क्या आपको भी लोन, क्रेडिट कार्ड आदि की जरुरत है लेकिन लेने के लिए आपसे क्रेडिट स्कोर/ सिबिल स्कोर पूछा जा रहा है या कही भी जरुरत पड़ रही है और ऐसे में ज्यादा तर समय आपको नहीं पता होता की आपका सिबिल स्कोर क्या है | कई एप या वेबसाइट के माध्यम से जब आप पता करने जाते है तो आपसे पैसा या प्रीमियम लेने जाता है |
लेकिन आज में आपको जो तरीका बताने वाला बिलकुल फ्री आपका कोई भी चार्ज नहीं लगने वाला फ्री में आप अपने पेन कार्ड के माध्यम से अपना सिबिल स्कोर चेक कर पाएंगे | सिबिल स्कोर कैसे चेक करना है क्या तरीका है और सिबिल स्कोर कैसे बढ़ाएं पूरी जानकारी आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे |
क्रेडिट / सिबिल स्कोर क्या होता है ?
यह तीन नंबरों का एक अंक होता है जो की 300 से 900 के बीच होता है यह आपके किसी भी प्रकार के लॉन लेने में बहुत मददगार होता है इससे आपके बैंकिंग से संबंधित जानकारी के मुताबिक आपको अपने बैंक से लोन मिल पाएगगा की नहीं इसमें लॉन के ईएमआई त्यादी का सब रिकार्ड होता है और बैंक स्कोर देख के ही आप पर भरोसा करता है की आपको लोन देना चाहिए की नहीं अगर यह स्कोर आपका सही है तो आपको लोन मिलेगा अगर स्कोर सही नहीं है तो आपको लोन लेने में दिक्कत आ सकती है|
सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए जिससे लोन आसानी मिल सके
यदि आपका सिबिल स्कोर मुख्यतः 300 या उससे कम यदि आपका स्कोर है तो है आपको बैंक किसी कभी प्रकार का कोई भी लॉन प्रदान नहीं करेगी क्योंकि आपका सिविल स्कोर इतना नहीं है की बैंक आप पर भरोसा कर आपको लॉन दे सके इतने कम स्कोर में बैंक लॉन नहीं देती है |
अगर सिबिल स्कोर 300 से 450 के बिच है
यदि आपका सिबिल स्कोर 300 से 450 के बीच है तो आपको यह बताता है की आपका जो 300 से 450 के स्कोर में भी आपको लॉन नहीं मिलता है बैंक आपको सलाह देती है की अपना EMI समय से भरें अगर आपको स्कोर सही रखना है जिससे आपको लॉन मिल सके|
अगर सिबिल स्कोर 450 से 600 के बिच है
यदि आपका सिबिल स्कोर 450 से 600 के मध्य है तो यह लगभग एवरेज स्कोर होता यही जिसमें आपको कुछ-कुछ ही बैंक लॉन प्रदान कर सकते हैं लेकिन यदि आपको क्रेडिट-कार्ड प्रदान की जाती है तो उसमें कम लिमिट होगा जिसमें आपको कम लिमिट के हिसाब से ही क्रेडिट कार्ड का उचित स्टेमाल करना होगा|
अगर सिबिल स्कोर 600 से 700 के बिच है
यदि आपका स्कोर 600 से 750 के बीच है तो यह स्कोर आपके लिए अच्छा है जिसमें आपको सभी बैंक आसानी से लोन दे सकते हैं जिसमें आपकों क्रेडिट कार्ड भी दिया जाता है जिसमें आप आसानी से कार्ड का उपयोग कर सकते हैं |
अगर सिबिल स्कोर 750 से 900 के बिच है
यदि आपका स्कोर 750 से 900 के बीच है तो आपके बैंक का सिविल स्कोर बहुत ही अच्छा है आप पर बैंक पूरा भरोसा करके आपको बड़े पैमाने पर भी लॉन दे देती है और बैंक आपको ओर भी अलग-अलग लॉन के बारे में बता सकते हैं और भी काफी ऑफ र दे सकते हैं लॉन ले लिए जो की आपके लिए बहुत ही अच्छा है इसमें आपको आसानी से लोन मिल जाता है|
इसे भी पढ़े >> पेटीएम से लोन कैसे लें
Pan Card से सिबिल स्कोर कैसे चेक करें ?
1. इसके लिए सबसे पहले आपको Paytm App ओपन करना है
2. इसके बाद सर्च बार में क्लिक करना है और Credit Score सर्च करना है
3. अब आपके सामने Credit Score लिखा आएगा, उस पर क्लिक करना है
4. इसके बाद आपसे आपका पूरा नाम पूछा जायगा, वही नाम लिखना जो आपके पेन कार्ड में है |
5. अब आपसे पेन कार्ड नंबर, जन्म तिथि, gmail, पिन कोड पूछा जायगा सही-सही लिख देना है |
6. इसके बाद SUBMIT पर क्लिक करना है
7. अब आपका सिबिल स्कोर फेच होगा प्रोसेस होगा और आपके सामने आ जायगा |