PMEGP Loan Apply Online in hindi 2024 : क्या आपको भी सरकारी लोन की जरूरत है और कही से भी लोन नहीं मिल प रहा और मिल भी रहा है तो जादा इन्टरेस्ट रेट पर ऐसे मे PMEGP लोन आपके लिए एक अच्छा माध्यम हो सकता है | PMEGP एक सरकारी लोन योजना स्कीम है जो आपको कम ब्याज पर 35% ब्याज पर सब्सिडी यानि छूट के साथ मिलता है | PMEGP लोन क्या है ? कितना लोन मिलता है कितने ब्याज पर और किसे ये लोन मिलता है और किसे नहीं आज हम पूरी जानकारी जानेंगे |
जब बात लोन की हो तो इस बात का ध्यान रखना पड़ता है की जिससे भी आप लोन ले रहे है वो भरोसेमंद है के नहीं और RBI NBFC अप्रूव्ड है के नहीं ये सब जानकारी के बाद ही आपको लोन लेना चाहिए |
वही PMEGP लोन की बात करे तो ये सरकार द्वारा सुरू किया गया लोन योजना है यानि के इस पर आप भरोसा कर सकते है साथ मे आपको सब्सिडी भी मिल जाता है तो अगर आपको लोन की जरूरत है तो PMEGP आपके लिए सबसे अच्छा और शूरक्षित माध्यम हो सकता है |
PMEGP Loan क्या है ?
PMEGP का फूल फॉर्म Prime Minister Employment Generation Programme है जिसे प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यकर्म के नाम से भी हम जानते है यह 2 योजनाओं को मिलाके बनाया गया है Prime Minister’s Rojgar Yojana (PMRY) और Rural Employment Generation Programme (REGP) |
यह सरकार के द्वारा शुरू किया गया ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों मे रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए एक सरकारी लोन योजना है जिसके माध्यम से आप 50 लाख रुपए तक लोन ले सकते है व्यवसाय सुरू करने के लिए वो भी कम ब्याज पर | आपको कितना लोन मिलेगा ये इस पर निर्भर करता है की आप किस चीज का बिजनस के लिए लोन ले रहे है इत्यादि |
PMEGP Loan Details In Hindi
लोन ( Loan Amount ) | 50 लाख रुपए तक |
लोन ब्याज दर ( Interest Rate) | 11% से 12% |
लोन चुकाने का समय ( Loan Tenure) | 3 से 7 वर्ष |
लोन आवेदक की उम्र ( age) | 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए |
लोन ब्याज पर सब्सिडी | 15% से 35% तक |
PMEGP Loan Interest Rate क्या है 2024
PMEGP लोन इन्टरेस्ट रेट की बात करे तो 11% से 12% प्रतिवर्ष होता है | आपको 11% पर मिलेगा या 12% पर ये कई सारे कारकों पर निर्भर करता है | उसके बात ही तय होता है की आपको कितना लोन और कितने ब्याज पर लोन मिलेगा | साथ ही मे आपको लोन ब्याज पर 15% से 35% तक की सब्सिडी यानि छूट मिल जाती है |
पीएमईजीपी लोन के लिए कौन पात्र है | PMEGP Loan Eligibility Criteria
अगर आप नया बिजनेस सुरू करना चाहते है और उसके लिए PMEGP लोन लेना चाहते है तो कुछ पात्रता है जो होनी चाहिए तभी आपको ये लोन मिलेगा जो इस प्रकार है :
- 18 साल से अधिक का कोई भी व्यक्ति पीएमईजीपी योजना के तहत नया बिजनेस शुरू कर सकता है।
- सरकार द्वारा कोई भी आय सीमा को निर्धारित नहीं किया गया है |
- इस योजना के तहत, सरकार आपको आपके बिजनेस के लिए लोन और सब्सिडी देगी।
- आवेदक के पास आधार कार्ड होना चाहिए
- 10 लाख से अधिक निवेश करने वाले विनिर्माण क्षेत्र और 5 लाख तक का निवेश करने वाले सर्विस/बिजनस इस लोन के लिए पात्र है
- वही अगर सर्विस/बिजनस सेक्टर के लिए 5 लाख तक का निवेश करने वाले है यानि लागत या रही है और PMEGP लोन लेना चाहते है तो कम से कम आपके पास 8वी पास मार्क शीट यानि प्रमाण पत्र होना चाहिए |
- पहले से ही सरकारी योजना सब्सिडी का लाभ ले चुके बिजनस पात्र नहीं है |
