Close Menu
    Facebook X (Twitter) Instagram WhatsApp
    • About Us
    • Privacy Policy
    • Contact us
    • Disclaimer
    • Copyright Infringement
    Loan Offer Me
    • लोन ऑफर
    • बैंकिंग
    • पर्सनल लोन
    • लोन ब्याज ( Interest rate)
    • फॉर्म कैसे भरे
    • Loan App 2025
    Loan Offer Me
    Home » ITR filing process in Hindi : देखिए आईटीआर ऑनलाइन कैसे फाइल करें [2025]
    Bank

    ITR filing process in Hindi : देखिए आईटीआर ऑनलाइन कैसे फाइल करें [2025]

    ITR filing process in Hindi, इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कैसे करते हैं, ITR File Process in Hindi, ITR Filing, income tax return file, income tax return file kaise kare,
    Loan offer meBy Loan offer meJuly 10, 2024Updated:January 13, 2025No Comments8 Mins Read
    WhatsApp Facebook Twitter Pinterest Telegram
    ITR File process in hindi
    ITR File process in hindi, income tax return file
    Share
    WhatsApp Facebook Twitter LinkedIn Email

    ITR filing process in Hindi 2024 : क्या आप भी घर बैठे ऑनलाइन Income Tax Return File करना चाहते है और समझ नहीं अ रहा की टैक्स रिटर्न फाइल कैसे करते है और किन की बातों का ध्यान रखना होता है तो पूरी जनकारी आज हम जानेंगे की इनकम टैक्स रिटर्न फाइल क्या है? और यह क्यों जरूरी है इसके क्या लाभ है और इनकम टैक्स slab rate कितना होता हैं ? और Online Income Tax Return File कैसे करते है |


    जैसे की आप सब जानते है की 31th मार्च के बाद नई वित्तीय वर्ष की शुरू हो जाती है पिछले वित्तीय वर्ष यानि की 2023-2024 और अभी जो वित्तीय वर्ष चल रहा हैं 2024-2025 हैं | पिछले वर्ष की रिटर्न की दिनक शुरू हो गई  है अभी जिन लोगों का TDS कटता है वह सभी,अभी ITR फाइल न करे, TDS रिटर्न के बाद हीआप अपनीITR फाइल करे| अधिक जानकारी के लिया अपने CA और अपने निजी अकाउंटेंटसे संपर्क करे।

    Table of Contents

    Toggle
    • ITR क्या होता है?
      • इनकम के 5 मुख्य स्रोत होते हैं
      • ITR फाइल फॉर्म की बात करे तो ये इस प्रकार है
    • ITR File करने के क्या-क्या फायदे
    • ITR Filing मे लगने वाले आवश्यक दस्तावेज
    • आईटीआर ऑनलाइन कैसे फाइल करें 2025 | Online ITR Filing Process in Hindi
    • ITR Filing Process सवाल और जवाब (FAQs)

    ITR क्या होता है?

    ITR का पूरा नाम Income tax return हैं यह एक दस्तावेज होता है जो की हर साल Income tax विभाग को एक रिटर्न फाइल के जरिये दिया जाता हैं जो टैक्स देने वालेहै वह अपनी एक वर्ष मे की जाने वाली सभी इनकम पर Tax Deductions औरliabilities के बारे मे विभाग को अपने रिटर्न (दिया जाने वाला दस्तावेज) के द्वारा सभी जानकारी देते हैं |

    अब बात कर लेते है ITR कितने प्रकार के होते हैं किन-किन लोगों को कौनसा रिटर्न फाइल करना पड़ता हैं

