flipkart personal loan : क्या आप भी फ्लिपकार्ट इस्तेमाल करते हैं फ्लिपकार्ट से शॉपिंग करते हैं तो आपके लिए एक बहुत ही बड़ी खुशखबरी | आज तक आपने फ्लिपकार्ट से शॉपिंग किया होगा ऑनलाइन पेमेंट किया होगा, या कुछ खरीदा होगा लेकिन बता दूं कि अब से आप फ्लिपकार्ट से ₹500000 तक का लोन भी ले सकते हैं वह भी बहुत कम ब्याज पर |
फ्लिपकार्ट पर्सनल लोन किसे मिलेगा किसे नहीं, क्या क्या इसकी रिक्वायरमेंट है कि हर एक इंसान को मिलेगा कितने ब्याज पर मिलेगा हर एक जानकारी आज हम जानेंगे|
साथ में यह भी जानेंगे कि अगर आपके फ्लिपकार्ट ऐप में पर्सनल लोन का ऑप्शन नहीं आया है तो कैसे लाएंगे और पर्सनल लोन का ऑप्शन आ गया है लेकिन जैसे ही आप लोन लेने के लिए जा रहे हैं आप कॉल लोन Not Approved दिखा रहा है इसे कैसे ठीक करना है और कैसे फ्लिपकार्ट से लोन लेना है
Flipkart लोन क्या है ?
सबसे पहले बात कर लेते हैं कि फ्लिपकार्ट लोन है क्या ? यह एक तरह का पर्सनल लोन है इसे फ्लिपकार्ट ने हाल ही में लॉन्च किया है एक्सिस बैंक के साथ मिलकर जहां से आप 500000 तक का लोन ले सकते हैं |
जरूरी नहीं कि आपको भी 500000 कहीं लोग मिले यह आपके कई चीजों पर निर्भर करता है जिसे सिविल स्कोर, अब कितने समय से फ्लिपकार्ट ऐप का इस्तेमाल करते आ रहे हैं
आपके डॉक्यूमेंट आप जॉब करते हैं या नहीं और भी कई चीजों को देखने के बाद ही आपका लोन डिसाइड होता है कि आपको कितना लोन मिलेगा और कितने ब्याज पर मिलेगा
मुझे मिला 2 लाख रुपये आपको कैसे मिलेगा ?
यहां देख सकते हैं मुझे मिला है ₹200000 का लोन या नीचे मैं अगर चाहूं तो अभी फ्लिपकार्ट से ₹50000 से लेकर ₹200000 तक का लोन ले सकता हूं अगर आपको भी चाहिए और आपको लोन की बहुत ज्यादा जरूरत है तो कैसे मिलेगा चलिए यह जान लेते हैं |
Note : इस बात का ध्यान रखे ये जो लोन मिल रहा है वो flipkart की तरफ से Axis Bank के द्वारा मिल रहा है
फ्लिपकार्ट पर्सनल लोन कैसे ले | Flipkart Personal Loan Apply Online 2024
1. इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फ्लिपकार्ट में जाना है
2. नीचे आपको अकाउंट का ऑप्शन मिल जाएगा इस पर आपको क्लिक करना है
3. अब आपके सामने एक नया पेज आएगा इसमें क्रेडिट के सेक्शन में Personal Loan का ऑप्शन दिख रहा होगा इस पर आपको क्लिक करना है
4. इसके बाद आपसे कुछ डिटेल्स पूछा जाएगा जिसे आपको भरना है जैसे पैन कार्ड नंबर और जन्मतिथि
5. और आपको जो बॉक्स ✅ दिख रहा है इस पर आपको क्लिक कर देना
6. और नीचे जो आपको ऑप्शन दिख रहा है Confirm का इस पर आपको क्लिक करना है
7. इसके बाद आपसे कुछ और डिटेल्स पूछा जाएगा जैसे आप क्या करते हैं, आप की सैलरी कितनी है जो भी आपको जानकारी पूछा जा रहा है आपको उसे भर देना है
8. और नीचे View Loan Offer पर क्लिक करना है
9. अब अगर आप एलिजिबल हैं लोन के लिए तो आपको कितना लोन मिलेगा वह आपके सामने आ जाएगा जैसे मैं ₹200000 के लोन के लिए एलीजिबल हूँ यानि के फ्लिपकार्ट की तरफ से ₹200000 तक में लोन ले सकता हूं
10. अब आप को जितना भी लोन चाहिए क्लिक करना है पर यहां पर आप इंटरेस्टेड भी देख सकते हो दिया हुआ है
11. इसके बाद लोन के लिए अप्लाई कर देना है
12. अब आप का केवाईसी होगा और केवाईसी होने के बाद एक्सिस बैंक के द्वारा आपके अकाउंट में जो भी अकाउंट आपने दिया है उसमें एक रुपए भेजा जाएगा यह कंफर्म करने के लिए कि वह एक्टिव है इनके चालू है
13. इसके बाद जैसी आपका अकाउंट कंफर्म होता है आपका जो लोन का पैसा है 24 घंटे के अंदर आपके अकाउंट में भेज दिया जाता है |
flipkart से लोन लेने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट लगता है ?
