Business loan yojana in hindi : क्या आपको भी लोन की जरूरत है और समझ नहीं अ रहा है की कहाँ से लोन लेना चाहिए तो प्रधानमंत्री सरकारी लोन योजना 2024 एक अच्छा माध्यम हो सकता है | पिछली बार हमने बात किया था की Mahila Business Loan योजना 2024 क्या है, ब्याज , धन राशि और कैसे अप्लाइ करे | आज हम जानेंगे सरकारी लोन स्कीम 2024 कौन कौन से है और इसके माध्यम से आप कितने लाख तक लोन ले सकते हैं, कितने ब्याज पर साथ मे ये भी आपके दिमाग मे सवाल जरूर आएगा की क्या आपको यहाँ से लोन मिलेगा के नहीं तो ये भी जानेंगे की किसे यहाँ से लोन मिलता है और किसे नहीं और क्या क्या डॉक्यूमेंट लगता है सरकारी लोन लेने के लिए |
यह लोन स्कीम सभी के लिए है अगर आप एक पुरुष है, महिला है या दिव्यांग ( विकलांग ) है आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए कई लोन योजनाओं मे 21 वर्ष से अधिक आयु मांगते है तो अगर आप भी Business Loan लेना चाहते है तो ये आपके लिए एक अच्छा माध्यम है क्योंकि अगर आप डायरेक्ट बैंक मे लेने जाते है तो आपको जादा इन्टरिस्ट रेट देना पड़ सकता है लेकिन सरकार के तरफ से चलाए गए इन लोन स्कीम के माध्यम से आप लेते है तो आपको सब्सिडी भी मिलता है यानि के ब्याज मे छूट |
कई सारे लोन योजनाए सरकार के द्वारा चलाया गया है जिसमे से कई पुरुष के लिए तो कई महिलाओं के लिए और कई विकलांग के लिए चलाया गया है जिसमे से जो जादातर बिजनस लोन योजना है |
सरकारी लोन योजना क्या होता है
सरकारी लोन योजना सरकार के द्वारा लोन ब्याज दिया गया सब्सिडी है जिसके माध्यम से आप अगर किसी बैंक से लोन लेते है तो आपको आपके लोन ब्याज मे छूट मिलता है | कितना छूट ( सब्सिडी ) मिलता है ये इस पर निभर करता है की आप किस सरकारी लोन स्कीम के माध्यम से लोन ले रहे है |
कौन कौन से सरकारी लोन उपलब्ध हैं
कई सारे सरकारी लोन स्कीम सरकार के द्वारा चलाया गया है जिनमे से कुछ इस प्रकार है :
लोन योजना | लोन राशि | लोन ब्याज दर (प्रतिवर्ष ) |
---|---|---|
मुद्रा लोन | 10 लाख तक | 8.40% से सुरू (SBI बैंक) |
सेंट कल्याणी लोन | 1 करोड़ तक ( 100 लाख ) | 8.70% से 8.95% |
विकलांग लोन | 50 लाख तक | 5%-8% |
भारतीय Mahila Bank Business Loan | 20 करोड़ तक | 10.15% से 13.65% |
PMEGP लोन | 25 लाख तक | 11%-12% ( किस बैंक से ले रहे है उस पर भी निर्भर करता है ) |
देना शक्ति लोन योजना | 20 लाख रुपये तक | 25% कम ब्याज दर का |
KCC लोन | 3 लाख तक | 7% ( किस बैंक से ले रहे है उस पर भी निर्भर करता है ) |
सरकारी लोन योजना 2024 | List of Business Loan Scheme
#1 प्रधानमंत्री मुद्रा लोन स्कीम
Mudra loan scheme : प्रधानमंत्री मुद्रा लोन स्कीम सरकार द्वारा चलाया गया एक बिजनस के लिए आर्थिक सहायता सरकारी लोन योजना है जिसके माध्यम से आप 10 लाख तक का लोन ले सकते हैं वही ब्याज की बात करे तो ये निर्भर की आप किस बैंक से लोन ले रहे है जैसे अगर आप मुद्रा लोन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से लेते है तो 8.40% से सुरू होता है | वही दूसरे बैंक से लेते है तो थोड़ा कम ज्यादा होता है |
#2 सेंट कल्याणी लोन स्कीम
Cent Kalyani Loan Scheme : यह लोन स्कीम महिलाओं के लिए चलाया गया है अगर आप एक महिला है और बिजनस मे आर्थिक मदद चाहते है तो सेंट कल्याणी लोन योजना के माध्यम से आप 1 करोड़ ( 100 लाख ) तक का लोन मिल सकता है वो भी 8.70% से 8.95% ब्याज दर ( Interest Rate ) पर | तो अगर आप एक महिला है और लोन के माध्यम से बिजनस मे आर्थिक सहायता चाहते है तो ये आपके लिए एक अच्छा माध्यम हो सकता है |
