Bakri palan loan online apply : क्या आप भी बकरी पालन लोन लेना चाहते है और आप इसके बारे मे पूरी जानकारी जानना चाहते है की आखिर हम इससे लोन कैसे ले सकते है और आपके मन मे बहुत सारे सवाल होंगे जैसे:हम इससे कितना लोन ले सकते, ये कितने प्रकार के लोन ले सकते हैं है, लोन का ब्याज ( interest rate) कितना होता है और लोन लेने के लिए क्या क्या लगता है पूरी जानकारी आज इस पोस्ट मे हम जानेंगे |
इसके साथ ही लोन के लिए eligibility criteria क्या है और बकरी पालन लोन के लिए कैसे apply कर सकते हैं
तो अगर आप भी बकरी पालन के लिए लोन लेना चाहते है तो बिल्कुल आसानी से ले सकते है सभी जानकारी आपको नीचे मिल जाएगी हर एक जानकारी लेने के बाद आप बकरी पालन लोन के लिए अप्लाइ कर सकते हैं |
Bakri Palan Loan | पूरी जानकारी |
---|---|
लोन प्रकार | बिजनस लोन |
ब्याज दर | 7% प्रति वर्ष ( बैंक पर निर्भर करता है ) |
सब्सिडी ( SC/ST) | 33% तक |
सब्सिडी ( OBC/General) | 25% तक |
लोन लेने की उम्र | 21 से 65 वर्ष |
Bakri Palan Loan क्या है ?
बकरी पालन लोन वास्तव मे भारत सरकार द्वारा चलाया गया एक लोन योजना (Scheme) है जिसके अनुसार भारत सरकार उन लोगों को प्रोसाहित कर रही है जो बिजनस करना चाहते है
और business loan लेना चाहते है खास करके बकरी पाल लेकिन पैसों की कमी के कारण नहीं कर पा रहे है, तो इस बकरी पालन लोन scheme के द्वारा सरकार उन लोगों को लोन दे रही है,
ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा व्यवसाय ( बिजनस ) करे और एक प्रकार से आम जनता को अपना कुछ करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है |
bakri palan loan scheme 2024 मे आया तथा इस scheme के तहत आप बैंक से 50 हजार से 10 लाख तक का लोन ले सकते है, जिसका interest rate 7% (प्रति वर्ष) लगता है |
बकरी पालन लोन लेने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए
बकरी पालन लोन लेने के लिए डॉक्यूमेंट चाहिए
पहचान (Identity proof)
- Aadhaar card
- Pan card
- Photo (passport size)
- Bank statemen
- Driving licence
- Caste certificate for (SC/ST, OBC) आदि
पता (Address proof)
- Aadhaar card
- Photo (passport size)
- Bank statemen
- Driving licence
- Caste certificate for (SC/ST, OBC) आदि
बकरी पालन लोन स्कीम कितने प्रकार के लोन देती है
अगर हम बात करे की बकरी पालन लोन स्कीम कितने प्रकार के लोन देता है तो इस scheme के द्वारा हम केवल Business लोन ले सकते है |
क्योंकि इस scheme का मकसद व्यवसाय को बढ़ावा देना है यानि के जो भी व्यक्ति खुद का अपना बकरी पालन का बिजनस करना चाहता वो इस लोन स्कीम का लाभ उठा सकता है |
बकरी पालन लोन से कितना लोन ले सकते है
आप भी बकरी पालन के लिए लोन ले सकते हैं अगर आप 10 बकरी और 1 बकरा के साथ व्यसाय शुरू करते है तो आपको 50 हजार से 1.5 लाख तक का लोन ले सकते है
लेकिन अगर आप बकरी संख्या बढ़ाते है तो आपको बैंक से 50 हजार से 10 लाख तक का लोन ले सकते है
बकरी पालन लोन चुकाने का समय सीमा
अगर आप बकरी पालन लोन लेते है तो उसे जमा करने की समय सीमा 12 महीने से लेकर 60 महीने तक है यानि इस समय के दौरान आपको लोन amountजमा करना है |
बकरी पालन लोन लेने के लिए योग्यता
अगर आपको बकरी पालन बिजनस के लिए लोन लेना है तो कुछ eligibility criteria है जो होनी चाहिए तभी आपको लोन मिलेगा :
- व्यक्ति भारतीय नागरिक होना चाहिए
- व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष से 65 वर्ष होना चाहिए
- आपके पास 0.25 एकड़ जमीन होनी चाहिए चारागाह के लिए
- जिस क्षेत्र मे आप goat farm खोलना चाहते है उस क्षेत्र का प्रमाण पत्र होना चाहिए
- आपको 20 बकरी + 1 बकरा रखना अनिवार्य है
बकरी पालन लोन कैसे ले | Bakri Palan Loan Lene Ka sahi tarika
बकरी पालन लोन ली के लिए आप अपने बैंक मे जाके या पशु चिकित्सक कार्यालय से ले सकते हैं कैसे लेना है नीचे बताया गया है :
- सबसे पहले आप अपने करीब के पशु चिकित्सक कार्यालय जाए
- वाहा से आपको बकरी पालन लोन का फॉर्म मिलेगा
- उसे ध्यान से पढे
- अपनी आवशयक सूचनाए भरे जैसे: नाम,उम्र,पता आदि
- कितना लोन चाहिए वो भरे
- भर हुआ form जमा कर दे
( इसके अलावा आप किसी Bank सर भी बकरी पालन लोन ले सकते है जैसे: SBI bank, IDBI bank , केनरा bank आदि से )
Bakri Palan Loan helpline number
Contact number = 06122230642
निसकर्ष
उमीद करती हु की आपको समझ अ गया होगा की बकरी पालन योजना क्या है और लोन के लिए आवेदन कैसे करे और सरकार कितने % सब्सिडी देती है , क्या डाक्यमेन्ट लगते हैं और ब्याज पर आपको बकरी पालन बिजनस लोन मिलता है और भी कई सारे सवाल है जो पूछे जिसे आप नीचे देख इसके बाद भी अगर कोई सवाल आपका बच जाए या हो तो आप कमेन्ट बॉक्स मे औछ सकते हैं |
सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल
बकरी पालन बिजनस लोन scheme से लोन ले सकते है
जी हाँ, बिल्कुल बकरी पालन लोन से आप लोन ले सकते है
Bakri Palan Loan से कितना लोन मिलता है
बकरी पालने के बिजनस के लिए आप 50 हजार से 10 लाख तक का लोन ले सकते है
बकरी पालन लोन जमा करने की समय सीमा क्या है
लोन चुकाने की समाए सीमा 12 महीने से 60 महीने तक है
bakri palan loan scheme 2023 कितने प्रकार के लोन देता है
इस scheme के द्वारा हम केवल Business लोन ले सकते है
क्या बकरी पालन लोन से लोन लेना safe है
जी हाँ, बकरी पालन लोन बिल्कुल सैफ है क्युकी यह एक government scheme है इसीलिए आप बकरी पालन लोन ले सकते है