is money view safe or not : क्या आप भी money View से लोन लेने की सोच रहे है लेकिन समझ नहीं अ रहा की इससे लोन ले या नहीं ? तो आज हम इसी के बारे मे जानेंगे की money view loan app से लोन लेने के फायदे और नुकसान साथ मे ये किटन Interest Rate पर लोन देता है और कितने लाख |
जब लोन लेने की जरूरत पड़ती है तो सबसे जो पहला सवाल दिमाग मे यही आता की जो लोन एप है वो trusted है या नहीं , safe है या नहीं और RBI Approved / Registered है या नहीं और कही जड़ ब्याज तो चार्ज नहीं करता, कही hidden fee तो नहीं चार्ज करता और ये सब ठीक है तो आप उससे लोन ले सकते हैं और यानि के अगर Money View लोन App मे ये सब ठीक है तो आप इससे लोन ले सकते हैं तो ले चाहिए या नहीं और पूरी जानकारी नीचे जानेंगे |
Money view App क्या है?
यह एक लोन देने वाला एप है जिसके माध्यम से आप 5लाख तक घर बैठे अपने मोबाईल फोन से Instant Personal Loan ले सकते हैं न आपको बैंक का चक्कर काटना है और न ही जड़ समय लगता है और अपने हिसाब से EMI चुकाने का समय चुन सकते हैं जिसमे आपको 3 महीने से 5 साल का समय मिलता है |
Money View App Details in hindi
लोन प्रकार | पर्सनल लॉन |
लोन अमाउन्ट | 10 हजार से 5 लाख तक |
लोन चुकाने का समय | 3महीने से 5 साल |
लोन ब्याज दर | 16% से 39% प्रति वर्ष |
डाउनलोड ( Playstore) | 1 करोड़ से भी ज्यादा ( 1M+) |
प्रोसेसिंग फी | 2%-8% |
क्या मनी व्यू से लोन लेना चाहिए ( Is Money View app Safe )
हाँ, यह Safe और एक Trusted App है, कोई loan App सही है के नहीं, real है के नहीं ये जानने के लिए कुछ चीजों का ध्यान रखना पड़ता है जैसे :
- वो लोन एप कही playstore मे बैन तो नहीं और Available है या नहीं : वही बात करे तो money View loan App को आप playstore से भी डोनलाओड़ कर सकते हैं जिसे 1 करोड़ ( 10M+) से भी ज्यादा लोगों ने इसे डाउनलोड किया है |
- RBI Approved/ Registered है या नहीं : यह RBI approved है यानि के जो Reserve Bank of India है उसके नियमों के हियासब से काम करती है तो आप इस एप पर भरोसा कर सकते हैं |
- Loan App को मार्केट मे आया कितना समय हो गया है : बात करे money view app की तो यह 2017 मे आया था यानि के धीरे धीरे करके इसने मार्केट मे अपनी जगह बनाई और साथ मे आपको इसका Official वेबसाईट और कस्टमर सपोर्ट भी देखने को मिल जाएगा और पिछले 5 सालों मे देखा जाए तो इसका जो रिकार्ड है मार्केट मे अच्छा ही है यानि के आप इससे लोन ले सकते हैं |
- Money View इस बात की गारंटी देता है की आपका डाटा secure है यह 156bit डट एन्क्रिप्शन का इस्तेमाल किया जाता है ताकि आपका डट safe और secure रहे |
सभी आकड़ों को देखा जाए तो यही निसकर्ष निकलता है की Money View safe और trusted app है जिसके माध्यम से आप लोन ले सकते हैं |
तो आपने जान लिया के मनी व्यू से लोन लेना चाहिए या नहीं ( is money view safe) कोई सवाल हो या कुछ पूछना हो आप नीचे कमेन्ट मे पूछ सकते हैं |