#3 दिव्यांगजन स्वावलंबन योजना ( विकलांग लोन )
Viklang loan Scheme : विकलांग लोन योजना एक बहुत ही अच्छा लोन स्कीम है जो विकलांग लोगों के आर्थिक सहायता के लिए चलाया गया है अगर आप भी विकलांग है और बिजनस करना चाहते है तो दिव्यांगजन स्वावलंबन स्कीम के माध्यम से आप 50 लाख तक का लोन ले सकते है वो भी 5%-8% वार्षिक ब्याज पर | आपको कितने लाख यहाँ से लोन मिलेगा और 5%-8% के बीच कितने ब्याज पर तो ये कई सारे कारकों पर निर्भर करता है जो हमने Viklang Loan Yojana वाले पोस्ट मे जाना था |
#4 भारतीय Mahila Bank Business Loan
Business Loan For Woman : भारतीय महिला बैंक बिजनस लोन स्कीम एक महिला लोन स्कीम है जिसके माध्यम से अगर आप महिला उधयमी है तो 20 करोड़ तक का लोन मिल सकता है वो भी 10.15% से 13.65% ब्याज प्रति वर्ष पर | वही लोन राशि की बात करे तो आप देख सकते है 20 करोड़ तक ले सकते है यानि के आपको कुछ लाख भी मिल सकता है और करोड़ भी ये निर्भर करता है आपके बिजनस, ग्रोथ और कई कारकों पर सब चीजों को देख के ही आपको इतना बाद लोन राशि मिलेगा | मेरा सुझाव है अगर आप महिला है और पहले से ही बिजनस करते है और उसे बढ़ाने के लिए आर्थिक सहायता चाहिए तब आपके लिए यह एक अच्छा माध्यम हो सकता है |
#5 PMEGP लोन योजना
PMEPG Loan scheme : बात करे PMEGP ( Prime Ministers Employment Generation Programme ) जिसे हम प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के नाम से भी जानते है | यह सरकार के द्वारा चलाया गया एक लोन सब्सिडी स्कीम है जिसका उद्देश्य शहरी और गाँवो मे रोजगार का अवसार प्रदान करने मे सहायता करना है इस लोन योजना के माध्यम से आप 25 लाख रुपये तक का लोन ले सकते है वो भी 11%-12% प्रतिवर्ष ( किस बैंक से ले रहे है ब्याज उस पर भी निर्भर करता है ) | ये जो 25 लाख की लोन राशि है इतना भी आपको मिल सकता है और इससे कम भी ये कई कारकों पर निर्भर करता है |
PMEGP योजना की सुरुआत 2008 मे ही हो गई थी इस लोन योजना का लाभ उठाने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए तो आप भी PMEGP Loan Apply कर सकते है इस बात का ध्यान रखे की अगर आप बैंक से लेते है तो इसका ब्याज दर और लोन राशि मे कम ज्यादा हो सकता है |
#6 देना शक्ति लोन योजना
Dena Shakti Loan Scheme : देना शक्ति लोन योजना एक महिला लोन योजना है अगर आप भी एक महिला है और आप बिजनस के लिए लोन चाहते है तो आपके लिए देना शक्ति लोन स्कीम एक अच्छा माध्यम हो सकता है | यहाँ से आपको 20 लाख तक लोन मिल सकता है हालाकी आपको कितना लोन मिलेगा ये आपके बिजनस और कई कारकों पर निर्भर करता है| वही ब्याज दर की बात करे तो जो ब्याज है 25% कम ब्याज दर के |
#7 किसान क्रेडिट कार्ड लोन (KCC Loan)
KCC Loan Scheme : किसान क्रेडिट कार्ड लोन स्कीम का मुख्य उद्देश्य किसानो की लोन के माध्यम से आर्थिक स्थिति मे सुधार कारण है | अगर आप भी एक किसान है और फसल के लिए या पशु पालन के लिए लोन की जरूरत है और आपके पास किसान क्रेडीट कार्ड (KCC Card) है तो इसके माध्यम से आप 3 लाख तक का लोन ले सकते हैं वो भी 7% प्रतिवर्ष ब्याज दर पर | आपका ब्याज दर किस बैंक के किसान क्रेडिट कार्ड से आप लोन ले रहे है उस पर भी निर्भर करता है |
इस बात का ध्यान रखे की अगर आप 1,60,000 से कम लोन लेते है तो आपको कोई भी जमीन इत्यादि गिरवी रखने की जरूरत नहीं लेकिन अगर आप इससे ज्यादा लोन लेते है तो आपको अपना जमीन इत्यादि सिक्युरिटी के तौर पर रखना होगा |
Business Loan Scheme FAQs
सरकार कौन कौन से लोन दे रही है?
