Paytm postpaid not working solution in hindi : क्या आपके मे भी पेटिएम पॉस्टपेड काम नहीं कर रहा है ? जब भी आप Merchant, Flipkart, Swiggy, zomato, या किसी भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म मे पेमेंट कर रहे है और काम नहीं कर रहा तो आज का ये पोस्ट आपके लिए ही है | आज हम जानेंगे की Paytm Postpaid काम क्यों नहीं कर रहा क्या बंद हो गया है ? या बस कुछ टाइम के लिए नहीं चल रहा और कैसे ठीक करे पूरी जानकारी जानेंगे |
पेटिएम पॉस्टपेड क्यों काम नहीं कर रहा | Paytm Postpaid Not Working in hindi
हाल ही मे 6 दिसम्बर 2023 को पेटिएम की तरफ से Paytm Postpaid Loan मे जो प्रॉब्लम अ रहा है उसके लिए एक ऑफिसियल नोटिफीकेसन जारी किया है जिसमे उन्होंने बताया है की RBI की तरफ से जो नए नियम लागू हुए है वो और कई बालाओ वो कर रहे है जिसके वजह से पेटम पॉस्टपेड We Will Back Soon और Paytm Postapid Not Working आपको देखने को मिल रहा है जो कारण इस प्रकार है :
- पेटिएम ने जिसे भी Postpaid Loan दिया है और जिनकी लिमिट 50,000 से कम है उनको वो दोबारा से चेक कर रहे है
- अब से Paytm Postpaid loan वही इस्तेमाल कर पाएंगे जिनको 50 हजार से ज्यादा का लिमिट मिलेगा या जिनको भी पेटिएम को भरोसेमंद मानता है |
- अब से पेटिएम Higher Ticket लोन पर ही ज्यादा ध्यान देगा यानि ज्यादा लोन अगर आपको चाहिए जैसे Paytm 3 lakh Personal loan, paytm merchant Loan इत्यादि |
- Paytm Postpaid Loan उन्ही को मिलेगा जिनका अच्छा सीबील स्कोर है और जो पेटिएम को वैल्यू डे रहे है |
पेटिएम पॉस्टपेड लोन कैसे ले | Paytm Postpaid Not Working Solution
अभी ऊपर हमने जाना की पेटिएम पॉस्टपेड काम क्यों नहीं कर रहा है | अब हम जानेंगे की Paytm Postpaid not working solution क्या है यानि पेटिएम पॉस्टपेड लोन कैसे ले :
पहला : इसके लिए आप आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए क्योंकि क्रेडिट स्कोर अच्छा रहेगा तो आपको ज्यादा लिमिट मिल सकता है और जब आप ज्यादा लिमिट के लिए एलीजिबल रहेंगे जैसे 50 हजार से ऊपर तो आपको पेटिएम पॉस्टपेड लोन मिल सकता है |
दूसरा : आप भरोसेमंद होने चाहिए यानि के अगर आप लोन ले रहे है चाहे वो paytm personal Loan हो या Paytm Postpaid Loan पेटिएम तभी आपको लोन देगा जब उसे लगेगा की आप समय पर लोन का पैसा चुका देंगे |
Paytm Postpaid We Will Be Back Soon क्यों आता है ?
क्या आप भी पेटिएम मे जब पॉस्टपेड लोन लेने के लिए जाते है तो आपके मे भी Paytm Postpaid We Will Be Back Soon या Paytm Postpaid Coming Soon Problem अ रहा है तो कुछ कारण है जिसके वजह से ये आता है और कैसे ठीक करे जो इस प्रकार है :
Paytm Loan Coming Soon Problem कैसे ठीक करे
- आपका Full Kyc पूरा होना चाहिए अगर आपका फूल केवाईसी नहीं है तो ये प्रॉब्लेम लोन लेते टाइम अ सकता है
- आप एक पुराने यूजर होने चाहिए ये नहीं की कल या कुछ दिन पहले ही आपने पेटिएम मे अकाउंट बनाया और लोन के लिए अप्लाइ कर रहे है पेटिएम को लोगना चाहिए की आप भरोसेमंद है और समय पर लोन चुका देंगे तभी आपको वो Paytm Loan Apply का ऑप्शन देंगे|
- आप रेगुलर ट्रांजेकसन करने वाले होने चाहिए यानि के ऐसा नहीं की महीने मे एक बार आप पेटिएम का इस्तेमाल कर रहे है |
Paytm Postpaid We Will Back Soon और Paytm Postpaid coming Soon
- Paytm Postpaid Coming Soon की प्रॉब्लम आपको तब आती है जब आप पॉस्टपेड लोन लेने के लिए एलीजीबाल नहीं है |
- We Will Be Back Soon का ऑप्शन अभी आपको देखने को मिल रहा होगा आप पोस्टपैड यूजर हो या नहीं सभी को अभी ये देखने को मिल रहा होगा क्योंकि अभी हमने ऊपर जाना था की Paytm Postpaid अभी काम नहीं कर रहा |