Flipkart personal loan eligibility : क्या आपको भी लोन की जरूरत है और फ्लिपकार्ट पर्सनल लोन लेना चाहते है तो सबसे पहले आपको Flipkart loan eligibility Criteria पता होना चाहिए यानि किसे यहाँ से लोन मिलता है और किसे नहीं उसके बाद ही लोन के लिए आपको अप्लाइ करना चाहिए | और सबसे मत्वपूर्ण इन्टरेस्ट रेट कितना लगता है क्योंकि बात लोन लेने की है जिसका पैसा और साथ मे ब्याज भी चुकाना होता है तो पूरी जानकारी लेने के बाद ही लोन के लिए अप्लाइ करे |
फ्लिपकार्ट से लोन अगर आप लेते है तो आपको कही भी जाने की जरूरत नहीं पड़ती सारा प्रोसेस ऑनलाइन होता है और आपका लोन अप्रूव्ड होने के बाद लगभग 24 घंटे मे आपका लोन का पैसा आपके अकाउंट मे भेज दिया जाता है |
फ्लिपकार्ट पर्सनल लोन किसे मिलता है ? कितने ब्याज पर मिलता है ? Flipkart से लोन लेना safe है के नहीं ? यहाँ से लोन लेने के लिए क्या – क्या डॉक्यूमेंट लगता है और अगर आप यहाँ से लोन लेते है तो उसकी emi को कैसे Repayment करना है पूरी जानकारी आज हम इस पोस्ट मे जानेंगे |
फ्लिपकार्ट लोन किसे देता है किसे नहीं | Flipkart personal loan eligibility
Flipkart personal loan eligibility की बात करे तो कुछ योग्यता है जो आपके पास होनी चाहिए तभी आपको यहाँ से लोन मिलेगा जो इस प्रकार है :
- लोन आवेदक भारत मे रहने वाला यानि एक भारतीय नागरिक होना चाहिए
- आपकी उम्र 21 से 55 साल के बीच होनी चाहिए
- कम से कम आप 20,000 रुपए कमाते हो यानि सैलरी नौकरी होनी चाहिए
- आपके पास पेन कार्ड और आधार कार्ड होना चाहिए
- आप फ्लिपकार्ट के मौजूदा यूजर होने चाहिए तभी आपके मे फ्लिपकार्ट लोन का ऑप्शन आएगा ये नहीं की आज ही अपने फ्लिपकार्ट ऐप चलाना सुरू की और आज ही आपके मे लोन का ऑप्शन या जायगा इसके लिए आप पुराने यूजर होने चाहिए |
- आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए ( जितना जादा अच्छा आपका क्रेडिट स्कोर होता है उतना ही जादा आपको लोन मिलेन का और कम इन्टरेस्ट पर मिलने का अवसर होता है
- कोई भी आपके नाम पर लोन पहले से नहीं चल रहा हो यानि ऐसा नहीं होना चाहिए की आपने पहले से काही से लोन ले रखा है और उसे चुकाया नहीं और यहाँ से भी लोन के लिए आपली कर रहे हो |
फ्लिपकार्ट से कितना लोन मिलता है ?
फ्लिपकार्ट से आप 50,000 से लेकर 5 लाख रुपए तक लोन ले सकते हैं आपको कितना मिलेगा ये कई कारकों पर निर्भर करता हैं जैसे :
- बैंक के साथ आपका रिकार्ड और सबंध कैसा है
- आप कितना लोन लेना चाहते हैं
- आपकी पात्रता (Eligibility)
- आपकी आय/सैलरी कितनी है ( यानि महीने मे कितना कमाते है)
- आपका क्रेडिट स्कोर कैसे है
- और ये भी देखा जाता है की आप लोन को समय पर चुका पाएंगे के नहीं
ऊपर बताए गए आकड़ों को देख के ही आपको कितना लोन फ्लिपकार्ट से मिलेगा ये तय होता है | इस बात का ध्यान रखे जो लोन आपको फ्लिपकार्ट से मिल रहा है वो Axis Bank द्वारा मिल रहा है |
फ्लिपकार्ट लोन इंटरेस्ट रेट | Flipkart Personal Loan interest Rate 2024
बात करे फ्लिपकार्ट लोन इन्टरेस्ट रेट की तो 11% से लेकर 24% तक हो सकता है आपको कितने इन्टरेस्ट रेट पर मिलेगा ये आपके क्रेडिट स्कोर और कई कारकों पर निर्भर करता है |
जैसे मैंने जब फ्लिपकार्ट से लोन के लिए अप्लाइ किया तो आप देख सकते है मुझे 13.5% ब्याज प्रतिवर्ष पर पर्सनल लोन यहाँ से मिल रहा है | क्योंकि मेरा क्रेडिट स्कोर 875 है जो की बहुत ही अच्छा है |
वही मेरे एक टीम मेम्बर ने अप्लाइ किया Flipkart Personal Loan के लिए तो उसे 15.5% ब्याज प्रति वर्ष पर मिल रहा है कुछ समय पहले इन्होंने flipkart Pay Later के माध्यम से EMI पर मोबाईल फोन लिया था जिनको इन्हे चुकाना था लेकिन इस बार ये समय पर नहीं चुका पाए जिसके कारण इनका क्रेडिट स्कोर गिर गया और मेरे से जादा ब्याज पर इनको लोन मिल रहा है क्रेडिट स्कोर अच्छा न होने पर |
तो इस बात का ध्यान रखे अगर आपको flipkart Personal Loan, Paytm Loan, Money View Loan, navi loan या कोई भी लोन के लिए अप्लाइ करना चाहते है तो आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए | अगले पोस्ट मे हम जानेंगे क्रेडिट स्कोर कैसे बढ़ाए और मैंने अपना क्रेडिट स्कोर 875 कैसे किया | सही तरीका क्या है और किन किन चीजों को फॉलो आपको करना जिससे आपका क्रेडिट स्कोर समय के साथ बढ़ेगा पूरी जानकारी |
FAQs : फ्लिपकार्ट पर्सनल लोन सवाल और जवाब
अभी की बात करे तो फ्लिपकार्ट पर्सनल लोन AXIS Bank के माध्यम से देता है |
मुझे 13.5% लोन मिल रहा है लेकिन फ्लिपकार्ट लोन इन्टरेस्ट रेट 11% से 24% तक हो सकता है ये कई कारकों पर निभार करता है जैसे क्रेडिट स्कोर इत्यादि
फ्लिपकार्ट से आप 50 हजार से लेकर 5 लाख तक का लोन ले सकते हैं |
फ्लिपकार्ट पर्सनल लोन एक प्रकार का unsecured लोन होते है यानि इसका इस्तेमाल खुद के लिए, घर के लिए, गाड़ी इत्यादि ग़रीदने के लिए और भी कई सारी कामों के लिए ले सकते हैं और इसके लिए आपको लकोई भी चीज गिरवी रखने की जरूरत नहीं पड़ती |