेंट मांगे जा सकते है ( जैसे टैक्स रिटर्न, बैंक स्टैट्मन्ट, पर्मिट, बिजनेस लाइसेन्स इत्यादि) ये आप कितना लोन लेते है इस पर भी निर्भर करता है |
PMFME Customer care से बात कैसे करे ?
अगर आपको कोई सवाल है या pmfme लोन लेते समय आपको कोई दिक्कत आ रही है तो आप कस्टमर केयर से बात कर सकते है या उनको ईमेल कर सकते हैं :
PMFME Customer Care Phone Number | +91 1302281089 और +91 8168001500 |
PMFME Customer Care Email | support-pmfme@mofpi.gov.in |
Pmfme योजना कब शुरू की गई थी?
यह योजना अभी 5 साल के लिए 2020-21 से 2024-25 तक चलाया गया है | जिसे 29th जून 2020 से इन आने वाले 5 सलाओ के लिए 10 हजार करोड़ की लागत के साथ शुरू किया गया है | इस स्कीम का मुख्य उद्देश्य देश के छोटे खाद्य कारोबार को बढ़ाने मे सहायता प्रदान करना है |
FAQs: सवाल और जवाब
लोन आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए और भारतीय होना चाहिए |
पीएमएफएमई ब्याज की बात करे तो आप जितना भी लोन लेते है जीतने भी ब्याज पर आपको 35% की सब्सिडी यानि मिलती है
PMFME ka फूल फॉर्म Pradhan Mantri Formalisation of Micro food processing Enterprises है |
Pmfme के अंतर्गत खाद्य संबंधित व्यवसाय आता है |
पीएमईजीपी लोन स्टेटस चेक करने के लिए आपको pmfme.mofpi.gov.in पर जाना है होम पेज मे ही दाहिने ऊपर साइड आपको Track Application का ऑप्शन मिल जायगा |