    जैसे की आप जानते है की सभी लोगों का आय का माध्यम अलग-अलग हो सकता है जैसे

    इनकम के 5 मुख्य स्रोत होते हैं

    1. वेतन से आय :- ये उस आय के बारे मे है जो की एक कर्मचारीअपने काम के बादले अपनेEmployer से आय वेतन के रूप मे प्राप्त करता है जिसमे Salary, Bonuses, Commissions, Allowances शामिल होते है
    2. घर की संपत्ति  से आय :- ये उस आय के बारे मे है जो की घर की संपत्ति से प्राप्त किया गया आय शामिल है जैसे की घर को रेंट पर देना ओर उसके बादले मे किराये प्राप्त करना । आय विभाग किराये पर भी TDS की कटौती करते  है जिसे वह ITRफाइल के समये अपने कटौती का दावा कर सकता है
    3. व्यापार या व्यवसाय से आय :- ये उस आय और उन  लोगों के बारे मे हैं जो की खुद का व्यापार से आय उत्पन्नकरते हैं या व्यवसाय से उत्पन्न करते है वह अपनी हानि ओर लाभ का का विवरण करते हैं साथ मे व्यापार मे किया गएExpense को भी शामिल किया जाता हैं
    4. पूंजी लाभ से आय :- इस भाग मे पूंजी संपत्ति जैसे की Stock,शेयर,Bonds रियल ए-स्टेट आदि इन सब को खरीद ओर बेच करके की गई लाभ ओर हानी की जानकारी किया जाता है Short-term पूंजी और long-term पूंजी पर किया गया लाभ भी शामिल है
    5. अन्य स्त्रोतों से आय :- या वह भाग से आय को आर्जित करने का स्त्रोतों हैं जो की ऊपर दिए चार भाग से आर्जित आय को छोड़ कर और काही से भी आर्जित आय शामिल हैं जैसे की Interest पर  income Dividend Income Lottery Winnings Gifts और अन्य प्रकार आय भी शामिल है

    ITR फाइल फॉर्म की बात करे तो ये इस प्रकार है

    ITR फाइल के 7 फॉर्म होते हैं कुछ इस प्रकार हैं ITR-1, ITR-2, ITR-3, ITR-4, ITR-5, ITR-6, ITR-7 इनमे से आपको अपने इंकम इत्यादि के अनुसार फॉर्म चुनके भरना पड़ता है |

    इसे भी पढे >> देखिए ऑनलाइन GST रेजिस्ट्रैशन कैसे करे ?

    ITR File करने के क्या-क्या फायदे

    बात करे ITR File करने के फायदे की तो इसके कई सारे फायदे है जो इस प्रकार है :

    1. अपना आयकर रेटर्न जमा करना आपके देश के कानून का पालन को दर्शता है और यह भी दर्शता हा की हम अपने देश के जिम्मेदार नागरिक और अपने कर्तव्यय निभाते है
    2. रिफन्ड का दावा करना :- कर मे आय से आतरिक्त  कटौती पर हम सरकार से रिफन्ड का दावा कर सकते हैं जैसे की आय पर TDSकी कटौती पर हम दावा कर सकते हैं
    3. जुर्माना से बचना :- अगर आप सही समय पर इनकम टैक्स रेटर्न फाइल करते हैं और अगर से देर फाइल पर लगने वाले जुर्माने से और ब्याज शुल्क से बचने मे मदद मिलता हैं
    4. लोन :- जब आप एक जिम्मेदार नागरिक की तरह और ITR फाइल करते हैं और उसके दस्तावेज की मदद से आपको loan  आसानी से मिल जाता हैं और काम ब्याज पर लोन मिल जाता हैं
    5. सरकारी योजना का लाभ :- सभी सरकारी योजनों का ओर सरकारी सब्सिडी आयकर से जोड़ी सभी योजनों का लाभ मिलता हैं
    6. पासपोर्ट आवेदन :- जब भी आप किसी बाहर किसी अन्य देश मे जाने के लिए पासपोर्ट की जरुरत पड़ती हैं जो की ITR फाइल के दस्तावेज को दिखने से वह बन जाता हैं
    7. और कई सारे फायदे हैं

    ITR Filing मे लगने वाले आवश्यक दस्तावेज

    अगर आप भी ITR File यानि income tax Return file कर रहे है तो आपके पास कुछ डॉक्यूमेंट है जो होने चाहिए तभी आप कर पाएंगे जो इस प्रकार है :

