
SBI statement pdf download on mobile | स्टेट बैंक का mini statement कैसे निकाले ?
sbi statement pdf download : क्या आप भी SBI Bank mini Statement या passbook की transaction हिस्ट्री देखना चाहते है या कही आपको उसकी फोटोकापी या pdf देने की जरूरत पड़ रही है ? लेकिन किसी कारण से आप बैंक जाने मे असमर्थ है कारण कुछ भी हो सकता है क्या पता उस दिन रविवार हो या त्योहार हो ओर बैंक बंद हो और जिस कारण से आप अपना sbi statement pdf अपने फोन मे निकालना चाहते है बिना बैंक जाए तो ऐसे मे आप क्या करेंगे ?
कभी कभी हम अपने शहर से दूर होते हैं ओर कई सारे ऐसे सिचूऐशन अ जाते है कई बार जब हमे अपने बैंक अकाउंट का 3 महीने या 6 महीने का statement की जरूरत पड़ जाती है तब उस समय आप क्या करेंगे ?? क्युकी अगर आपके पास passbook भी हो तो भी आपके बैंक मे आपको जाना पड़ेगा |
लेकिन आज हम जो तरीका आपको बताने वाले है उसके जरिए आप अपने sbi bank का statement निकाल पाओगे | न आपको बैंक जाने की जरूरत है ओर न ही आपको passbook मे एंट्री कराने की, घर बैठे आप अपना sbi बैंक statement निकाल पाओगे अपने मोबाईल से |
SBI Bank Mini Statement क्या है ?
ये हमारे पिछले transaction की history होती है जो भी हम लेन – देन करते है जैसे कितना पैसा credit हुआ है और कितना पैसा debit हुआ है किस तारीख को ओर किस समय, आसान भाषा मे कहे तो passbook मे जो entry आप बैंक मे जाके करते है उसी तरीके से आप pdf के माध्यम से अपना transaction history अनलाइन निकाल ओर देख सकते है जिसे हम mini statement कहते है |
हम कभी भी और कही भी अपने पासबुक का सारा लेन-देन की सारी जानकारी मोबाइल फोन से पता कर सकतें हैं statement की माध्यम से या घर बैठे- बैठे बैंक गये बिना अपनी पासबुक की एंट्री देख सकते हैं |
SBI statement मोबाईल मे कैसे निकाले ?
जिस प्रकार हम अपने फोन में सिम से सम्बन्धित कोई भी सुचना के लिए या कुछ जानकारी के लिए कस्टोमर केयर से बात करते है उसी प्रकार आप नीचे दिए गए एसबीआई बैंक toll-free नंबर पर कॉल करके आप आसानी से अपने बैंक का statement निकाल सकते है वो भी pdf फॉर्मैट मे |
सबसे पहले आपको इस नम्बर में कॉल करना है : 18001234
यह एक toll-free number है जिस पर कॉल करके आप कई सारे सुविधा का लाभ उठा सकते है जैसे :
- आप अपने खाते में मौजूद पैसे जान सकते हैं
- अपना ATM कार्ड ब्लोक कर सकते हैं
- इस कॉल की मदद से आप अपना खाते का मिनी स्टेटमेंट यानिकी PDF फॉर्म में भी अपने खाते की सारी लेन –देन की सूची अपने फोन में ही download कर सकते हैं |
- जब आप ऊपर दिए गए नंबर पर कॉल करेंगे तब कॉल करने पर आपसे बहुत सारे विकल्प पूछे जाएंगे | आपको जो भी करना है जैसे आपको अपने खाते का एंट्री सूची की जानकारी चाहिए तो जब मिनी-स्टेटमेंट का विकल्प आयेगा तब आपको वो बटन दबाना है जो बोला गया होगा |
- और इसी प्रकार यदि आपक अपना ATM कार्ड किसी भी कारण खो जाए या ATM कार्ड खराब होने के कारण यदि एटीएम को ब्लोक करना चाहते हो तो यह विकल्प भी आपको इसी नम्बर से पता चलेगा |
जिससे आपको बैंक जाने की जरूरत नही पड़ेगी आप घर बैठे ही अपने atm कार्ड को ब्लॉक कर सकते है |
SBI Statement pdf download करने की जरूरत कब पड़ती है ?
कई बार ऐसा भी परिस्थिति होती है जब हमे SBI Statement की जरूरत पड़ती जैसे
- जब हमे लोन चाहिए होता है ओर आपको लोन लेना होता है उस व्यक्त आपको सैलरी स्लिप या बैंक की statement की जरूरत पड़ती है |
- कई बार ऐसा भी परिस्थिति आती है जब account से किसी service चार्ज के वजह से पैसे कट जाते है जैसे TRF Charge और बाद मे पता चलता है की वो तो कोई बैंक सर्विस चार्ज था , sbi bank statement से आप पता कर सकते है की बैंक ने पिछलों बीते समय मे किस चीज का और कब चार्ज काटा है |
- Sbi mini statement से आप ये भी पता कर सकते है की कौन कौन से atm से आपने कब और कितना पैसा निकाला है ये आपके तब सबसे जादा काम आता है जब किसी कारण से आपके अकाउंट से पैसे निकल जाए ओर आपको पता करना हो की कौनसे atm से निकला है |
जो भी मैंने आपको कारण बताए है इन सब परीथितियों मे आपको बैंक के चक्कर काटने की यानि जाने की जरूरत नहीं है आप आसानी से अपने मोबाईल मे घर बैठे अपने SBI Bank Statement निकाल सकते है ओर भी मिनटों मे |