जैसे : मान लीजिए आपकी उम्र 25 साल है और आप एक ढाबा खोना चाहते है और 5 लाख रुपए निवेश करने वाले है तो आप कम से कम 8वी पास होने चाहिए तब आप पीएमईजीपी लोन के लिए आवेदन कर सकते है और सब्सिडी का भी लाभ ले सकते हैं |
PMEGP लोन लेने पर कितना सब्सिडी मिलता है
सब्सिडी की बात करे तो मेनूफेकचर सेक्टर मे 10 लाख रुपए से अधिक और सर्विस/बिजनस सेक्टर के लिए 5 लाख तक इनवेस्टमेंट वाली प्रोजेक्ट ( परियोजनाओं ) को सरकार 15% से 35% तक का सब्सिडी देती है | वही pmegp लोन राशि प्रोजेक्ट का 80% रुपए हो सकता है चलिए इसे एक उदाहरण से समझते है
जैसे : मान लीजिए आपकी उम्र 24 साल है और आप एक ढाबा खोलना चाहते है जिसमे 10 लाख रुपए की लागत लगने वाला है यानि मशीन, समान, निर्माण, जगह इत्यादि करके 10 लाख रुपए लगने का अनुमान है तो ऐसे मे सरकार आपके प्रोजेक्ट का यानि जितना पैसा लगने वाला है उसका 80% यानि 8 लाख रुपए का लोन देगी |
वही 8 लाख लोन पर 35% सब्सिडी अगर देती है तो 2.8 लाख ( 2 लाख 80 हजार ) रुपए सब्सिडी के तौर पर आपको देगी | यानि के कुल मिलकार 8 लाख रुपए लोन + 2.8 लाख रुपए सब्सिडी = 10.8 लाख रुपए आपको मिलेगा |
ऊपर हमने एक उदाहरण के माध्यम से समझ की सरकार आपको कितना सब्सिडी देती है ध्यान रखे ये एक उदाहरण है आपको कितना सब्सिडी मिलेगा और कितना लोन मिलेगा ये आपके बिजनेस और उसकी लागत पर निर्भर करता है जैसे हमने अभी ऊपर जाना |
पीएमईजीपी लोन ऑनलाइन आवेदन कैसे करें | PMEGP Loan Apply Online 2024
1. सबसे पहले आपको kviconline.gov.in ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना है
2. अब आपके सामने PMEGP ( Prime Minister Employment Generation Programme ) लिखा देशबोर्ड आएगा
3. अब थोड़ा नीचे आना है और Apply के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
4. अब आपको आवेदन फॉर्म को भरना है |
5. अब Save data के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
6. इसके बाद आपको आवश्यक दस्तावेज अपलोड करना है |
7. और Final Submission पर क्लिक करना है
8. अब आप Click here to print your application in pdf पर क्लिक करके ऐप्लकैशन को पीडीएफ़ मे डाउनलोड कर सकते है | साथ मे आधार कार्ड नंबर, मोबाईल नंबर, ईमेल आइडी इत्यादि को देख ले सब सही होना चाहिए
9. इसके बाद FINAL SUBMISSION OF APPLICATION TO SPONSORING AGENCY पर क्लिक करके application को जमा कर देना है |
Note : इस बात का ध्यान रखे की Login करने के लिए आपको Username और password डालना होगा जो आपके मोबाईल नंबर पर भेजा जाता है ऐप्लकैशन फॉर्म सबमिट करते समय और UserId आपके Gmail मे मे मिल जायगा | बाकी पूरी जानकारी आप जो pdf प्रिन्ट/डाउनलोड करेंगे उसमे होता है |
FAQs : PMEGP लोन सवाल पुर जवाब
megp लोन मिलने में 10 लाख से ऊपर लागत वाले बिजनेस को लगभग 10 कार्य दिन और 10 लाख तक के लागत वाले बिजनेस को लोन मिलने मे लगभग 6 कार्य दिन लग सकता है | साथ ही मे ये आपके बैंक पर भी निर्भर करता है वो कितना जल्दी प्रोसेस करते है |
पीएमईजीपी लोन की ब्याज दर 11% से 12% प्रतिवर्ष हो सकता है साथ ही मे आपको 15% से 35% तक की सब्सिडी यानि छूट मिल सकता है |
पीएमईजीपी लोन से लोन लेने पर आपको कम ब्याज और 35% तक छूट पर लोन मिल जाता है | अगर वही आप किसी दूसरे से कर्ज लेते है तो आपको जादा ब्याज देना पड़ता है | pmegp लोन सरकारी लोन योजना है यानि ये शूरक्षित है |
Pmegp लोन आवेदन फॉर्म आप pmegp की ऑफिसियल वेबसाईट kviconline.gov.in पर जाके भर सकते हैं |