    दस्तावेज़ का नामजानकारी
    PAN CardITR Filing मे आपके पैन नंबर की आवश्यकता होती है
    Aadhar Cardआधार कार्ड की जानकारी आपके पहचान और पते के प्रमाण के रूप में आवश्यक है।
    बैंक स्टेटमेंटबैंक स्टेटमेंट आपकी आय और खर्चों की जानकारी के लिए आवश्यक है।
    Form 16 (यदि आप सैलरीड एम्प्लॉई हैं)Form 16 आपकी सैलरी और टीडीएस (TDS) की जानकारी देता है।
    Investment Proofs (जैसे LIC, PPF, NSC, आदि)इनवेस्टमेंट प्रूफ्स आपके द्वारा किए गए निवेश और टैक्स सेविंग्स की जानकारी देता हैं।
    Interest Certificates (Fixed Deposits, Savings Accounts आदि)ये सर्टिफिकेट्स आपके FD और सेविंग्स अकाउंट्स पर मिलने वाले ब्याज की जानकारी देता हैं।
    Other Income Proofs (जैसे Rental Income, Capital Gains आदि)अन्य आय स्रोतों की जानकारी के लिए प्रमाण।

    आईटीआर ऑनलाइन कैसे फाइल करें 2025 | Online ITR Filing Process in Hindi

    जैसे की आप जानते हैं की income टैक्स क्या होता और उसके क्या फायदे हैं | अब हम जनएगे की Online income tax return कैसे फाइल करे और उसके कुछ सरल प्रक्रिया के द्वारा Online income tax return फिलिंग करते हैं :

    1. सबसे पहले आवश्यक दस्तावेज़ तैयार रखे (PAN, Aadhar, बैंक स्टेटमेंट, Form 16, आदि)।
    2. अब Incometax की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ – Income Tax e-Filing Portal।
    3. इसके बाद “Register Yourself” विकल्प पर क्लिक करके रजिस्टर करें (यदि आप पहली बार ITR Filing कर रहे है यानि नए यूजर हैं)।
      • अपने PAN, नाम, जन्म तिथि, और अन्य आवश्यक पूछी गई जनकारी भरे
      • और अपना पासवर्ड सेट करें और ओटीपी वेरिफिकेशन पूरा करें
    4. अब आपको लॉगिन करना है – User ID (PAN) और पासवर्ड डालकर।
    5. इसके बाद आपको ITR फॉर्म सेलेक्ट करना है |
      • इसके लिए e-File” टैब पर जाएँ
      • Assessment Year और ITR Form Number सेलेक्ट करें (जैसे ITR-1, ITR-2, आदि)
      • Filing Type को “Original/Revised Return” चुनना है और “Submission Mode” को “Prepare and Submit Online” चुनना है |
    6. इसके बाद ITR फॉर्म भरें – Personal Information, Income Details, Deduction, और Tax Paid जानकारी भरें।
    7. इसके बाद “Tax Payable” सेक्शन में चेक करें और टैक्स बकाया बकाया है तो चुकाएं और चालान की डिटेल्स भरें।
    8. अब “Preview and Submit” पर क्लिक करके फॉर्म सबमिट करें और ITR-V जेनरेट करें।
    9. अब ई-वेरीफाई (आधार OTP, Net Banking, या EVC द्वारा) करें या ITR-V को प्रिंट करके साइन करें और पोस्ट करें।
    10. इसके बाद जब आपका ITR-V वेरिफाई हो जाता है तो आपको ईमेल या SMS द्वारा पता चल जाता है |

    ITR Filing Process सवाल और जवाब (FAQs)

    आईटीआर कैसे रजिस्टर करें?

    1. इसके लिए Income Tax e-Filing Portal पर जाना है।
    2. “Register Yourself” विकल्प पर क्लिक करना है।
    3. अपने PAN, नाम, जन्म तिथि, और अन्य आवश्यक जानकारी भरना है।
    4. अपना पासवर्ड सेट करके और OTP वेरिफिकेशन पूरा करना है ।

    ITR File करने के लिए Income tax की वेबसाईट पर Login कैसे करे ?