बात करे सरकारी लोन की तो कई सारी लोन योजनाएं सरकार की ओर से चलाया गया है 1. मुद्रा लोन योजना – इसमे आपको 10 लाख तक लोन मिल जाता है | 2. KCC लोन स्कीम – अगर आप किसान है तो आप यहाँ से 3 लाख तक लोन ले सकते हैं
मोदी 10 लाख लोन स्कीम क्या है?
मुद्रा लोन योजना जिसे हम मोदी 10 लाख लोन स्कीम भी कहते है यह एक बिजनेस लोन स्कीम है जिसके माध्यम से आप 10 लाख तक का लोन ले सकते हैं
मुद्रा लोन में 50000 का ब्याज कितना है?
मुद्रा लोन ब्याज की बात करे तो ये निर्भर करता है आप किस बैंक से ले रहे है जैसे अगर आप एसबीआई बैंक से मुद्रा लोन लेते हैं तो यहाँ जो interest rate है 8.40% प्रतिवर्ष से सुरू होता है जिसमे आपको 10 लाख तक बिजनेस लोन मिल जाता है |
बिना जमीन के लोन कैसे मिलेगा?
अगर आप भी किसान है और बिना अपने खेत जमीन को गिरवी रखे लोन लेना चाहते है तो KCC Loan आपके लिए एक अच्छा माध्यम हो सकता है यहाँ से आप 3 लाख तक लोन ले सकते हैं वही अगर आप 1,60,000 से नीचे लोन लेते है तो कोई सिक्युरिटी (Collateral Security) देने की जरूरत नहीं होती |
नया बिजनेस शुरू करने के लिए कितना लोन मिल सकता है?
नया बिजनेस सुरू करना है और लोन की जरूरत है तो इसमे आप मुद्रा लोन ले सकते है वही अगर आप महिला है तो महिला लोन और विकलांग है तो दिव्यांगजन स्वावलंबन लोन ले सकते हैं |
1 लाख लोन का ब्याज कितना है?
1 लाख लोन का ब्याज कितना होगा ये निर्भर करता है आप कितने समय के लिए और कितने लाख लोन ले रहे है जैसे अगर आप 1 साल के लिए 1 लाख रुपये 8% ब्याज पर लेते है तो आपका एक साल का सिर्फ ब्याज 8000 रुपए होगा |
10 लाख का लोन कौन दे सकता है?
10 लाख लोन आप सरकार द्वारा चलाई गई कई लोन योजनाओं के माध्यम से ले सकते हैं जैसे मुद्रा लोन (10 लाख तक ), PMEGP लोन ( 50 लाख तक ) इत्यादि
मुद्रा लोन कौन ले सकता है?
कोई भी भारतीय नागरिक जो बिजनेस कर रहा है या बिजनेस सुरू करना चाहता है एओ मुद्रा लोन ले सकते है | वही आपको उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए |
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत कितना लोन दिया जाता है?
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के तहत 10 लाख तक का लोन दिया जाता है | अगर आप बिजनेस करते है या बिजनेस सुरू करना चाहते है तो तो मुद्रा लोन आपके लिए एक अच्छा माध्यम हो सकता है |