अब बात कर लेते हैं फ्लिपकार्ट से लोन लेने के लिए किन-किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है इस प्रकार है
- पैन कार्ड ( पहचान के लिए )
- आधार कार्ड ( एड्रेस प्रूफ के लिए )
- और साथ में केवाईसी भी किया जाता है
Flipkart App कितने ब्याज पर Loan देता है ?
फ्लिपकार्ट पर्सनल लोन ब्याज दर की तो बता दो दोस्तों में की यह सब के लिए बराबर नहीं होता जैसे कि आप देख सकते हैं मुझे यहां पर 200000 तक का लोन 13% प्रतिवर्ष ब्याज पर मिल रहा है यानि के लगभग 1% प्रति माह ब्याज पर
वही हो सकता है मुझे यह 13 परसेंट में मिल रहा है क्योंकि मैं फ्लिपकार्ट का एक पुराना ग्राहक हूं साथ में मैंने कई बार कई प्रोडक्ट यह मई में खरीदे हैं और समय पर उसका भुगतान भी किया है साथ में मेरा क्रेडिट स्कोर है वह 800 है
और मैं जॉब भी करता हूं तो हर चीज को देखकर ही आपको कितने इंटरेस्ट पर लोन मिलेगा यह तय किया जाता है
फ्लिपकार्ट पर्सनल लोन की बात करें तो या 10.49% से लेकर 22% तक हो सकता है सालाना |
फ्लिपकार्ट से लोन कैसे मिलता है और किसे नहीं ?
अब बात कर लेते हैं कि फ्लिपकार्ट किसे लोन देता है और किसे नहीं , कुछ रिक्वायरमेंट है जो लोन देने से पहले फ्लिपकार्ट देखता है जैसे
- आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए
- आपकी उम्र 21 साल से लेकर 56 साल के बीच में होना चाहिए
- आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए
- आप कम से कम ₹15000 महीना कमाते हो
यह कुछ चीजें हैं जो लोन देने से पहले फ्लिपकार्ट दिखता है और उसके हिसाब से ही आपको वह लोन देता तो अगर आप इन रिक्वायरमेंट को पूरा करते हैं तो आपको भी फ्लिपकार्ट की तरफ से 500000 तक का लोन मिल सकता है |
फ्लिपकार्ट पर्सनल लोन : निष्कर्ष
आज हमने जाना कि फ्लिपकार्ट से पर्सनल लोन कैसे लें फ्लिपकार्ट कितने ब्याज ( Interest Rate ) पर पर्सनल लोन देता है और कितने लाख | साथ में हमने जाना की फ्लिपकार्ट से किसे लोन मिल सकता है और किसे नहीं अगर आप भी फ्लिपकार्ड इस्तेमाल करते हैं फ्लिपकार्ट से शॉपिंग करते हैं और ऊपर बताए गए रिक्वायरमेंट को पूरा करते हैं तो आपको भी फ्लिपकार्ट की तरफ से ₹500000 तक का पर्सनल लोन मिल सकता है वह भी कम ब्याज पर कोई और सवाल हो कुछ पूछना हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर दें पोस्ट पसंद आया हो तो शेयर जरूर करें दूसरों को भी यह जानकारी मिल सके, धन्यवाद !
फ्लिपकार्ट लोन : सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल ( FAQs)
Flipkart 5 लाख लोन इंटरेस्ट रेट
बात करे फ्लिपकार्ट लोन इंटेरेस्ट रेट की तो यह 10.49 % से 22% के बीच हो सकता है , मुझे 2 लाख का लोन 13.5% ब्याज पर मिल यानि के लगभग 1% ब्याज प्रतिमाह
फ्लिपकार्ट से कितना लोन मिल सकता है?
फ्लिपकार्ट से आप 5 लाख रुपये तक लोन ले सकते हैं
फ्लिपकार्ट से लोन कैसे लिया जाता है?
फ्लिपकार्ट से लोन लेने के लिए आपको फ्लिपकार्ट के Account > Personal Loan > loan apply के सेक्शन मे जाके लॉन के लिए अप्लाइ कर सकते हैं |
Flipkart personal loan पर कितना ब्याज लगता है?
flipkart कितने ब्याज पर आपको persoanl loan देगा ये आपके सीबील स्कोर, आपने कभी फ्लिपकार्ट से ईएमआई पर कुछ खरीद है के नहीं , कितने समय से आप फ्लिपकार्ट को इस्तेमाल कर रहे है इत्यादि को देख के 10% से लेकर 22% के बीच मे आपका ब्याज (interest rate) लगता है |
फ्लिपकार्ट लोन अप्लाई ऑनलाइन
फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन लोन अप्लाइ करने के लिए आपको फ्लिपकार्ट एप मे जाना है और अकाउंट के ऑप्शन मे क्लिक करके Personal Loan पर जाके लोन के लिए अप्लाइ कर सकते हैं |