    1. सबसे पहले Income Tax e-Filing Portal पर जाना है ।
    2. इसके बाद “Login Here” पर क्लिक करना है।
    3. इसके बाद अपना User ID ( यानि PAN कार्ड नंबर ) और पासवर्ड डालना है।
    4. और CAPTCHA कोड डालकर लॉगिन कर लेना है।

    ITR फॉर्म सेलेक्ट कैसे करें ?

    1. सबसे पहले Income Tax e-Filing Portal पर जाना है ।
    2. इसके बाद “Login Here” पर क्लिक करके लॉगिन कर लेना है
    3. लॉगिन करने के बाद, “e-File” टैब पर जाना है।
    4. और “Income Tax Return” विकल्प पर क्लिक करना है।
    5. अब Assessment Year और ITR Form (जैसे ITR-1, ITR-2, आदि, जो आपके इंकम इत्यादि पर निर्भर करता है) चुन लेना है।
    6. Filing Type मे “Original/Revised Return” चुनके और “Submission Mode” को “Prepare and Submit Online” पर क्लिक करना है।

    ITR Form कैसे भरे ?

    1. ITR फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले अपने Personal Information और Contact Details की पुष्टि करना है
    2. और Income Details सेक्शन में अपने सभी आय के स्रोत (जैसे सैलरी, हाउस प्रॉपर्टी, कैपिटल गेंस आदि) को सही-सही भरना है।
    3. Deduction सेक्शन में 80C, 80D, आदि के तहत अपने इनवेस्टमेंट और खर्चों को डालना है।
    4. और Tax Paid and Verification सेक्शन में पहले से भुगतान किए गए टैक्स की जानकारी भरना है।

    इनकम टैक्स रिटर्न कब फाइल करें?

    इनकम टैक्स रिटर्न की आखिरी तारीख 31 जुलाई है | यानि आपको 31 जुलाई से पहले ही इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर लेना है |

    31 जुलाई से पहले आईटीआर फाइल नहीं करने पर क्या होता है?

    31 जुलाई से पहले आईटीआर फाइल नहीं करने पर आपको जुर्माना लग सकता है |

    आईटीआर ई वेरिफिकेशन कैसे करें?

    ITR ई-वेरिफिकेशन करना बहुत ही आसान है इसे कई तरीकों से किया जा सकता है जैसे आधार OTP के माध्यम से, नेट बैंकिंग के माध्यम से, ई-वेरिफिकेशन कोड (EVC) के माध्यम से और आप डाक पोस्ट के माध्यम से भी ITR -V भेज सकते है |

    income tax e filing kaise kare income tax return file income tax return filing income tax return kaise bhare itr file kaise kare itr filing itr filing last date itr filing process ITR filing process in Hindi इनकम टैक्स ई फाइलिंग कैसे करें इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कैसे करते हैं
    Share. WhatsApp Facebook Twitter Pinterest LinkedIn
    Previous ArticleTRFR Full Form In Banking : बैंक में trfr क्या होता है?
    Next Article Nach full Form In Hindi : देखिए बैंकिंग में NACH क्या होता है?
    Loan offer me
    • Website

    Related Posts

    HSBC Bank Personal Loan – Online Apply, Documents, Interest & Approval Time

    July 30, 2025

    All Bank New FD Interest Rates 2025: सभी बैंको का नए एफडी ब्याज 2025

    May 8, 2025

    [दिल्ली] महिला समृद्धि ₹2500 योजना फॉर्म ✅Mahila Samridhi Yojana Online Apply Delhi

    February 21, 2025

    खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन PDF | Bank Account Close Application in Hindi

    January 16, 2025

    AePS Service SBI : क्या आपको भी बैंक से Disable AePS का मैसेज आया है?

    December 16, 2024

    PNB Digi Gold Loan Apply 2025 : घर बैठे पाएं सोने पर किफायती लोन!

    December 14, 2024
    Leave A Reply

    You must be logged in to post a comment.

    • About Us
    • Privacy Policy
    • Contact us
    • Disclaimer
    • Copyright Infringement
    © 2025 LoanOfferMe.com

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.